How To Prepare English For IBPS PO 2020 Exam: Preparation Tips And Strategy For English Section
IBPS PO 2020 English Language strategy : IBPS PO Recruitment 2020 Notification के लिए आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को जल्द से जल अपनी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. IBPS PO देश की सबसे अधिक मांग वाली बैंकिंग परीक्षा है, ऐसे में IBPS PO 2020 में कड़ा कम्पटीशन दिखने वाला है. IBPS PO भर्ती में 3 चरण होते हैं – : Prelims, Mains और Interview. जो उम्मीदवार इन तीनों को क्रैक करेगा उसे ही फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी. ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार IBPS PO Prelims 2020 परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में होने वाला हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को पूरा फोकस अपनी प्रिपरेशन में रखना चाहिए. इस लेख के माध्यम से हम बताएँगे कि कैसे आप IBPS PO प्रीलिम्स के English Language section में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं?
Click here to Buy IBPS-PO Study Material
Preparation Tips And Strategy For English Section
इस सेक्शन में 20 मिनट की समय-अवधि और 30 अंकों के कुल स्कोर के साथ कुल 30 प्रश्न होते हैं. कुछ उम्मीदवार इस खंड से डरते हैं वहीं कुछ उम्मीदवार इस खंड को अंतिम समय के लिए रखते हैं. दोनों स्थितियां स्टूडेंट्स के लिए अच्छी नहीं हैं. यदि आप IBPS PO भर्ती में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो सभी वर्गों को महत्व देना महत्वपूर्ण है. साथ ही, अंग्रेजी वह खंड है जिसे थोड़े प्रयासों से तैयार किया जा सकता है. तो आइये जानते हैं कि किस प्रकार इस खंड में हम अधिकतम अंक प्राप्त कर सकते हैं.
English Section Syllabus : अंग्रेजी भाषा सिलेबस और अपेक्षित प्रश्नों की संख्या
पिछले वर्षों के विषयों पर आधारित IBPS PO Prelims 2020 के अंग्रेजी सेक्शन के Important topics दिए गए हैं, जिसमें से प्रश्न पूछे गए थे:
English Syllabus – IBPS PO Prelims | |
Topics | Expected Number of Questions |
Reading Comprehension | 10-15 |
Cloze Test | 10 |
Fill in the blanks | 0-5 |
Multiple meaning/error solving | 0-5 |
Paragraph/Sentence Correction | 5-10 |
Para Jumbles | 5 |
Jumbled Sentences | 5 |
Word Association/Vocabulary | 5 |
Active/Passive Voice | 1-5 |
IBPS PO 2020 नोटिफिकेशन : ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा तिथि | IBPS PO प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल कट-ऑफ | जानिए कितनी होती है IBPS PO की सैलरी? | IBPS PO परीक्षा पैटर्न |
Reading Comprehension- इस टॉपिक से अंग्रेजी अनुभाग में अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं. इस टॉपिक से 5-7 प्रश्न पूछे जाते हैं. हालांकि इस टॉपिक को हल करने के लिए आपकी अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. इस टॉपिक में बेहतर बनने के लिए आपको पढने की आदात बनानी होगी. आप या तो अंग्रेजी अखबार या अंग्रेजी की पुस्तकों से विभिन्न पैसेज पद सकते हैं. आपको vocabulary पर और व्याकरण पर ध्यान देना होगा और उसे बेहतर बनाना होगा. comprehension test का अभ्यास कीजिये यह आपकी सफलता की कुंजी हो सकती है. टॉपिक अनुसार मॉक का अभ्यास कीजिये और उसका विश्लेषण कीजिये और जहाँ आवश्यकता है उस क्षेत्र में सुधार कीजिये.
Reading Comprehension कैसे करें solve
Cloze Test- यह देखने में Reading comprehension के समान हो सकता है लेकिन यह पूरी तरह से अलग है. परीक्षा में क्लॉज़ टेस्ट आपकी analytical power का परीक्षणकरता है. यह important है कि आप पहले पूरे पैसेज को पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर को खोजने के लिए आगे बढ़ने से पहले मार्ग के theme और context को समझने की कोशिश करें. इस टॉपिक के 5-7 अंक के प्रश्न पूछे जा सकते है. अच्छी स्ट्रेटेजी और प्रैक्टिस की मदद से आप इस टॉपिक में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
Tips To Solve Cloze Test Questions In English Section- English Grammar Lesson For Beginners
Para Jumbles- Para Jumble अंग्रेजी सेक्शन का important topic है. यह बैंकिंग और अन्य सरकारी परीक्षाओं में प्रीलिम्स या मेंस परीक्षा दोनों में पूछा जाता है. परीक्षा के स्तर के आधार पर या आसान से कठिनाई स्तर के भी पूछे जाते हैं. कई बार स्टूडेंट्स जब बिना प्रैक्टिस और बेसिक नॉलेज के इनका प्रयास करते हैं तो इन प्रश्नों को solve करने में मुश्किल होती है. हम इस लेख में right approach देंगे, जिससे आप Para Jumble आसानी से हल कर सकें. पैरा जंबल्स एक अव्यवस्थित पैराग्राफ हैं. जिन्हें हमें सही क्रम में लगाना होता है. इसमें आपको सबसे पहला और अंतिम sentence फाइंड करके, सही क्रम में लगाना होता है. जिससे उसका सही अर्थ स्पष्ट हो सके. उम्मीदवार को दिए गए विकल्पों में से वाक्यों का सबसे लॉजिकल आर्डर चुनना होगा.
Para Jumble कैसे solve करें?
Study Notes : Para Jumbles
Grammar- परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए व्याकरण बहुत अधिक महत्वपूर्ण है जैसा कि यह अंग्रेजी भाषा खंड की रीड की हड्डी है. व्याकरण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक निम्नलिखित हैं:
- Error Spotting
- Phrasal Replacement
- Fill in the blanks