Latest Hindi Banking jobs   »   How to Prepare Banking Awareness for...

How to Prepare Banking Awareness for IBPS RRB PO Interview 2021: जानिए, IBPS RRB PO इंटरव्यू 2021 के लिए कैसे करें बैंकिंग अवेयरनेस की तैयारी?

How to Prepare Banking Awareness for IBPS RRB PO Interview 2021: जानिए, IBPS RRB PO इंटरव्यू 2021 के लिए कैसे करें बैंकिंग अवेयरनेस की तैयारी? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जैसा कि हम सभी जानते बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान आगामी 8 नवंबर से IBPS RRB PO इंटरव्यू (IBPS RRB PO Interview) 2021 आयोजित करने जा रहा है. IBPS RRB PO भर्ती 2021 में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण चरण है, चूँकि ये बैंकिंग सेक्टर जॉब है, यही कारण है कि इसमें बैंकिंग अवेरनेस (Banking Awareness) एक ऐसा विषय है जिससे साक्षात्कारकर्ताओं द्वारा बड़ी संख्या में प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए इस आर्टिकल में हम  IBPS RRB PO इंटरव्यू (IBPS RRB PO Interview) और बैंकिंग जागरूकता की तैयारी करने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स शेयर कर रहे है.

IBPS RRB PO Interview Call Letter 2021 Out

How to Prepare Banking Awareness for IBPS RRB PO Interview 2021?

बैंकिंग जागरूकता (Banking Awareness) एक महत्वपूर्ण विषय है जिसे उम्मीदवारों को किसी भी बैंकिंग इंटरव्यू में जाने से पहले अच्छे से तैयार करना चाहिए. बैंकिंग जागरूकता प्रत्येक बैंकिंग साक्षात्कार के सबसे इम्पॉर्टेन्ट सेक्शन में से एक है.  बैंकिंग जागरूकता में एक सेक्शन होता है: बैंकों के बुनियादी सिद्धांत, यही प्रमुख कारण है कि साक्षात्कार में अधिकांश प्रश्न बैंकिंग जागरूकता सेक्शन से पूछे जाते हैं।  आइए कुछ स्ट्रेटेजी को देखते है जिनका पालन करके उम्मीदवार आगामी IBPS RRB PO साक्षात्कार के लिए बैंकिंग जागरूकता के सेक्शन को अच्छे से तैयार कर सकते हैं.



Study about the bank: बैंक के बारे में पढ़ें

बैंकिंग जागरूकता के बारे में जाने से पहले, उम्मीदवारों को उस बैंक के बारे में या उस बैंकिंग संस्थाओं के बारे में पता होना चाहिए जिसके लिए वे साक्षात्कार में उपस्थित हो रहे हैं। उम्मीदवारों को बैंकों के इतिहास और योगदान साथ ही इसके मुख्यालय के बारे में जानकरी होनी चाहिए. साक्षात्कारकर्ता आमतौर पर उस बैंक के बारे में प्रश्न पूछते हैं, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को आंका जाता है. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें उस बैंक के बारे में पूरी जानकारी है या नही जिसके लिए वे तैयारी कर रहे हैं.

Go through frequently asked interview questions: अक्सर पूछे जाने वाले इंटरव्यू प्रश्नों की तैयारी करें

यदि उम्मीदवार IBPS RRB PO साक्षात्कार में कुछ हमेशा पूछे जाने वाले प्रश्नों को देख कर जाते हैं, तो वह देखेंगे उन्हें बैंकिंग जागरूकता सेक्शन से अधिकांश प्रश्न मिलेंगे।  उम्मीदवारों को उन प्रश्नों का अच्छी तरह से अभ्यास करना चाहिए क्योंकि इस बात की संभावना है कि साक्षात्कारकर्ता उनसे इस तरह के प्रश्न पूछ सकते है।  उम्मीदवारों को इस तरह के सवालों के जवाब देने के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए व खुद को प्रिपेयर करना चाहिए ताकि वह इंटरव्यू बोर्ड के सामने अच्छे से जवाबो को प्रेजेंट कर सके.

Read Books and Articles: बुक्स और आर्टिकल पढ़ें

न्यूज़ में व कर्रेंट चल रहे बैंकिंग जागरूकता विषयों पर दैनिक समाचार पत्र में अक्सर चर्चा की जाती है।  कुछ पुस्तकें ऐसी भी हैं जो बैंकिंग जागरूकता सेक्शन को ध्यान में रखते हुए ही बनी हैं।  उम्मीदवारों को उन्हें पढ़ने की आदत विकसित करनी चाहिए और सामान्य जागरूकता सेक्शन, विशेष रूप से बैंकिंग जागरूकता सेक्शन के तहत आए विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करना शुरू कर देना चाहिए।  समाचार पत्र, लेख, ऑनलाइन पोस्ट और किताबें पढ़ने से उम्मीदवारों को बैंकिंग जागरूकता सेक्शन पर अच्छी पकड़ बनाने में मदद मिलेगी।

Practice situation based questions: स्थिति आधारित प्रश्नों का अभ्यास करें

इंटरव्यू के दौरान साक्षात्कार बोर्ड आवेदकों से उनके व्यक्तिगत जीवन और प्रोफेशनल यात्रा के बारे में प्रश्न पूछते हैं। कभी-कभी कुछ प्रश्न स्थिति-आधारित प्रश्न भी सामने रखे जाते हैं व उनसे पूछे जाते है। उदाहरण के लिए, “आप उस स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया देंगे जब आपका बॉस आपसे गुस्सा हो?”। यह प्रश्न आपको आसान लग सकता है लेकिन उम्मीदवारों द्वारा दिया जाने वाला उत्तर IBPS RRB PO भर्ती 2021 में आपका सेलेक्शन तय कर सकता है। साक्षात्कारकर्ता सभी आवेदकों को उनके उत्तरों और उनके आशावादी विचारों के आधार पर आंकता है।  उम्मीदवारों को खुद को उस स्थिति में रखना चाहिए और उसी के अनुसार अपने उत्तर पहले से तैयार करने चाहिए।

उम्मीदवारों को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके IBPS RRB PO साक्षात्कार के लिए विस्तृत प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी चेक देख सकते है.


How to Prepare for IBPS RRB PO Interview 2021?

adda247

Questions Based on the Qualification of the Candidates in IBPS RRB PO Interview 2021

How to Prepare Banking Awareness for IBPS RRB PO Interview 2021: जानिए, IBPS RRB PO इंटरव्यू 2021 के लिए कैसे करें बैंकिंग अवेयरनेस की तैयारी? | Latest Hindi Banking jobs_5.1