Latest Hindi Banking jobs   »   IB ACIO Exam Analysis 2025

IB ACIO Exam Analysis 2025: जानें 16 सितंबर की शिफ्ट-1 परीक्षा का लेवल, सेक्शन-वाइज गुड अटेम्प्ट्स और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा आयोजित ACIO ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 2025 का पहला दिन 16 सितंबर को पूरे देशभर में आयोजित किया गया। सुबह की पहली शिफ्ट में हजारों उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इस बार की परीक्षा 3717 रिक्तियों के लिए कराई जा रही है, इसलिए प्रतियोगिता बेहद कड़ी है।

परीक्षा का प्रारंभिक एनालिसिस बताता है कि पेपर का स्तर मॉडरेट रहा। खासकर करेंट अफेयर्स और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड सेक्शन में कुछ सवाल चुनौतीपूर्ण थे, जबकि रीजनिंग और इंग्लिश सेक्शन अपेक्षाकृत आसान रहे।

IB ACIO 2025 Difficulty Level (शिफ्ट-1)

IB ACIO 2025 शिफ्ट-1 परीक्षा का ओवरऑल डिफिकल्टी लेवल मॉडरेट रहा। करेंट अफेयर्स और जनरल स्टडीज़ को आसान से मध्यम स्तर का माना गया, वहीं न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड में कुछ सवाल पेचीदा थे। रीजनिंग का लेवल बैलेंस्ड रहा जबकि इंग्लिश सेक्शन अपेक्षाकृत आसान था। कुल मिलाकर पेपर न तो बहुत कठिन था और न ही बहुत आसान।

विषय कठिनाई स्तर
करेंट अफेयर्स Moderate
जनरल स्टडीज़ Moderate
न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड Moderate
रीजनिंग व लॉजिकल एप्टीट्यूड Easy to Moderate
इंग्लिश लैंग्वेज Easy to Moderate
कुल मिलाकर Moderate

सेक्शन-वाइज IB ACIO Exam Analysis 2025

  1. करेंट अफेयर्सहालिया अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, G20 समिट, भारत की स्पेस मिशन उपलब्धियां और सरकारी योजनाओं से जुड़े सवाल पूछे गए।
  2. जनरल स्टडीज़भारतीय इतिहास, संविधान, भूगोल और विज्ञान आधारित प्रश्न ज्यादा थे। कुछ सवाल स्टैटिक जीके पर आधारित रहे।
  3. न्यूमेरिकल एप्टीट्यूडअंकगणित, प्रतिशत, अनुपात-समानुपात और DI (Data Interpretation) पर फोकस रहा।
  4. रीजनिंगपज़ल्स, सिलॉजिज्म और सीरीज आधारित प्रश्न आसान से मध्यम स्तर के थे।
  5. इंग्लिशरीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, एरर डिटेक्शन और क्लोज टेस्ट मुख्य टॉपिक्स रहे।

IB ACIO Exam Analysis 2025, Shift 1: इंग्लिश सेक्शन

टॉपिक प्रश्नों की संख्या
नए शब्द (Vocabulary) कुछ नए शब्द पूछे गए
Idioms 1-2
Phrasal Verb 1
One Word Substitution (OWS) 2-3
पैसेज (लंबा) 1
PQRS (Sentence Rearrangement) 2
Synonyms 3-4
Narration 2-3
Active-Passive Voice 2-3

IB ACIO Exam Analysis 2025, Shift 1: करेंट अफेयर्स व जनरल स्टडीज़

IB ACIO 2025 की शिफ्ट-1 परीक्षा में करेंट अफेयर्स सेक्शन मध्यम स्तर (Moderate) का रहा। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, पुरस्कारों तथा प्रमुख सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए। वहीं, जनरल स्टडीज़ ने उम्मीदवारों को इतिहास, भूगोल, राजनीति और विज्ञान से परखा। पूछे गए कुछ प्रमुख टॉपिक्स इस प्रकार रहे:

  • गोवा मुक्ति आंदोलन
  • सुप्रीम कोर्ट आर्टिकल
  • मिजोरम डांस
  • FEMA से जुड़े प्रश्न
  • पाल वंश
  • अनुच्छेद 21
  • रुद्रदामन शिलालेख
  • सचिवालय में नियुक्ति/राजस्व सचिव का फेरबदल
  • डीप ओशन मिशन
  • वर्ल्ड बैंक GEP जनवरी 2025
  • कालीबंगा
  • मौलिक अधिकार
  • वेटलैंड
  • 42वाँ संशोधन
  • कोरमंडल तट
  • सैन्य अभ्यास
  • GDP
  • पद्मश्री
  • स्ट्री समिट
  • दिल्ली सल्तनत
  • 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
  • अर्थव्यवस्था और बजट
  • इंडिया स्टेट फॉरेस्ट रिपोर्ट
  • टाइगर ट्रायंफ 2024
  • मौर्य साम्राज्य
  • पोषण पखवाड़ा 7वां संस्करण
  • नदियाँ और तट संबंधी प्रश्न
  • FATMAN

IB ACIO Exam Analysis 2025, Shift 1: रीजनिंग एबिलिटी

रीजनिंग सेक्शन इस बार काफी स्कोरिंग रहा। इसमें मुख्यत: लॉजिक और क्विक थिंकिंग पर आधारित प्रश्न पूछे गए। जिन अभ्यर्थियों की बुनियादी समझ मजबूत थी, वे आसानी से अधिक प्रश्न हल कर पाए।

पूछे गए टॉपिक्स और प्रश्नों की संख्या:

टॉपिक प्रश्नों की संख्या
पज़ल 2
सीटिंग अरेंजमेंट 3
ब्लड रिलेशन 3
सिलो़जिज़्म 1
डायरेक्शन 1
वर्ड बेस्ड 2
कोडिंग-डिकोडिंग 2
नंबर बेस्ड 3
कुल 20

 

IB ACIO Exam Analysis 2025, Shift 1: संख्यात्मक अभियोग्यता (Numerical Aptitude)

टॉपिक प्रश्नों की संख्या
अनुपात (Ratios) 2
आयु (Age) 1
प्रतिशत (Percentage) 5-6
ज्यामिति (Geometry) 5-6
लाभ-हानि (Profit & Loss) 2
साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज (SI & CI) 2
समय और कार्य/दूरी (Time & Work/Distance) 2
औसत (Average) 1
कुल 20

 

prime_image

FAQs

IB ACIO Exam 2025 की 16 सितंबर शिफ्ट-1 परीक्षा का लेवल कैसा रहा?

परीक्षा का स्तर मॉडरेट रहा, जिसमें कुछ सेक्शन आसान और कुछ कठिन थे।

इस शिफ्ट के लिए Safe Attempts कितने माने जा रहे हैं?

लगभग - प्रश्नों का प्रयास सुरक्षित माना जा सकता है।

सबसे कठिन सेक्शन कौन सा रहा?

जनरल स्टडीज़ और करेंट अफेयर्स सेक्शन उम्मीदवारों के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहे।

रीजनिंग और इंग्लिश सेक्शन का लेवल कैसा रहा?

दोनों ही सेक्शन अपेक्षाकृत आसान से मध्यम स्तर के रहे।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.