प्रिय पाठकों,
अब IBPS Clerk Prelims (3rd दिसम्बर)स्लॉट 1 परीक्षा के विश्लेषण का समय है. बहुत से छात्र आज(27 नवंबर, 2016) को अपनी प्रारंभिक परीक्षा में सम्मलित होंगे.तो बिना समय नष्ट किये, आइये इस परीक्षा का विश्लेषण करते हैं. जिसमें आप सभी रुचि रखते हैं.
IBPS Clerk Pre की परीक्षा में तीन भाग है, अंग्रेजी, तर्कशक्ति और संख्यात्मक अभियोग्यता. इस वर्ष की परीक्षा का स्तर आसान था. तर्कशक्ति में 1 बैठने की व्यवस्था और 2 पजल के प्रश्न थे.अंग्रेजी भाषा में कोई फिलर्स नहीं थे और संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर आसान-मध्यम स्तर था
पूर्ण विश्लेषण:
Subject
|
Good Attempt
|
Time
|
English Language
|
16-20
|
15 min.
|
Reasoning Ability
|
18-24
|
20 min.
|
Quantitative Aptitude
|
16-21
|
25 min.
|
60-66
|
60 Minutes
|
आईये परीक्षा के वर्गों पर चर्चा करें ?
अंग्रेजी भाषा(आसान-मध्यम)
प्रश्न थे:
The level of English was easy to moderate. There were no Fill in the blanks in this section.
RC Topic- Story Based.अंग्रेजी भाषा का स्तर आसन-मध्यम था.इस वर्ग में रिक्त स्थान पर आधारित प्रश्न नही थे.
RC Topic- Story Based.अंग्रेजी भाषा का स्तर आसन-मध्यम था.इस वर्ग में रिक्त स्थान पर आधारित प्रश्न नही थे.
आर सी विषय- कहानी पर आधारित
प्रश्न थे:
तर्कशक्ति योग्यता(आसान-मध्यम)
तर्कशक्ति योग्यता का स्तर आसन-मध्यम था. कोडिंग डिकोडिंग से कोई प्रश्न नहीं पूछा गया था तथा सिलोगिसम से भी कोई प्रश्न नहीं पूछा गया था. इसमें एक प्रश्न वृतीय बैठने की व्यवस्था(8 लोग) और एक अन्य प्रश्न रेखीय बैठने की व्यवस्था(8 दोस्त एक रेखा में उत्तर की ओर मुह किये हुए) से था. और एक समांतर बैठने की व्यवस्था जिसमे 4 व्यक्ति उत्तर की ओर मुह किये हुए और 4 व्यक्ति दक्षिण की ओर मुह किये हुए.
प्रश्न थे: