Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Prelims 2020 Reasoning Mini...

IBPS Clerk Prelims 2020 Reasoning Mini Mock- रीजनिंग क्विज़ IBPS क्लर्क प्रीलिम्स : 11 अक्टूबर 2020

IBPS Clerk Prelims 2020 Reasoning Mini Mock- रीजनिंग क्विज़ IBPS क्लर्क प्रीलिम्स : 11 अक्टूबर 2020 | Latest Hindi Banking jobs_2.1


आप सभी जानते हैं कि दिसम्बर में IBPS CLERK 2020 PRELIMS परीक्षा  का  आयोजन होने वाला है. बैंकिंग परीक्षाओं में रीज़निंग सबसे महत्वपूर्ण विषय में से एक है. जिसमें कुछ ऐसे टॉपिक्स हैं जो दूसरों की तुलना में अधिक पूछे जाते हैं और इसलिए परीक्षा के दृष्टिकोण से Important topics हैं. इसके अंतर्गत कुल 35 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो कुल 35 अंकों के होते है. हम यहां आपको आपकी तैयारी के लिए IBPS क्लर्क प्रीलिम्स की 11 अक्टूबर 2020 की रीज़निंग क्विज़ दे रहे हैं.  आज के टॉपिक्स हैं –  Puzzle,
Number Series and Miscellaneous questions in Hindi.

 

 Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से कुछ अंदर की ओर तथा उनमें से कुछ बाहर की ओर उन्मुख हैं। आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों।

B, F की ओर उन्मुख है। E, A के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है। B और H के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। C, H के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है। G, D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। D, C के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। G उस व्यक्ति के विपरीत नहीं बैठा है जो B के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है। A, E और G की समान दिशा की ओर उन्मुख है। F, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। A का निकटतम पड़ोसी एक दूसरे की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं।

Q1.  निम्नलिखित में से E के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

(a) D के ठीक बाएं स्थान पर बैठा व्यक्ति 

(b) C

(c) H

(d) C के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. A के बाईं ओर से गिने जाने पर C और A के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 

(a) चार 

(b) दो 

(c) चार से अधिक 

(d) तीन 

(e) कोई नहीं 

Q3. निम्नलिखित में से B के दाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है? 

(a) G

(b) E

(c) H

(d) C

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. निम्नलिखित में से कौन G के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?

(a) F

(b) A

(c) E

(d) D 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q5. निम्नलिखित पाँच में से चार निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?  

(a) H

(b) F

(c) B

(d) E

(e) C

Directions (6-10): दिए गये प्रश्न निम्न छह संख्याओं पर आधारित हैं :  

827 389 485 654 578 217


Q6. यदि इन संख्याओं में से प्रत्येक के क्रमशः दूसरे और तीसरे अंक को लेकर दो अंकों की संख्या बनाई जाए और फिर इन दो अंकों की संख्याओं में से प्रत्येक के दोनों अंकों को आपस में बदल दिया जाए, तो दी गयी संख्याओं में से कौन सी संख्या, पुनर्निर्मित रूप में दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी? 

(a) 389

(b) 485

(c) 578

(d) 827

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. यदि इन संख्याओं को उनके अंकों के साथ उल्टे क्रम में लिखा जाता है, तो उनमें से कौन सी संख्या तीसरी सबसे बड़ी होगी?

(a) 485

(b) 578

(c) 217

(d) 389

(e) 827

Q8. यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंक आपस में बदल दिए जाएँ, तो इन संख्याओं में से कौन सी दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी? 

(a) 485

(b) 645

(c) 217

(d) 827

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. यदि दी गई संख्याओं में से प्रत्येक में एक जोड़ा जाता है और फिर प्रत्येक संख्या के भीतर, प्रत्येक अंक को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी है? 

(a) 485

(b) 654

(c) 578

(d) 217

(e) 827


Q10. यदि दी गयी संख्याओं के मध्य अंक में से एक घटाया जाता है और फिर प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी है?

(a) 485    

(b) 654

(c) 578

(d) 217

(e) 827


Directions (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

आठ व्यक्ति अर्थात् P, Q, R, S, T, U, V और W एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठें हैं कि चार व्यक्ति, चार कोनों पर बाहर की ओर उन्मुख होकर बैठें हैं और चार व्यक्ति जो वर्गाकार मेज के भुजा के मध्य में अंदर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। 

S, P के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। T, S के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, R के बाएं से दूसरे स्थान पर है। Q और V के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। W बाहर की ओर उन्मुख है। Q की ओर उन्मुख व्यक्ति U के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन U के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है? 

(a) Q

(b) S

(c) T

(d) V

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12.  Q के दाईं ओर से गिने जाने पर, W और Q के मध्य कितने व्यक्ति बैठें हैं? 

(a) दो

(b) तीन 

(c) तीन से अधिक 

(d) एक 

(e) कोई नहीं 

Q13. निम्नलिखित में से कौन R के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?

(a) Q

(b) T

(c) W

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. एक निश्चित कूटभाषा में, FINANCIAL को ZMRUMOZRX लिखा जाता हैं. कूटभाषा में INTERVIEW को किस प्रकार लिखा जाता है?  

(a) VGMRGDVRE

(b) RIVGMDVRE

(c) VGIDVREMR

(d) VGMRIDVRE

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q15. राहुल की रैंक शीर्ष से 25वें स्थान पर है, और नीचे से 19वें स्थान पर है. क्लास में कितने स्टूडेंट्स हैं? 

(a) 44

(b) 40

(c) 33

(d) 35

(e) इनमें से कोई नहीं 

IBPS Clerk Prelims 2020 Reasoning Mini Mock- रीजनिंग क्विज़ IBPS क्लर्क प्रीलिम्स : 11 अक्टूबर 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1