Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है. यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर attempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं.
आज 19 दिसम्बर, 2020 की क्विज़ Miscellaneous पर आधारित है…
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं। M, N, O, P और Q पहली पंक्ति में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। E, F, G, H और I दूसरी पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। उन्हें विभिन्न फल पसंद है- आम, अमरूद, सेब, केला और अंगूर। दो व्यक्तियों को एक ही फल पसंद है और दोनों में से एक व्यक्ति पहली पंक्ति और एक दूसरी पंक्ति में बैठा है (अर्थात दोनों व्यक्ति जिन्हें आम पसंद है वे अलग अलग पंक्तियों में बैठे हैं)।
पंक्ति 1 में वह व्यक्ति जिसे आम पसंद है वह पंक्ति 2 में आम पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है। वह व्यक्ति जिसे सेब पसंद हैं वह पंक्ति-2 में आम पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति जो M के ठीक दायें बैठा है वह G की ओर उन्मुख है। M किसी एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। P, O के दायें बैठा है लेकिन ठीक दायें नहीं। G के बायीं ओर बैठे व्यक्तयों की संख्या, O के दायीं ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है। I उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जिसे केला पसंद है। N और अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। I और F के मध्य दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। I को आम पसंद नहीं हैं। G को केला पसंद है। M को अंगूर और आम पसंद नहीं है। N उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जिसे अमरुद पसंद हैं। वह व्यक्ति जिसे केला पसंद है वह M के ठीक बाएं बैठा है। P को सेब पसंद नहीं है। H, E के दायीं ओर बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन O की ओर उन्मुख है?
(a) F
(b) E
(c) I
(d) G
(e) H
Q2. P को निम्नलिखित में से कौन-सा फल पसंद है?
(a) अमरुद
(b) आम
(c) अंगूर
(d) सेब
(e) केला
Q3. निम्नलिखित में से E के संदर्भ में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) E को केला पसंद है
(b) O, E की ओर उन्मुख है
(c) वह व्यक्ति जो E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है वह M की ओर उन्मुख है
(d) E, F के ठीक बाएं बैठा है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q4. निम्नलिखित में से कौन N के विपरीत बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जो G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है
(b) वह व्यक्ति जिसे अमरुद पसंद है
(c) वह व्यक्ति जिसे आम पसंद है
(d) वह व्यक्ति जो E के ठीक दायें बैठा है
(e) दोनों (b) और (d)
Q5. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जो H की ओर उन्मुख है?
(a) F
(b) N
(c) O
(d) Q
(e) P
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और तीन कथन I, II और III दिए गए हैं। आपको यह निर्धारित करना होगा कि दिया गया डाटा प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पर्याप्त/आवश्यक हैं। तीनो कथनों का अध्ययन कीजिए और उत्तर दीजिए।
(a) यदि सभी कथनों, I, II और III में डेटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन I और III के डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन II का डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है।
(c) यदि कथन II और III में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है।
(d) यदि कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले या कथन III में डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(e) यदि कथन I और II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन III में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है।
Q6. वर्ष के किस महीने में मोहित छुट्टी मनाने विदेश गया था?
I. मोहित को याद है कि वह वर्ष की पूर्वार्ध में छुट्टी मनाने गया था।
II.मोहित की पत्नी को याद है कि वे 31 मार्च के बाद छुट्टी मनाने गए थे।
III. मोहित को याद है कि वह 1 मई से पहले छुट्टी मनाने गया था।
Q7. चार मित्र, अर्थात् P, Q, R और S, एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं हैं?
I. Q, S के दाएं से दूसरा स्थान बैठा है। S केंद्र की ओर उन्मुख है। R, Q और S दोनों के ठीक दाएं बैठा है।
II. P, Q के ठीक बाएं बैठा है। R, P का निकटतम पड़ोसी नहीं है। R, S के ठीक दाएं बैठा है।
III. S, P और R दोनों का एक निकटतम पड़ोसी है। Q, P के ठीक बाएं बैठा है। R, Q के ठीक दाएं बैठा है।
Q8. बिंदु Q के सन्दर्भ में बिंदु P, किस दिशा में है?
I. बिंदु R, बिंदु Q के पश्चिम में है। बिंदु S, बिंदु Q के उत्तर में है। बिंदु P, बिंदु S के दक्षिण में है।
II. बिंदु T, बिंदु P के दक्षिण में है। बिंदु T, बिंदु Q से 4 मीटर की दूरी पर है। बिंदु P, बिंदु Q से 9 मीटर की दूरी पर है।
III. बिंदु R, बिंदु Q के पश्चिम में है। बिंदु Q, बिंदु R और बिंदु U के ठीक मध्य में है। बिंदु V, बिंदु U के दक्षिण में है। बिंदु P, बिंदु V के पश्चिम में है।
Q9. एक सीधी पंक्ति में दक्षिण की ओर उन्मुख बैठे V,W,X,Y और Z में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
I. W, V के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। Z, Y का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
II V, Y के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। W, X के ठीक दायें बैठा है।
III W और X के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है
Q10. आठ विद्यार्थी A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। C और F के मध्य कितने विद्यार्थी बैठे हैं?
I. A, H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। G, F के ठीक बाएं बैठा है।
II C, A के दाएं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है और E के निकट नहीं बैठा है। F, B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।
III D, E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। C, H का निकटतम पड़ोसी है।
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिये।
एक निश्चित कूट भाषा में:
“Magazine Today Master” को “ 3$Q 4$D 2.5#X” के रूप में लिखा जाता है
“Defence High Challenges” को “5$R 3.5#D 2$G” के रूप में लिखा जाता है
“Response Inspiration Trial” को “4$D 5.5#M 2.5#K” के रूप में लिखा जाता है
Q11. “Interface” के लिए क्या कूट है?
(a)3#D
(b)4.5#D
(c)5$F
(d)6$G
(e)इनमें से कोई नहीं
Q12. “Article Subscriber” के लिए क्या कूट है?
(a) 4#K 6.5$H
(b) 2$F 3#C
(c) 4$Q 5.5#D
(d) 3.5#D 5$Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. “Quiz” के लिए क्या कूट है?
(a) 2$Y
(b) 5#G
(c) 6#F
(d) 7.5 $ D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. “Regional” के लिए क्या कूट है?
(a)6#H
(b) 4$K
(c)5.5#U
(d)2.5$F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. “Separated” के लिए क्या कूट है?
(a) 5#D
(b) 6$G
(c) 4.5#C
(d)7$B
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE