Latest Hindi Banking jobs   »   How to Crack Quantitative Aptitude of...

How to Crack Quantitative Aptitude of ESIC MTS Exam 2022: ESIC MTS परीक्षा में इन टिप्स के साथ करें Quantitative Aptitude सेक्शन क्लियर

How to Crack Quantitative Aptitude of ESIC MTS Exam 2022: ESIC MTS परीक्षा में इन टिप्स के साथ करें Quantitative Aptitude सेक्शन क्लियर | Latest Hindi Banking jobs_2.1


How to Crack Quantitative Aptitude of ESIC MTS Exam 2022 जैसा कि आप सभी जानते है कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) आगामी 7 मई 2022 को  ESIC MTS प्रीलिम्स परीक्षा (ESIC MTS Prelims Exam) आयोजित करेगा. इसके लिए ESIC पहले ही अपनी वेबसाइट पर ESIC MTS प्रीलिम्स परीक्षा (ESIC MTS Prelims Exam) एडमिट कार्ड जारी कर चुका है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने ESIC MTS भर्ती के लिए अपना पंजीकरण कराया है, वे 7 मई 2022 को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा में बैठने के पात्र है.

हम जानते हैं कि ESIC MTS के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब
परीक्षा की तैयारी और बेहतर करने के बारे में सोच रहे होंगे. इसलिए इस यहाँ हम उम्मीदवारों की मदद के लिये ESIC MTS 2022 परीक्षा क्रैक करने के लिए तैयारी करने की रणनीति पर आपसे बात करेंगे. इस श्रृंखला में हम Quantitative Aptitude की तैयारी के लिए स्ट्रैटेजी पर सुझाव देंगे जिन्हें फॉलो करके आप परीक्षा में अधिक मार्क्स हासिल कर सकते हैं। 





Strategy to prepare Quantitative Aptitude for ESIC MTS-

Quantitative Aptitude  को तैयार करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स इस प्रकार हैं-

 

1.
सबसे पहले आपको पिछले वर्षों के पेपर तथा परीक्षा का सिलेबस देखना चाहिए
जिससे आपको परीक्षा का एक रफ आइडिया मिल जाए कि इसमें किस तरह के प्रश्न
पूछे जाते हैं।

 

2. इस सेक्शन में आने वाले कुछ चैप्टर्स इस प्रकार हैं-

  • Number Series
  • Data Interpretation
  • Simplification
  • Quadratic Equations
  • Ratio and Proportion
  • Discounts
  • Averages
  • Mixtures
  • Percentages
  • Profit and Loss
  • Partnerships
  • Time Work and Distance
  • Rate of Interest 
  • Quantitative Comparison

 

3. पढ़ाई की शुरुआत कुछ बेसिक चैप्टर्स से करिए जैसे- Simplification, Percentage, Average आदि। इसके बाद अन्य चैप्टर्स के प्रश्नों को हल करना शुरू करिए। बेसिक चैप्टर्स की मदद से आप जल्दी प्रश्नों को हल कर पाएँगे।

 

4. Adda247 की ऐप पर आपको Quantitative Aptitude से संबंधित क्विज़ उपलब्ध करवाई जाती है जिसकी मदद से आप अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते हैं।

 

5. Quantitative Aptitude सेक्शन के लिए प्रैक्टिस बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए कोशिश करिए की हर चैप्टर के ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को आप हल करें।

 

6.  6. Simplification और
square तथा cube निकालने की ट्रिक्स आपको
आनी चाहिए जिससे आप कम वक़्त
में सवाल हल कर
सकें।




 


उम्मीद है कि आपको ये टिप्स
मदद करेंगे. अगर आपके मन में
ESIC 2022 परीक्षा को लेकर कोई प्रश्न है तो आप कमैंट्स
सेक्शन में हमसे पूछ सकते हैं।

 

 

How to Crack Quantitative Aptitude of ESIC MTS Exam 2022: ESIC MTS परीक्षा में इन टिप्स के साथ करें Quantitative Aptitude सेक्शन क्लियर | Latest Hindi Banking jobs_3.1