Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Online Application 2020 :...

IBPS PO Online Application 2020 : ऑनलाइन आवेदन करते समय बैंकों को प्राथमिकता कैसे दें?

IBPS PO Online Application 2020 : ऑनलाइन आवेदन करते समय बैंकों को प्राथमिकता कैसे दें? | Latest Hindi Banking jobs_2.1


How To Prioritize Banks While Filling IBPS PO Online Application 2020?

IBPS ने हाल ही में PO के रूप में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए IBPS PO notification 2020 जारी किया है. IBPS एक exam conducting body  है जो पब्लिक सेक्टर बैंक के लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करता है और IBPS PO एक ऐसी परीक्षा है, जहाँ लगभग सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भाग लेते हैं. विभिन्न बैंक अपनी आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग रिक्तियों की संख्या ( different number of vacancies ) जारी करते हैं. IBPS PO ONLINE APPLY करते समय आपको बैंकों को चुनने का भी मौका दिया जाता है. ऐसे में कई उम्मीदवारों को यह समझने में समस्या का सामना करना पड़ता है कि किस बैंक का चुनाव सबसे पहले करें? (which bank to choose). इस लेख ले माध्यम से आपके इसी प्रश्न का उत्तर देंगे कि IBPS PO RECRUITMENT 2020 में आपको किस बैंक को टॉप पर रखना है. इसके साथ ही हम सभी उम्मीदवारों को सलाह भी देंगे कि आपको फॉर्म भरते समय सभी बैंकों के लिए आवेदन देना चाहिए. 


IBPS PO recruitment Notification 2020 : ऑनलाइन आवेदन, वैकेंसी, पात्रता, परीक्षा तिथि, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस


Click here to Buy IBPS-PO Study Material

इस प्रश्न के बारे में विस्तार से जानने से पहले, आइए इस वर्ष विभिन्न बैंकों द्वारा जारी रिक्तियों पर एक नज़र डालें:

IBPS PO Vacancy 2020- Bank wise List 

Bank  SC ST OBC EWS UR Total  PWBD
1.Bank of Baroda 0 0 0 0 0 0 0
2.Bank of India      110 55 198 74 297 734 29
3.Bank of Maharashtra   37 18 67 25 103 250 10
4 Canara Bank  NR NR NR NR NR NR NR
5. Central Bank of India  0 0 0 0 0 0 0
6. Indian Bank  NR NR NR NR NR NR NR
7. Indian Overseas Bank  0 0 0 0 0 0 0
8. Punjab National Bank  NR NR NR NR NR NR NR
9. Punjab & Sind Bank  14 6 21 8 34 83 0
10. UCO Bank    35 10  14  35 256 350 44
11. Union Bank of India  NR NR NR NR NR NR NR
TOTAL 159   71 233 118 587 1417 73

जैसा कि हम देख सकते हैं कि इस वर्ष केवल 11 बैंक भाग ले रहे हैं और 11 में से चार बैंकों ने कोई रिक्ति नहीं जारी की है जबकि कुछ बैंक में शून्य रिक्तियां हैं.  अब, एक निश्चित क्रम में बैंक को भरते समय कई कारकों को ध्यान में रखना होगा और उनमें से कुछ नीचे दिए गए हैं:


Choosing The banks In Order Of Vacancies : रिक्तियों के क्रम में बैंकों को चुनना

यह एक पैरामीटर है जिसे आप फॉर्म भरते समय उपयोग कर सकते हैं. उस बैंक को सबसे ऊपर रखें, जिसने अब तक अधिकतम रिक्तियों की संख्या जारी की है और फिर दूसरी सबसे बड़ी और इसी तरह आगे क्रम में बैंकों के नाम रखें. यदि आप इस वरीयता के साथ बैंकों का चयन करेंगे, तो बैंक ऑफ इंडिया, 734 रिक्तियों के साथ, शीर्ष पर होगा और उसके बाद UCO बैंक और उसके बाद बैंक ऑफ महारास्ट्र. बाकी आप जो चाहें ऑर्डर में रख सकते हैं. यह बैंकों को चुनने का बेस्ट तरीका है. 

BPS PO 2020 Apply Online: जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, direct link IBPS PO Vacancy 2020: प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए कुल 1417 रिक्तियां IBPS PO 2020 Exam Dates out: ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा तिथि IBPS PO Syllabus, Exam pattern 2020: Subject-wise detailed Syllabus

Preferring Your Own Bank First : अपने खुद के बैंक सबसे ऊपर रखें 

यह बैंक चुनने का अन्य तरीका है कि आप उस बैंक का चुनाव करें जिसके आप ग्राहक हैं. अर्थात अपने बैंक का चुनाव करें. इसका फ़ायदा यह है कि इंटरव्यू में आपको इसका फ़ायदा मिलेगा. क्योंकि आप जिस बैंक के ग्राहक है वहां की पॉलिसी के अच्छे अवगत होंगे. इसलिए आपके लिए उन सवालों के जवाब देना आसान हो जाएगा.

IBPS PO 2020 नोटिफिकेशन : ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा तिथि IBPS PO प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल कट-ऑफ जानिए कितनी होती है IBPS PO की सैलरी? IBPS PO परीक्षा पैटर्न

Choosing The Bank On The Basis Of Branch : शाखा के आधार पर बैंक का चयन

यह बैंक को वरीयता देने का एक अन्य तरीका हो सकता है. जिसके आधार आप बैंकों का चुनाव कर सकते हैं. आप अगर किसी राज्य विशेष में जॉब करना चाहते हैं तो आपको यह देखना चाहिए कि उस राज्य में किस बैंक की ब्रांच सबसे ज्यादा हैं. वैसे तो IBPS PO एक पैन इंडिया जॉब है पर फिर भी अगर आपके राज्य में ब्रांच अधिक हैं तो आपकी पोस्टिंग के चांस भी बढ़ जाते हैं. अगर आप मेरिट में अच्छा स्कोर करते हैं तो आपको आपने राज्य में बैंक शाखा प्राप्त करने का मौका बढ़ सकता है. 


उपरोक्त सभी मापदंडों का उपयोग निश्चित क्रम में बैंकों को चुनने के लिए किया जा सकता है. सुनिश्चित करें कि आप सभी बैंकों का चयन करते हैं क्योंकि यह सिर्फ एक अस्थायी सूची है और रिक्तियां बढ़ भी सकती हैं. तो बुद्धिमानी इसी में है कि आप सभी बैंकों को select करें और फॉर्म भरने से साथ ही Adda247 की मदद से अपनी प्रिपरेशन शुरू कर दें और अपने सापने को पूरा करने में कोई कमी न छोड़ें. 


Register Here for IBPS PO 2020 Study Material and Updates

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:

SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

IBPS PO Online Application 2020 : ऑनलाइन आवेदन करते समय बैंकों को प्राथमिकता कैसे दें? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: