IBPS Clerk Apply Online 2021, Exam Dates Out: IBPS क्लर्क ऑनलाइन आवेदन के लिए एग्जाम डेट जारी – Check Complete Detail Here -IBPS Recruitment 2021: बैंकों में क्लर्क की 7855 पदों पर भर्ती
IBPS Clerk Apply Online 2021 Starts: IBPS क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिर से IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर 7 अक्टूबर 2021 से शुरू हुई थी, आज आवेदन का अंतिम दिन ( 27 अक्टूबर 2021) है. इसलिए यदि आपने अभी तक IBPS क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, तो जल्दी कीजिये आज IBPS क्लर्क के लिए ऑनलाइन आवेदन की विंडो बंद कर दी जाएगी.
आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने अधिकारिक तौर पर IBPS की आधिकारिक वेबसाइट यानी @ ibps.in पर 6 अक्टूबर 2021 को IBPS क्लर्क भर्ती 2021 अधिसूचना जारी की है. इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने IBPS क्लर्क 2021 में लिपिक संवर्ग (post of Clerical Cadre) के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए जारी रिक्तियों की संख्या को 5830 से बढ़ाकर 7855 कर दिया है. IBPS क्लर्क ऑनलाइन 2021 आवेदन के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी गई हैं. आईबीपीएस क्लर्क 2021 रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने के चरण, आवेदन शुल्क, आवश्यक दस्तावेज, हस्तलिखित घोषणा पत्र और अन्य विवरण (steps to apply, application fees, documents required, hand-written declaration, and other details ) के बारे में जरूर जान लें.
IBPS Clerk Apply Online 2021
IBPS Clerk 2021: Important Dates
नीचे दी गई टेबल में आईबीपीएस क्लर्क 2021 से संबंधित सभी जानकारी शामिल है. उम्मीदवार नीचे दी गई टेल से सभी महत्वपूर्ण तिथियों को चेक कर सकते हैं:
IBPS Clerk Apply Online 2021 |
|
Events |
Dates |
IBPS Clerk Notification |
|
Online Application |
7th October 2021 (Active Now) |
Last date to Apply |
27th October 2021 |
Admit Card for Prelims |
November/December |
Prelims Exam |
December 2021 |
Mains Exam |
January/February 2021 |
Provisional Allotment |
April 2022 |
IBPS Clerk Apply Online Link
आईबीपीएस क्लर्क ऑनलाइन आवेदन 2021 का लिंक 7 अक्टूबर 2021 को फिर से एक्टिव कर दिया गया था और जिसे आज यानि 27 अक्टूबर 2021 को बंद कर दिया. इसलिए सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार लिंक पर क्लिक करके अभी आईबीपीएस क्लर्क 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देना चाहिए.
Steps to Apply Online for IBPS Clerk 2021
उम्मीदवारों द्वारा एक बार IBPS क्लर्क 2021 के अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. इसलिए उम्मीदवारों एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय बहुत सावधानी रखनी होगी ताकि कोई गलती न हो. साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आईबीपीएस क्लर्क ऑनलाइन 2021 फॉर्म भरते समय नीचे दिए गए चरणों को जरूर फॉलो करें.
आईबीपीएस क्लर्क ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में दो चरण शामिल होंगे: रजिस्ट्रेशन और लॉग-इन
Part I: Online Registration
- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या आर्टिकल में ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें.
- IBPS के होम पेज पर ‘IBPS Clerk apply online’ विकल्प पर क्लिक करें.
- फिर रजिस्टर करने के लिए ‘New Registration’ लिंक पर क्लिक करें.
- फिर, पोस्ट का नाम, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और सिक्यूरिटी कोड जैसी डिटेल फिल करें.
- इसके बाद उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा, इसे भविष्य के save कर लें.
Part II: Log In
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त करने के बाद, आगे की आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लॉग इन करें
- व्यक्तिगत, शैक्षणिक विवरण और संचार विवरण सही ढंग से भरें.
- परीक्षा केंद्र का चयन सावधानी से करें.
- फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान, हस्तलिखित घोषणा अपलोड करें.
- दस्तावेजों को अपलोड करने का विवरण अगले पैराग्राफ में नीचे दिया गया है.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने से पहले फॉर्म में दर्ज किए गए विवरणों को सत्यापित करें.
- सत्यापन के बाद, आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आपके द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आईबीपीएस क्लर्क के लिए आपका आवेदन पत्र अनंतिम रूप से स्वीकार किया जाएगा.
Documents Required For IBPS Clerk Apply Online Form
उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क ऑनलाइन 2021 फॉर्म में JPEG format में निर्देशित आकार में निम्नलिखित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा
Documents Required for IBPS Clerk 2021 |
||
Passport Size Photograph |
200 x 230 Pixels |
20 – 50 KBs |
Signature |
140 x 60 Pixels |
10 – 20 KBs |
Left Thumb Impression |
240 x 240 Pixels |
20 – 50 KBs |
Hand Written Declaration |
800 x 400 Pixels |
50 – 100 KBs |
Hand Written Declaration Text
“I, _______ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true, and valid. I will present the supporting documents as and when required.”
IBPS Clerk 2021 Apply Online Form: How To Retrieve Password?
अक्सर ऐसी संभावना रहती है कि उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन या पासवर्ड भूल सकते हैं. इसलिए यहां पासवर्ड वापस पाने के चरण दिए गए हैं।
- आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट या ऊपर दिए गए लिंक पर जाएं.
- स्क्रीन के दाईं ओर “Forgot Password” पर क्लिक करें।
- नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करें.
- “सबमिट” पर क्लिक करें.
- नया पासवर्ड एक पंजीकृत ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
- नए जनरेट किए गए पासवर्ड के साथ सिस्टम में लॉग इन करें.
Need Help During IBPS Clerk Online Form?
यदि उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क आवेदन पत्र भरते समय किसी सहायता या किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वे नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.
Helpline Numbers
- 1800 222 366
- 1800 103 4566
Points To Note For IBPS Clerk 2021 Apply Online
- आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किकिए जाएँगे
- भविष्य में किसी भी पत्राचार के लिए ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर सक्रिय रखा जाना चाहिए. अधिकारी ईमेल और एसएमएस के माध्यम से उम्मीदवारों के साथ संवाद करेंगे.
- उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय किए गए दावों के साक्ष्य पंजीकरण के समय ही उम्मीदवार द्वारा अपलोड किए जाने चाहिए। इसे बाद में प्रमाणपत्र सत्यापन और साक्षात्कार प्रक्रिया के समय सत्यापित किया जाएगा
- उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड की अंतिम तिथि से पहले पूरा फॉर्म भरना होगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन और पावती दस्तावेजों को सहेजें।
- उम्मीदवारों को इस स्तर पर अपनी पसंद के क्रम का संकेत देना चाहिए। इस संबंध में परिवर्तन के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.
जानिए IBPS क्लर्क 2021 के लिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस, और कैसे होता है फाइनल सिलेक्शन
IBPS Clerk 2021: भर्ती प्रक्रिया (Selection Process)
IBPS निम्नलिखित चरणों के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा:
1. प्रीलिम्स
2. मेंस
वे सभी छात्र जो प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाई करेंगे, उन्हें मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन (final selection) के लिए उम्मदीवारों को दोनों चरणों को क्वालीफाई करना होगा. IBPS क्लर्क 2021 भर्ती में इंटरव्यू राउंड नही हैं.
FAQs: IBPS Clerk 2021
Q 1. When will the online registration for IBPS Clerk 2021 be re-start?
Ans. The IBPS Clerk 2021 registration process has started on 7th October 2021.
Q 2. What is the last date to apply online for IBPS Clerk 2021?
Ans. The last date to apply online for IBPS Clerk 2021 is 27th October 2021.
Q 3. How can I apply online for IBPS Clerk 2021?
Ans. You can apply online for IBPS Clerk 2021 by clicking the link given above.