इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा IB Security Assistant Result 2025, 17 दिसंबर 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in पर जारी कर दिया गया है. यह रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया जिसमें टियर-2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होंगे।
गृह मंत्रालय (MHA) ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्ज़ीक्यूटिव पद के लिए 29.09.2025 और 30.09.2025 को आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर, निम्नलिखित रोल नंबरों वाले उम्मीदवारों को टियर-II परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 4987 सुरक्षा सहायक/एक्जीक्यूटिव (Security Assistant/Executive) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है, जिससे यह 2025 की सबसे बड़ी केंद्रीय सरकारी भर्तियों में से एक मानी जा रही है।
IB Security Assistant Tier-I परीक्षा 2025 – संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- भर्ती संस्था: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB)
- पद का नाम: Security Assistant / Executive (SA/Exe)
- कुल रिक्तियां: 4987
- Tier-I परीक्षा तिथि: 29 और 30 सितंबर 2025
- परीक्षा मोड: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
- रिजल्ट स्टेटस: जल्द जारी होगा
IB SA Executive Result 2025 हुआ जारी
IB SA/Exe 2025 Tier-I परीक्षा का रिजल्ट 17 दिसंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in पर जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने Security Assistant/Executive Tier-I परीक्षा में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर Result of SA/Exe 2025 Tier-I Exam लिंक के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकते है।
IB SA/Exe Tier-1 Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर PDF फॉर्मेट में मेरिट लिस्ट/रोल नंबर लिस्ट के रूप में जारी किया गया है। अभ्यर्थियों नीचे दिए लिंक से अपना IB SA/Exe Tier-1 Result 2025 देख सकते है-
IB SA Executive Tier-1 Result 2025 Out – Click Here to Download
IB SA Executive Result 2025 कैसे चेक करें?
- रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स से आसानी से रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे:
- IB / MHA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- “IB SA/Exe Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
- PDF फाइल डाउनलोड करें
- अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करें
टियर-II परीक्षा के एडमिट कार्ड (जिसमें परीक्षा की तिथि, समय, परीक्षा केंद्र/स्थान और आवश्यक निर्देश शामिल होंगे) डाउनलोड करने की सूचना उम्मीदवारों को ई-मेल / एसएमएस के माध्यम से उचित समय पर दी जाएगी।
IB SA रिजल्ट 2025 – न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स
IB Security Assistant (SA) टियर-1 परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानी टियर-2 परीक्षा के लिए चयनित किया जाता है। टियर-1 परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा निर्धारित न्यूनतम अर्हक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
कैटेगरी-वाइज न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स नीचे तालिका में दिए गए हैं:
| श्रेणी (Category) | न्यूनतम अंक (100 में से) |
|---|---|
| UR (सामान्य) | 35 |
| OBC | 34 |
| SC / ST | 33 |
| EWS | 35 |
IB SA Executive Result के बाद क्या होगा?
- Tier-I में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें शामिल हैं:
- Tier-II (डिस्क्रिप्टिव/लोकल लैंग्वेज टेस्ट)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जामिनेशन
IB Security Assistant Previous Year Papers PDF में डाउनलोड करें
IB SA रिजल्ट 2025 क्यों है चर्चा मे?
- 4987 पदों की बड़ी भर्ती
- केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत नौकरी
- 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका
- फील्ड और इंटेलिजेंस से जुड़ा प्रतिष्ठित पद
IB Security Assistant Syllabus and Exam Pattern 2025
IB Security Assistant Job Profile 2025
IB Security Assistant Cut Off 2025


BSEB STET Result 2025 Out: बिहार STET रि...
IBPS RRB क्लर्क Reserve List: प्रोविजनल ...
IBPS क्लर्क रिज़र्व लिस्ट के अंतर्गत प्र...


