TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Bell Ring Horn’ को ‘le ng nr’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Stop Horn Please’ को ‘ng op se’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Go right Left’ को ‘on mg tf’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Stop Right Now’ को ‘op mg ow’ के रूप में लिखा जाता है,
Q1. दी गई कूट भाषा में ‘Please’ के लिए क्या कूट है?
(a) op
(b) se
(c) ng
(d) mg
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. दी गई कूट भाषा में ‘Right’ के लिए क्या कूट है?
(a) ng
(b) on
(c) tf
(d) ow
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. दी गई कूट भाषा में ‘left’ के लिए क्या कूट है?
(a) tf
(b) ow
(c) on
(d) mg
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. दी गई कूट भाषा में ‘Stop Horn Ring’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) mg ng nr
(b) mg op nr
(c) op ng nr
(d) tf ow op
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. दी गई कूट भाषा में ‘take left’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) km on
(b) km mg
(c) mg tf
(d) ow op
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q6. कथन:
कुछ आइकन, इमेज हैं
सभी इमेज, फ़ाइल हैं
कुछ फ़ोल्डर, आइकन हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ फ़ोल्डर, फ़ाइल नहीं हैं
II: सभी फ़ोल्डर, फ़ाइल हैं
Q7. कथन:
कुछ सोमवार, ऑफ हैं
कुछ ऑफ, रविवार हैं
कुछ रविवार, फन हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ फन, सोमवार नहीं हैं
II: सभी सोमवार, फन हैं
Q8. कथन:
सभी मूवी, फिल्म हैं
कुछ मूवी, डॉक्यूमेंट्री हैं
सभी डॉक्यूमेंट्री, बेस्ट हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ फिल्म, बेस्ट हैं
II. कुछ डॉक्यूमेंट्री, फिल्म हैं।
Q9. कथन:
कुछ पेपर, इरेज़र है
सभी इरेज़र, पेन है
सभी पेन, पेंसिल हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ पेपर, पेंसिल नहीं हैं
II. कुछ पेपर, के पेन होने की सम्भावना हैं
Q10. कथन:
सभी शैली, अद्वितीय हैं
कोई म्यूजिक, बोरिंग नहीं है
सभी बोरिंग, अद्वितीय हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ शैली, म्यूजिक नहीं है।
II. कुछ अद्वितीय, म्यूजिक नहीं हैं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई तीन-अंकों की पाँच संख्याओं पर आधारित हैं।
123 320 287 424 521
Q11. यदि संख्याओं में से प्रत्येक में सभी अंकों को संख्या के भीतर आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या, संख्याओं की नई व्यवस्था में सबसे बड़ी संख्या होगी ?
(a) 123
(b) 320
(c) 287
(d) 424
(e) 521
Q12. यदि सभी संख्याओं को बायें से दायें अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन नई व्यवस्था में बायें से दूसरी संख्या के तीसरे अंक और दायें से दूसरी संख्या के तीसरे अंक का गुणनफल होगा?
(a) 26
(b) 24
(c) 28
(d) 20
(e) 30
Q13. परिणामी संख्या क्या होगी,जब उच्चतम संख्या के तीसरे अंक को न्यूनतम संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाएगा?
(a) 2
(b) 6
(c) 8
(d) 16
(e) 12
Q14. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंक के स्थानों को परस्पर बदला जाता है, तो कितनी विषम संख्याएँ बनेंगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q15. यदि प्रत्येक संख्या में से एक घटाया जाता है, तो इस प्रकार बनने वाली कितनी संख्याएँ तीन से विभाज्य होंगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
SOLUTIONS: