Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स...

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 29th August – Revision Test

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 29th August – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1


TOPIC: Revision Test

Direction (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 
‘Speech plans benefit check’ को ‘la pa zi ta’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘sale plans benefit Speech’ को ‘pa zi la sa’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘growth benefit loyalty income’ को ‘na hi ga pa’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Speech global rain growth’ को ‘zi mi jo ga’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
Q1. दी गई कूट भाषा में ‘Speech sale growth’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) zi la sa
(b) zi sa ga
(c) sa mi jo
(d) pa zi mi
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. दी गई कूट भाषा में ‘growth benefit income’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) zi la sa
(b) zi sa ga
(c) sa mi jo
(d) pa zi mi
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. ‘pa’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है? 
(a) sale
(b) growth
(c) benefit
(d) global
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q4. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘na hi la’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है? 
(a) plans benefit income
(b) loyalty income plans
(c) sale plans growth
(d) loyalty Speech growth
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q5. निम्नलिखित में से ‘la’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) plans
(b) growth
(c) sale
(d) income
(e) इनमें से कोई नहीं 
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति- J, K, L, M, N, O और P एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से कुछ केंद्र की ओर उन्मुख की ओर उन्मुख हैं और कुछ केंद्र बाहर की ओर उन्मुख हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों।
N, O के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। J, M के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। N और P के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। P के निकटतम पड़ोसी एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। J, P का निकटतम पड़ोसी नहीं है। L, M के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठ है, जो N के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। O के निकटतम पड़ोसी एक दूसरे के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। K, P के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। K अंदर की ओर उन्मुख है। चार से अधिक व्यक्ति अंदर की ओर उन्मुख नहीं हैं।  
Q6. कितने व्यक्ति केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन K के निकटतम दायें बैठा है? 
(a) P
(b) L
(c) M
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. M के दाएं से गिनने पर, J और M के बीच में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) एक
(d) दो
(e) कोई नहीं
Q9. 37 छात्रों की एक पंक्ति में, रमेश बाएं छोर से 18वें स्थान पर है और राजेश उसी पंक्ति में दाएं छोर से 18वें स्थान पर हैं। पंक्ति में उनके बीच कितने छात्र हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 1
(e) 4
Q10. गौरव एक पंक्ति के बाएं छोर से 20वें स्थान पर है और आशीष पंक्ति के दाएं छोर से 12वें स्थान पर है। यदि वे अपने स्थान परस्पर बदल लेते हैं, तो आशीष दाएं छोर से 10वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 30
(b) 39
(c) 28
(d) 31
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा, सामान्य ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए, दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
Q11. कथन:
केवल कुछ रंग अच्छे हैं।
कोई दिन अच्छा नहीं है।
कुछ रंग गहरा है।
निष्कर्ष:
I. सभी अच्छे के गहरा होने की एक संभावना है।
II. कुछ रंग दिन है।
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन:
कुछ बुरा अच्छा है।
केवल कुछ अच्छा बुराई है।
केवल बुरा काला है।
निष्कर्ष:
I. सभी बुराई काली हो सकती है।
II. सभी अच्छे के बुरा होने की एक संभावना है।
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
Q13. कथन:
सभी बगीचे फूल हैं।
कोई फूल गेंदा नहीं है।
कुछ फूल बसंत हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ बसंत बगीचे हैं।
II. कोई बगीचा बसंत नहीं है।
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(c) केवल I अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
Q14. कथन:
केवल कुछ बैंगनी हरे हैं।
कोई हरा सफेद नहीं है।
सभी हरे पीले हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी बैंगनी के पीले होने की एक संभावना है।
II. कुछ पीले सफेद नहीं है।
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(d) केवल II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन:
कोई दीवार सीढ़ी नहीं है।
कुछ पेंट सीढ़ी हैं।
केवल कुछ स्तंभ दीवार हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी स्तंभ के दीवार होने की एक संभावना है।
II. कोई सीढ़ी स्तंभ नहीं है।
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(c) केवल I अनुसरण करता है
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है
(e) या तो I या II अनुसरण करता है

SOLUTIONS:

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 29th August – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 29th August – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1




IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 29th August – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_8.1