
IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली है। जिसके लिए अब आपके पास मात्र एक महीने का समय शेष है। अब जो समय शेष बचा है उसमें कड़ी मेहनत करने की आवशयकता है, तो तैयार हो जाइए और इस अमूल्य समय को हाथ से न जाने दें। आपकी तैयारियों में आने वाली परेशानियों को हल करने के लिए bankersadda आपको संख्यात्मक अभ्योग्यता के डेली मॉक प्रदान करता है। आज 10 जनवरी, 2020 का यह मॉक Data Sufficiency, Misc. DI and Approximation आदि विषयों पर आधारित है:
Directions (1-5): निम्नलिखित बार ग्राफ अंकित मूल्य को दर्शाता है और लाइन ग्राफ एक दुकानदार द्वारा एक दिन में बेची गई विभिन्न वस्तुओं पर अर्जित किए गए लाभ/हानि प्रतिशत को दर्शाता है।
नोट: चार्ट पर नकारात्मक मान, हानि% को दर्शाता है।
Q1. दुकानदार द्वारा बेचीं गई कुर्सियों का मेज से अनुपात 3:4 है और वह प्रत्येक वस्तु पर 20% की छूट प्रदान करता है। यदि दुकानदार मेज की सभी इकाईयाँ 168000 रूपए में बेचता है, तो दुकानदार द्वारा बेचीं गई कुर्सियों की सभी इकाईयों पर अर्जित लाभ ज्ञात कीजिए।
(a)Rs. 26400
(b)Rs 21600
(c)Rs 25600
(d)Rs 36600
(e)Rs 18200
Q2. यदि सोफे और कुर्सी पर छूट प्रतिशत, क्रमशः कुर्सी और सोफे पर लाभ प्रतिशत के बराबर है, तो सोफे और कुर्सी के क्रय मूल्य का औसत ज्ञात कीजिए। (लगभग।)
(a)14550
(b)16560
(c)17650
(d)16450
(e)12650
Q3. सोफे पर दुकानदार द्वारा दी गई छूट का बेड पर हुई हानि से अनुपात 22:3 है। यदि सोफे के विक्रय मूल्य और सोफे पर दी गई छूट के मध्य अंतर 1540 रुपये है, तो बेड का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?
(a)Rs 35400
(b)Rs 27800
(c)Rs 32250
(d)Rs 25200
(e)Rs 29400
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न दो कथनों या तीन कथनों A, B और C पर आधारित हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन-सा कथन आवश्यक/पर्याप्त है।
Q6. एक कार्य को 12 पुरुष 9 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उसी कार्य को 15 महिलाएं कितने दिनों में पूरा कर सकती हैं?
A. उसी कार्य को 10 महिलाएं 18 दिनों में पूरा कर सकती हैं।
B. तीन पुरुष 5 महिलाओं के समान कुशल हैं।
C. उसी कार्य को 18 पुरुष 6 दिनों में पूरा कर सकते हैं।
(a) केवल A और B एक-साथ
(b) या तो A अकेले या B अकेले
(c) केवल B अकेले
(d) केवल A अकेले
(e) तीन में से कोई दो एक-साथ
Q7. P, Q, R और S चार क्रमिक सम पूर्णांक हैं। सबसे बड़े पूर्णांक का मान क्या है?
A. चार संख्याओं का औसत, 10 से अधिक की पहली अभाज्य संख्या है।
B. सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या के मध्य का अनुपात 7:4 है।
C. सबसे छोटी और सबसे बड़ी संख्याओं के योग का वर्ग, शेष दो संख्याओं के योग के वर्ग के बराबर है।
(a) इनमें से कोई भी
(b) इनमें से कोई भी दो
(c) C और या तो A या B
(d) या तो A अकेले या B अकेले
(e) सभी कथनों की आवश्यकता है
Q8. एक बैग में x लाल, y नीली और 7 हरी गेंद हैं। Y का मान क्या होगा?
A. जब बैग से एक गेंद को बाहर निकाला जाता है तो इसके लाल होने की प्रायिकता 5/18 है
B. जब एक गेंद को बैग से बाहर निकाला जाता है तो इसके नीला होने की प्रायिकता 3/9
है
(a) कथन A अकेले पर्याप्त है
(b) कथन B अकेले पर्याप्त है
(c) कथन A और B दोनों एक साथ आवश्यक हैं
(d) या तो कथन A अकेले या कथन B अकेले पर्याप्त है
(e) कथन A और B एक साथ पर्याप्त नहीं हैं
Q9. त्रिभुज में दिए गए कोण वाली भुजा के विपरीत भुजा की लम्बाई कितनी है?
A. त्रिभुज का क्षेत्रफल 24 वर्ग सेमी तथा इसके आधार और इसकी किसी एक भुजा के मध्य का कोण 60 डिग्री है
B. त्रिभुज की ऊंचाई इसके आधार से 60% अधिक है
(a) कथन A अकेले पर्याप्त है
(b) कथन B अकेले पर्याप्त है
(c) कथन A और B दोनों एक साथ आवश्यक हैं
(d) या तो कथन A अकेले या कथन B अकेले पर्याप्त है
(e) कथन A और B एक साथ पर्याप्त नहीं हैं
Q10. तीन क्रमिक छूटों (r1 , r2 और r3) को ज्ञात करने के लिए, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन पर्याप्त/आवश्यक है/हैं?
A. दो क्रमिक छूटों का परिणामी छूट 28% है।
B. तीन क्रमिक छूटों का परिणामी छूट 49.6% है।
C. तीसरी क्रमिक छूट, r3, 30% है।
(a) A और C पर्याप्त हैं
(b) A और B पर्याप्त हैं
(c) कोई भी दो कथन पर्याप्त हैं
(d) तीनों एक साथ आवश्यक हैं
(e) तीनों एक साथ भी पर्याप्त नहीं हैं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में (x) के स्थान पर लगभग मान क्या आएगा-
Solution:

















IBPS RRB PO Previous Year Question Paper...
IBPS RRB PO Mains 2025 GA कैप्सूल डाउनलो...
UP Home Guard Previous Year Papers: पिछल...


