TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
Q6. एक लड़के को राशि के योग का 3/5 ज्ञात करने के लिए कहा गया। वह राशि को गुणा करने के बजाय 3/5 भाग से विभाजित करता है, जिसके कारण मान 512 से अधिक हो जाता है। राशि का आरंभिक योग ज्ञात कीजिये.
(a) Rs 450
(b) Rs 520
(c) Rs 540
(d) Rs 480
(e) Rs 560
Q7. दो संख्याओं का HCF 15 है और दो संख्याओं का LCM 180 है। यदि एक संख्या 45 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 54
(b) 60
(c) 72
(d) 63
(e) 90
Q8. पीजी में 15 लोग रहते हैं। यदि 8 व्यक्तियों की औसत मासिक आय 37000 रु. है और शेष व्यक्तियों की औसत मासिक आय 40000 रु. है। समूह की औसत मासिक आय ज्ञात कीजिए?
(a) Rs 37600
(b) Rs 38800
(c) Rs 38400
(d) Rs 36400
(e) Rs 37400
Q9. 24 लीटर और 42 लीटर के दो मिश्रणों में स्प्रिट और पानी का अनुपात क्रमश: 7 : 5 और 5 : 9 है. दोनों मिश्रण को आपस में मिलाया जाता है। अब नए मिश्रण में स्प्रिट और पानी का अनुपात है
(a) 21 : 29
(b) 29 : 35
(c) 37 : 29
(d) 29 : 37
(e) 31 : 29
Q10. लम्ब वृत्तीय बेलन का आयतन गोले के आयतन का दोगुना है। बेलन के आधार की त्रिज्या गोले की त्रिज्या के समान है। यदि बेलन की ऊँचाई 8 सेमी है, तो बेलन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
(a) 64π वर्ग सेमी
(b) 66π वर्ग सेमी
(c) 78π वर्ग सेमी
(d) 72π वर्ग सेमी
(e) 63π वर्ग सेमी
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q11. 432, 444, 460, 482, 508, ?
(a) 532
(b) 540
(c) 572
(d) 516
(e) 550
Q12. 112, 56, 224, 28, 448, ?
(a) 14
(b) 16
(c) 12
(d) 24
(e) 7
Q13. 18, 8, 30, 20, 42, ?
(a) 38
(b) 36
(c) 28
(d) 32
(e) 30
Q14. 8, 6, 8, 14, 30, ?
(a) 75
(b) 76
(c) 77
(d) 78
(e) 79
Q15. 200, 270, 360, 472, 608, ?
(a) 690
(b) 710
(c) 770
(d) 840
(e) 774
Solutions
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material