Latest Hindi Banking jobs   »   How can you score above IBPS...

How can you score above IBPS RRB PO Prelims Cut Off ?

प्रिय पाठकों,

How can you score above IBPS RRB PO Prelims Cut Off ? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

आरआरबी पीओ की प्रारंभिक परीक्षा 2017 अगले सप्ताह आयोजित की जाएगी और आप में से बहुत से कट ऑफ के सन्दर्भ में आवश्य ही चिंतित होंगे. जो पिछले वर्ष की तुलना में 70 अंक अधिक है जो संभावित रूप पिछले वर्ष 2016 की  उच्चतम कट ऑफ थी. यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि पूछे गए सभी प्रश्न आईबीपीएस और एसबीआई पीओ परीक्षा की स्तर की तुलना में सरल थे. इसलिए, विगत वर्षों की कट-ऑफ अधिक होने की वजह से आरआरबी पीओ की प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित होने के लिए वास्तव में घबराने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन छात्रों, इस तथ्य पर निर्भर न रहें कि पिछले वर्ष की परीक्षा सरल थी, हम सभी जानते हैं कि विगत वर्षों की परीक्षा के मुकाबले सभी बैंकिंग परीक्षाओं के प्रारूप में भारी बदलाव देखें जाते हैं. इसलिए, सभी विषयों को अच्छी तरह से तैयार करें. आप विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के प्रारूप का सन्दर्भ ले सकते हैं परन्तु उन पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रह सकते हैं. एक आकस्मिक घटना के लिए तैयार रहें और तदनुसार तैयारी कीजिए. यहां रीज़निंग और संख्यात्मक अभियोगिता के खंड के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं जो आरआरबी पीओ 2017 की कट ऑफ पार करने में आपकी मदद करेंगे.

संख्यात्मक अभियोगिता 
संख्यात्मक अभियोगिता का खंड विद्यार्थियों के लिए हमेशा मुश्किल रहा है, उनमें से अधिकांश इस विशेष के खंड का प्रयास करते समय परेशान रहते हैं. भली भांति रूप से देखा जाए, तो तथ्य यह है कि यह खंड बहुत मुश्किल और समय लेने वाला हो सकता है. Data Interpretation  और अंकगणितीय खंड के विषय इस विषय के अन्य विषयों की तुलना में इस विषय को विद्यार्थीयों के लिए कठिन बनाते हैं. लेकिन विद्यार्थियों, आप सभी जानते हैं कि आप इस अनुभाग में बहुत अच्छी तरह से अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका ज़ोरदार अभ्यास है.
  • आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीमिम्स की परीक्षा में इस खंड से पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या 40 होगी.
  • संख्यात्मक अभियोगिता के प्रश्नों को हल करने के लिए आवश्यक समय 25 मिनट होगा.
  • संख्यात्मक अभियोगिता के खंड में अंक प्राप्त करने के लिए ट्रिक बहुत ही सुविधाजनक है.
  • Quadratic Equations/ Inequalities, Simplification/ Approximation and Number Series के प्रश्नों को हल करने का प्रयास सबसे पहले करें. इन विषयों पर आधारित प्रश्नों की कुल संख्या 15 होगी. यदि हम आईबीपीएस पीओ आरआरबी के पिछले वर्ष की परीक्षा के सन्दर्भ में बात करते हैं, तो 5 प्रश्न Number Series से होंगे, 5 प्रश्न  Quadratic equations से होंगे, 5 प्रश्न Simplification से होंगे. Appoximation और Inequality पर भी प्रश्न हो सकते हैं.
  • 8 मिनट के भीतर प्रश्नों की अधिकतम संख्या, कम से कम 11-12 प्रश्नों का प्रयास करने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि यह भाग सबसे सरल है.
  • इन सभी प्रश्नों का कुशलतापूर्वक प्रयास करने के बाद, Data Interpretation के प्रश्नों को हल करने का प्रयास करना चाहिए. पिछले वर्ष की बीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा में 3 Data Interpretation थे इसलिए हम इस वर्ष भी Data Interpretation पर 15 प्रश्नों के आने की उम्मीद कर सकते हैं. विद्यार्थी को कम से कम 10-11 प्रश्नों का प्रयास करने की कोशिश करनी चाहिए, प्रत्येक 5 प्रश्नों में से 3 को हल करने का प्रयास करना चाहिए. Data Interpretation के लिए समय सीमा 10-12 मिनट होनी चाहिए.
  • अंत में अंकगणित पर आधारित प्रश्नों का प्रयास करें. आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2016 में विविध विषयों से कुल 10 प्रश्न पूछे गए थे. अंकगणित अनुभाग से भी 6 प्रश्नों के पूछे जाने की सम्भावना है, इसलिए, 5-6 मिनट की समय सीमा के भीतर कम से कम 5-6 प्रश्नों को हल करने का प्रयास करने की कोशिश करें.

रीजनिंग अभियोगिता खंड

इसमें कोई संदेह नहीं कि यह सेक्शन पज़ल से भरा होने वाला है और इसमें कुल प्रश्नों की संख्या का अधिक से अधिक 55-60% पज़ल का भाग हो सकता है. आपको अवश्य ही कठिन अभ्यास करना होगा यदि वास्तव में इस सेक्शन में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं.पज़ल रीजनिंग सेक्शन का सबसे महत्वपूर्ण भाग है क्योंकि इस विषय से 15-20 प्रश्नों के पूछे जाने की सम्भावना है.
  • कई अन्य विविध विषयों को भी पज़ल के रूप में पूछा जा रहा है.आने वाली पज़ल अब बहुत लंबी, कठिन स्तर वाली और अधिक गणना पर आधारित हैं. वे आम तौर पर बैठने की व्यवस्था (रैखिक, परिपत्र, त्रिकोणीय, आयताकार और कभी-कभी हेक्सागोनल भी), फर्श, टैबुलर फॉर्म, ब्लड रिलेशंस आदि पर आधारित होते हैं और प्रश्न कठिनाई स्तर के आधार पर 2-4 चर (variable) में पूछा जा सकता है. परीक्षाओं में सीटिंग अरेंजमेंट और ब्लड रिलेशन मिश्रित रूप से पूछे जा रहे हैं. इन पज़ल को हल करने की एक महत्वपूर्ण टिप यह है कि इसे 100% एक्यूरेसी के साथ करने के लिए, समान पज़ल के लिए 2-3 समान पज़ल पोस्सिब्लिटी बनाएं और जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जाएं उन्हें काटते जाएँ. पज़ल करते समय एक और महत्वपूर्ण बात ध्यान में रखें कि प्रश्न को पढ़ने के दौरान महत्वपूर्ण बिंदुओं को अनदेखा नहीं करना है. पज़ल जो आसान हैं उनके लिए केवल 2-3 मिनट लें, पज़ल जो मध्यम स्तर की हैं उनकों हल करने में 5 मिनट लें और कठिन स्तर की पज़ल करने में 8-10 मिनट लें. यदि विभिन्न पज़ल हल करने के दौरान आप उपरोक्त बताए गए समय से अधिक समय लेते हैं तो आपको वास्तव में इस पर काम करना होगा. 
  • रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन का एक अन्य महत्वपूर्ण भाग syllogism है.इस टॉपिक पर अपेक्षित 5-6 प्रश्न पूछे जाते हैं. यह प्रश्न पुराने पैटर्न के साथ रिवर्स स्य्ल्लोग के नए पैटर्न पर भी आधारित हो सकता है जिसमें निष्कर्ष प्रश्नों में ही दिया होता है और आपको उस निष्कर्ष के लिए सही कथन का चयन करना होता है. यह सबसे सरल और स्कोर लेने वाला विषय है इसलिए इसकी तैयारी अच्छे से करें और आप इसमें आसानी से कम से कम 5 अंक ला सकते हैं. 
  • Data Sufficiency भी एक महत्वपूर्ण विषय है जो आपको रीज़निंग सेक्शन में कम से कम 3 से 5 अंक दिला सकता है.Data Sufficiency पर आधारित प्रश्नों में, प्रश्नों के कठिनाई स्तर पर आधारित 2या 3 कथन हो सकते हैं. यदि पूछे जाते हैं तो इस विषय पर कुल 3-5 प्रश्न होंगे. 
  • Logical Reasoning से पूछे जाने वाले प्रश्न cause and effect, a course of action, assumptions and conclusions, strength of arguments, inference, आधारित होंगे. इस विषय से 5-6 अपेक्षित हैं. 
  • प्रश्नों का स्तर हमेशा मध्यम रहा है तो आप उन पर बहुत समय बर्बाद किए बिना आसानी से अच्छा स्कोर कर सकते हैं.Inequality, Blood Relation, Direction and Distance अन्य विषय हैं जो अन्य विषयों की तुलना में आसान हैं. इस विषय से 2-5 प्रश्न पूछे जा सकते हैं.कोशिश करें की इन प्रश्नों को परीक्षा की शुरुआत में ही हल कर लिया जाए क्योंकि इसमें अधिक समय नहीं लगता है.
तो विद्यार्थियों आप इस तरीके से दोनों सेक्शन को हल करें तथा इससे आप RRB PPO Prelims Examination में 65 से अधिक अंक लाने में सक्षम हो जायेंगे. अभ्यास करते रहें और हमसे अपनी समस्याओं को साझा करें.
शुभकामनाएँ!!

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

How can you score above IBPS RRB PO Prelims Cut Off ? | Latest Hindi Banking jobs_5.1