Latest Hindi Banking jobs   »   आरबीआई ग्रेड-बी फेज-1 परीक्षा के लिए...

आरबीआई ग्रेड-बी फेज-1 परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स की प्रश्नोतरी : 13 जून 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions-for-RBI-Grade-B-Phase-1-Exam

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. क्यूंकि RBI Grade-B Phase-1 Exam होने वाली है, RBI Grade-B Phase-1 Exam के लिए Current Affairs on a daily basis के सभी पहलु को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. जिससे अप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये करेंट अफेयर्स करंट न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.


Q1. भारत ने दोनों देश के संसदों के बीच सहयोग को संस्थागत बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) यूक्रेन
(b) चीन
(c) जापान
(d) मॉरीशस
(e) सिंगापुर



Q2. भारत सरकार ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए ____________ नामक एक सेवा शुरू की है.
(a) IT Law
(b) Tele Law
(c) Comm Law
(d) Electro Law
(e) VC Law


Q3. फ्रेंच ओपन 2017 के महिला डबल्स में, बेथानी मैटेक-सैंड्स और ल्यूसी सफारोवा ने एशलेयब बार्टी और केसी डेलाक्वा को हराकर खिताब जीता है. लूसी सफारोवा, किस देश से हैं?
(a) चेक गणतंत्र
(b) अमेरीका
(c) कनाडा
(d) इटली
(e) स्विट्जरलैंड


Q4. पूर्वोत्तर क्षेत्र (डीओएनईआर) के केन्द्रीय विकास मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इंफाल, मणिपुर में पूर्वोत्तर के लिए HADP की शुरूआत की घोषणा की. HADP में ‘D’ का क्या अर्थ है ?
(a) Deployment
(b) DISCOM
(c) Development
(d) Dumping
(e) Discuss


Q5. निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर को एक अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन के रूप में एक आश्चर्यचकित करने वाला अनुभव प्रदान होने वाला है?
(a) चेन्नई
(b) कोलकाता
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) मुंबई
(e) लखनऊ


Q6. जीएसटी परिषद ने हाल ही में 66 वस्तुओं के लिए दरों को संशोधित किया हैं. अचार अब किस कर स्तर पर हैं.
(a) 5%
(b) कर रहित
(c) 18%
(d) 28%
(e) 12%


Q7. हाल ही में लॉन्च की गयी पुस्तक “Indira Gandhi – A life in Nature” किसके द्वारा लिखी गयी है.
(a) शशि थरूर
(b) अरुंधति राय
(c) आनंद शर्मा
(d) जयराम रमेश
(e) वीरप्पा मोइली


Q8. किस व्यक्ति ने स्लोवाकिया में आयोजित 17 वें विश्व व्यक्तिगत शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है? 
(a) परिणी संधू
(b) अरुणोदय दयाल
(c) शशिकांत कुटवाल
(d) परिमल आनंद
(e) ओमकार वर्मा


Q9. किस व्यक्ति को ई-कॉमर्स व्यापार पेटीम मॉल के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) अमित सिन्हा
(b) सुमित महाजन
(c) कबीर नाथ
(d) बब्बन रे
(e) शुभम रमन


Q10. हाल ही में  किस शहर में 22 वां यूरोपीय संघ फिल्म महोत्सव (ईयूएफएफ) शुरू किया गया है?
(a) लंदन
(b) नई दिल्ली
(c) परागुए
(d) बुडापेस्ट
(e) मैड्रिड

यह भी देखें:
    आरबीआई ग्रेड-बी फेज-1 परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स की प्रश्नोतरी : 13 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    आरबीआई ग्रेड-बी फेज-1 परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स की प्रश्नोतरी : 13 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1