Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है. यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर attempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं.
आज 18 दिसम्बर, 2020 की क्विज़ Puzzle, Coding-Decoding, Inequalities पर आधारित है…
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
नौ व्यक्ति अर्थात T, U, V, X, Y, Z,A, B और C तीन विभिन्न महीनों अर्थात जून, जुलाई और सितम्बर में विभिन्न तारीखों पर जन्म लेते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. तीन व्यक्ति किसी भी महीने में जन्म लेते हैं. वह व्यक्ति जिसका जन्म 11 को हुआ है, उसका जन्म 17 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति से पहले हुआ है. U और Y के मध्य एक व्यक्ति का जन्म हुआ है. U और Y दोनों, विषम संख्या में दिनों वाले महीनों में जन्म नहीं लेते हैं. Y और C के मध्य चार व्यक्ति जन्म लेते हैं.
वह व्यक्ति जो C के ठीक बाद जन्म लेता है, वह 30 को जन्म लेता है. X, 26 तारीख को जन्म लेता हैं लेकिन उस महीने में नहीं जिस महीने में C का जन्म हुआ है. B का जन्म 23 तारीख को X के ठीक पहले होता है लेकिन उस महीने में नहीं जिसमें दिनों की संख्या एक सम संख्या है. वह व्यक्ति जिसका जन्म A से पहले हुआ है, उसका जन्म 11 तारीख को हुआ है. T और B के मध्य जन्म लेने वालों की संख्या A और V के मध्य जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है. Z का जन्म महीने की 18 तारीख को होता है. U की जन्म की तारीख, B के ठीक अगली है. X और V के मध्य केवल एक व्यक्ति जन्म लेता है लेकिन दोनों समान महीने में जन्म नहीं लेते हैं. वह व्यक्ति जिसका जन्म Y से ठीक पहले हुआ है वह 29 तारीख को जन्म लेता है. एक व्यक्ति जून की 17 तारीख को जन्म लेता है. Y और Z के जन्म तिथियों के मध्य उतने ही दिन हैं जितने Z और U के मध्य हैं
Q1. T की जन्मतिथि क्या है?
(a) 17
(b) 26
(c) 12
(d) 29
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. Z और C के मध्य कितने व्यक्ति जन्म लेते हैं?
(a) दो
(b) पांच
(c) चार
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति B के ठीक पहले जन्म लेता है?
(a) वह व्यक्ति जिसका जन्म 30 को होता है
(b) C
(c) Z
(d) वह व्यक्ति जिसका जन्म 26 को होता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन से युग्म का जन्म जुलाई के महीने में होता है?
(a) A, T, V
(b) T, U, X
(c) B, U, C
(d) B, X, A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. कितने व्यक्ति B से छोटे हैं?
(a) चार
(b) एक
(c) तीन
(d) दो
(e) चार से अधिक
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“Security under Hack” को ” Z4 V8 F5 ” लिखा जाता है
“Common incident Study” को “F5 R8 L6” लिखा जाता है
“Attention Perfect Game” को “Z9 V7 Z4” लिखा जाता है
Q6. दी गई कूट भाषा में ‘Supported’ का कूट क्या है?
(a) F9
(b) Z9
(c) R8
(d) F8
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘Asking’ का कूट क्या है?
(a) R6
(b) K7
(c) T6
(d) H7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई कूट भाषा में ‘Concern’ का कूट क्या है?
(a) X7
(b) L7
(c) X6
(d) I7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘Strategy’ का कूट क्या है?
(a) H8
(b) G6
(c) Z8
(d) G9
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘Thirty’ का कूट क्या है?
(a) R6
(b) B6
(c) R7
(d) G6
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित प्रश्नों में, यह प्रतीक चिन्ह @, #, %, $ और © नीचे दिए गए अर्थों के लिए प्रयोग किए गए हैं।
‘P @ Q’ अर्थात् ‘P, Q से न तो बड़ा और न ही बराबर है’.
‘P * Q’ अर्थात् ‘P, Q से न तो बराबर और न ही छोटा है’.
‘P $ Q’ अर्थात् ‘P, Q से न तो छोटा और न ही बड़ा है’.
‘P % Q’ अर्थात् ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
‘P # Q’ अर्थात् ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
अब, प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानना है, दिए गए तीनों निष्कर्षों में I, II और III से कौन-सा/से निश्चित ही सत्य है/हैं। उत्तर दीजिए-
Q11. कथन: F*G%H$I*J#K$L@M#N
निष्कर्ष: I. F%I II. F$I III. M*I
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवलIII सत्य है
(d) या तो I या II सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन: Y*T%O$J@P*X%Z
निष्कर्ष: I. O@P II. T * X III. J#T
(a) केवल I और III सत्य हैं
(b) केवल II और III सत्य हैं
(c) केवल I और II सत्य हैं
(d) सभी सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. कथन: L $ P, P * U, U @ M, Y * U
निष्कर्ष: I. L * Y II. U @ L III.Y * L
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल I और II सत्य हैं
(d) केवल II और III सत्य हैं
(e) सभी सत्य हैं
Q14. दिए गए व्यंजक में क्रमशः (@) और (%) को निम्नलिखित में से किन प्रतीकों से प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए ताकि व्यंजक E ≥ T और S> A निश्चित रूप से सत्य हो?
E ≥ I ≥ R = W = A @ T ≤ W % S
(a) =, <
(b) ≥, <
(c) >, ≤
(d) ≤, =
(e) ≤, ≤
Q15. यदि दिया गया व्यंजक E=R<V>S>M=O>X=Y>T निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा निश्चित ही सत्य होगा?
(a) V < T
(b) X > E
(c) R > M
(d) Y ≥ R
(e) Y < V
SOLUTIONS:
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE