Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Announces Mains Exam dates for...

IBPS Announces Mains Exam dates for PO, Clerk & RRB 2020 – IBPS मेंस परीक्षा तिथियां, यहाँ देखें

IBPS Announces Mains Exam dates for PO, Clerk & RRB 2020 – IBPS मेंस परीक्षा तिथियां, यहाँ देखें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS Mains Exam dates Out for PO, Clerk & RRB 2020- Check IBPS Mains Exams Schedule

Institute of banking personnel selection ने विभिन्न IBPS recruitment 2020-21 के तहत मेंस परीक्षाओं की परीक्षा तिथि को जारी कर दिया है. IBPS ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट www.ibps.in में एक परीक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. (IMPORTANT NOTICE FOR CRP EXAMINATION). जिसके अनुसार IBPS RRB Officer Scale-I EXAM (IBPS RRB PO MAINS 2020-21) को 30 जनवरी 2021 को, वहीँ IBPS RRB Office Assistants (Multipurpose) mains exam ( IBPS RRB clerk mains exam 2020-21) 20 फरवरी 2021 को आयोजत की जाएगी. IBPS PO mains exam 2020-21 और IBPS clerk mains exam 2020-21 को क्रमशः 4 और 28 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है जो पहले ही IBPS PO PRELIMS 2020 और IBPS RRB prelims 2020 बैठ चुके हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से official notice देख सकते हैं. 
4 नवंबर को, आईबीपीएस ने पीओ, क्लर्क और आरआरबी के लिए इस वर्ष की भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन मेंस परीक्षा आयोजित करने के लिए अस्थायी तिथियों को जारी कर दिया है. आप आधिकारिक सूचना के पीडीएफ को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं जो @ ibps.in में प्रकाशित किया गया था-

Check IBPS Mains Exams Schedule 2020

Process Name of the Post Tentative date/s for Online Main Exam
CRP RRB IX Officer Scale-I

Office Assistants (Multipurpose)

30.01.2021

 

20.02.2021

CRP PO/MT X Probationary Officers/ Management Trainees 04.02.2021
CRP Clerks X Clerks 28.02.2021

IBPS Main Exam Date Notice 2020

वे सभी छात्र जो IBPS PO & IBPS RRB preliminary exam में पहले ही उपस्थित हो चुके हैं और मेंस परीक्षा तिथि के जारी होने का इंतज़ार कर रहे थे. आपका इंतज़ार समाप्त हो गया है आपको मेंस की प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. इसके साथ ही जो उम्मीदवार आगे IBPS prelims exam 2020 में बैठने वाले हैं, उन्हें भी आगे की मेंस परीक्षाओं की तिथियों को ध्यान में रखना चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक IBPS PO, Clerk और RRB recruitment 2020 के तहत आवेदन नहीं किया है और इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वह IBPS PO, Clerk and RRB recruitment  re-opened online application window के तहत आवेदन कर सकते हैं और प्रीलिम्स परीक्षा के second round में उपस्थित हो सकते हैं.

IBPS Main Exam Dates- FAQs

Q. When will IBPS conduct IBPS PO Mains 2020 Exam?
Ans. 04.02.2021

 

Q. When will IBPS conduct IBPS Clerk Mains 2020 Exam?
Ans. 28.02.2021

 

Q. When will IBPS conduct IBPS RRB Officer Scale-I Mains 2020 Exam?
Ans. 30.01.2021

 

Q. When will IBPS conduct IBPS RRB Office Assistant Mains 2020 Exam?
Ans. 20.02.2021

IBPS Announces Mains Exam dates for PO, Clerk & RRB 2020 – IBPS मेंस परीक्षा तिथियां, यहाँ देखें | Latest Hindi Banking jobs_3.1