TOPIC: Practice Set
Directions (1-4): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथनों में दिया गया डाटा, प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
उत्तर दीजिये-
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि न तो कथन I और न ही कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(e) कथन I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q1. एक वस्तु 240 रुपये पर बेचे जाने पर दुकानदार द्वारा वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिये?
(I) यदि वस्तु 25% अधिक पर बेचीं जाती है तो दुकानदार को 40 रुपये अधिक प्राप्त होते हैं।
(II) वस्तु का अंकित मूल्य 400 रूपये है और लाभ % छूट % के बराबर है तथा लाभ % ,40% है।
Q2. लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन ज्ञात कीजिये।
(I) शंकु की ऊंचाई, शंकु की त्रिज्या से 100% अधिक है।
(II) शंकु के आधार का क्षेत्रफल 154 वर्ग सेमी है।
Q4. शांत जल में नाव की गति ज्ञात कीजिये?
(I) नाव को धारा के अनुकूल 64 किमी पार करने में, शांत जल में समान दूरी पार करने में लगे समय से आधा समय लगा।
(II) धारा की गति 5 किमी/घंटा है
Directions (5 – 9): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q5. 726, 799, 878, 961, 1050, ?
(a) 1149
(b) 1147
(c) 1145
(d) 1143
(e) 1141
Q6. 234, 451, 965, 1968, 3700, ?
(a) 6459
(b) 6439
(c) 6449
(d) 6419
(e) 6429
Q7. 48, 28, 36, 70, 172, ?
(a) 492
(b) 498
(c) 496
(d) 486
(e) 494
Q8. 12, 432, 768, 1020, 1188 , ?
(a) 1270
(b) 1268
(c) 1276
(d) 1272
(e) 1278
Q9. 497, 71, 426, 85.2, 340.8, ?
(a) 113.6
(b) 111.6
(c) 117.6
(d) 119.6
(e) 115.6
Directions (10-15): नीचे दिए गए पाई चार्ट में पांच विभिन्न कंपनियों के कुल कर्मचारियों का वितरण प्रतिशत दर्शाया गया है और बार ग्राफ में दी गई कंपनियों के पुरुष कर्मचारियों की संख्या को दर्शाया गया है। दिए गए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
Q10. माइक्रोसॉफ्ट में पुरुषों और महिलाओं की संख्या के मध्य अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 5 : 3
(b) 5 : 7
(c) 4 : 5
(d) 2 : 1
(e) 3 : 2
Q11. एप्पल और आईबीएम को मिलाकर महिला कर्मचारियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 6500
(b) 6000
(c) 7000
(d) 7500
(e) 4500
Q12. पांच कंपनियों के कुल कर्मचारियों में से गूगल में पुरुष कर्मचारियों के संगत केंद्र कोण क्या है?
(a) 18°
(b) 36°
(c) 5°
(d) 24°
(e) 10°
Q13. रिलायंस की महिला कर्मचारी, माइक्रोसॉफ्ट की महिला कर्मचारियों से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 67.67%
(b) 33.33%
(c) 50%
(d) 75%
(e) 62.5%
Q14. गूगल के पुरुष कर्मचारी, माइक्रोसॉफ्ट की महिला कर्मचारियों से कितने अधिक या कम है?
(a) 2000
(b) 1500
(c) 1000
(d) 0
(e) 500
Q15. सभी कंपनियों के पुरुष कर्मचारियों का औसत, रिलायंस कम्पनी के कुल कर्मचारियों का कितना प्रतिशत है?
(a) 70%
(b) 50%
(c) 82.5%
(d) 66.67%
(e) 75%
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material