IBPS ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर 2019 को आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का प्रयास किया है, उन्होंने अपने प्रदर्शन का विश्लेषण किया होगा। आप IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के विश्लेषण आप यहाँ देख सकते हैं। विश्लेषण करने के पश्चात उम्मीदवार अपने प्रयास का मूल्यांकन करना चाहिए कि वह प्रीलिम्स में सफल होगा या नहीं, अगर आपने विश्लेषण किया है और आपको उम्मीद है की आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं तो आपको मेंस की तैयारी अभी से शुरू कर देना चाहिए। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली है। जिसके लिए अब आपके पास मात्र एक महीने का समय शेष है। यहाँ 7 जनवरी, 2020 की IBPS क्लर्क मेंस की संख्यात्मक क्विज़ प्रदान की जा रही है-
Q1. दीपक ने 2 वर्ष के लिए R% की वार्षिक दर से 76000 रूपए साधारण ब्याज पर निवेश किए और 20520 रूपए का ब्याज अर्जित करता है। यदि उसने किसी अन्य योजना में कुल राशि (पूँजी +ब्याज) का निवेश किया, जो (R% + 1.5%) की दर से चक्रवृद्धि ब्याज की पेशकश करती है, तो दीपक द्वारा 2 वर्षों के बाद प्राप्त कुल चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए।
Q1. दीपक ने 2 वर्ष के लिए R% की वार्षिक दर से 76000 रूपए साधारण ब्याज पर निवेश किए और 20520 रूपए का ब्याज अर्जित करता है। यदि उसने किसी अन्य योजना में कुल राशि (पूँजी +ब्याज) का निवेश किया, जो (R% + 1.5%) की दर से चक्रवृद्धि ब्याज की पेशकश करती है, तो दीपक द्वारा 2 वर्षों के बाद प्राप्त कुल चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 32117.2
(b) Rs. 37121.3
(c) Rs. 31127.7
(d) Rs. 37177.2
(e) Rs. 34217.7
Q2. दो वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज की कुछ दर से एक राशि पर अर्जित ब्याज, 3 वर्ष के लिए अन्य स्कीम में समान राशि को साधारण ब्याज की 7% ब्याज दर पर अर्जित ब्याज के बराबर है। यदि समान पूँजी पर 3 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज में अर्जित ब्याज 1655 रूपए है, तो प्रारंभिक पूँजी ज्ञात कीजिए।
(a) 4500
(b) 5400
(c) 5000
(d) 6000
(e) 5500
Q3. दो पाइप A और B एक सिस्टर्न को क्रमशः 18 मिनट और 30 मिनट में भर सकते हैं, लेकिन एक तीसरा पाइप C पूरे टैंक को 12 मिनट में खाली कर सकता है। A और B को आरम्भ से 10 मिनट के लिए खुला रखा जाता है और फिर C को भी खोला जाता है। कितने समय में सिस्टर्न को भरा / खाली किया जाएगा?
(a) 160 मिनट
(b) 20 मिनट
(c) 170 मिनट
(d) 30 मिनट
(e) 45 मिनट
Q4. शिवम और अमित समान पूँजी का निवेश करते हैं। शिवम चक्रवृद्धि ब्याज पर 15% की वार्षिक दर से दो वर्षों के लिए निवेश करता है और अमित ने साधारण ब्याज की कुछ दर पर पूँजी का 3/4 भाग और शेष पूँजी साधारण ब्याज पर 9% की वार्षिक दर से निवेश करता है। यदि दो वर्ष के अंत में दोनों द्वारा प्राप्त ब्याज बराबर है, तो अमित द्वारा अर्जित ब्याज का ज्ञात कीजिए।
(a) 8000
(b) 9000
(c) 10000
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 12000
Q5. दो पाइप A और B टैंक X को क्रमशः 24 मिनट और 36 मिनट में भर सकते हैं और दूसरा पाइप P उसी टैंक को 30 मिनट में खाली कर सकता है। यदि सभी तीन पाइप एक साथ टैंक Y में (T – 12) मिनटों के लिए खोले जाते हैं, तो उन्होंने टैंक को 260 लीटर भरा, जो टैंक Y की क्षमता का 40% है।B से आरम्भ करते हुए उसके क्रमशः बाद P और A, सभी पाइप A और B और P को एकान्तर रूप से खोला जाए तो ज्ञात कीजिए कि ‘(T+1)’ मिनट में टैंक Y का कितना भाग भर जाएगा?
(a) 13/50
(b) 1/5
(c) 11/50
(d) 6/25
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. अभिषेक ने 5 वर्ष के लिए 8% वार्षिक दर से एक निश्चित राशि का निवेश किया और 3800 रूपए का कुल साधारण ब्याज प्राप्त किया। यदि वह समान पूँजी समान दर पर 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश करता, तो 2 वर्ष के अंत में चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में कितनी राशि प्राप्त करेगा?
(a) Rs. 1520
(b) Rs. 1550.5
(c) Rs. 1550
(d) Rs. 1580.8
(e) Rs. 1560.5
Q7. यदि स्कीम B में चक्रवृद्धि ब्याज पर एक राशि का निवेश किया जाता है, तो इस स्कीम से 2 वर्ष के बाद प्राप्त राशि, निवेश की गई राशि का 1.44 गुना है। स्कीम A के लिए साधारण ब्याज की दर, स्कीम B के लिए चक्रवृद्धि ब्याज की दर की आधी है। 2 वर्ष के लिए ऊपर उल्लिखित प्रत्येक स्कीम में 8000 का निवेश किए जाने पर अर्जित कुल ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a) 5120
(b) 5000
(c) 4800
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दो पाइप A और B मिलकर एक टैंक को 20 घंटे में भर सकते हैं। A और B की क्षमता का अनुपात 5:4 है। उन्होंने पहले 4 घंटों के लिए टैंक को एक साथ भरा। फिर B को बंद कर दिया जाता है और एक अन्य पाइप C को खोला जाता है। यदि अब टैंक को अन्य 9 घंटे में भरा जाता है, तो पाइप C अकेले कितने घंटे में टैंक को भर सकता है?
(a) 90/7 घंटे
(b) 80/5 घंटे
(c) 180/11 घंटे
(d) 180/7 घंटे
(e) 90/11 घंटे
Q9. समीर ने दिव्यराज से 20% की वार्षिक दर से वार्षिक रूप से सयोंजित चक्रवृद्धि ब्याज पर 17500 रुपये उधार लिए। यदि उसने दिव्यराज को प्रत्येक वर्ष के अंत 5000 रूपए अदा किए तो ज्ञात कीजिए कि समीर को अपना उधार चुकाने के लिए चौथे वर्ष के अंत में कितनी राशि देनी है?
(a) 14168
(b) 14648
(c) 14848
(d) 14448
(e) 14248
Q10. A एक स्कीम में कुछ राशि 5% पर और B किसी अन्य राशि को 3% पर दो वर्ष के लिए निवेश करते हैं। यदि A और B द्वारा निवेशित कुल राशि 4000 है और दोनों द्वारा प्राप्त साधारण ब्याज समान है, तो A द्वारा निवेशित राशि ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 1,300
(b) Rs. 1,500
(c) Rs. 2,500
(d) Rs. 2,700
(e) Rs. 2,100
Direction (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों का सरलीकरण कीजिए और उसके अनुसार उत्तर दीजिए-
Solution: