निर्देश(1-2). निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है उसमे दिए गए रिक्त स्थान में अर्थ की दृष्टि से उचित मुहावरे या लोकोक्ति का चयन कीजिए।
Q1. बना बनाया मकान तुड़वा रहे हो, इसे बनवाते समय क्या तुम्हारी ___________ थी ।
(a) अक्ल लोहा लेने गई
(b) अक्ल चरने गई
(c) अक्ल मारी गई
(d) अक्ल गंगा नहाने गई
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. राम शाम चाहे कितना झगड़ा कर लें फिर भी उनमें _____________ है क्योंकि वे एक-दृस्रे के बिना रह नहीं सकते।
(a) घाव पर नमक छिड़कना
(b) टस का मस न होना
(c) चोली दामन का पहनावा
(d) चोली दामन का साथ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किस विकल्प में समश्रुत भिन्नार्थक शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है?
(a) इति -ईति = समाप्ति – ‘प्राकृतिक प्रकोप’
(b) वसन – व्यसन = वस्त्र – ‘बुरी आदत’
(c) क्षति – क्षिति = नुकसान- लाभ
(d) मंत्रणा – यंत्रणा = ‘विचार विमर्श करना’ – ‘यातना देना’
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (4-5). निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में एक गद्यांश दिया गया है उसमे चार रिक्त स्थान भी दिए गए हैं, आपको गद्यांश के संदर्भ के अनुसार रिक्त स्थानों में उचित क्रम में शब्दों को रखना है।
Q4. एक सुखद स्वभाव वाले और दूसरों के लिए चिंता करने वाले व्यक्ति को ________ होना कहा जाता है। ऐसे लोग दूसरों के प्रति_________ होते हैं। जब भी लोगों को उनकी ज़रूरत होती है वे अपने आसपास के लोगों की मदद करते हैं और कभी भी दूसरे लोगों के चेहरे पर ___________ लाने के लिए अपनी सीमा से बाहर जाने से _________नहीं करते हैं।
(a) संवेदनशील, संकोच, मुस्कराहट, दयालु
(b) दयालु, संवेदनशील, मुस्कुराहट, संकोच
(c) संकोच, दयालु, संवेदनशील, मुस्कराहट
(d) मुस्कुराहट, संवेदनशील, संकोच, दयालु
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. दुनिया भर के कई कस्बें और शहर भारी बाढ़ से ________ हैं जिससे लोगों और जानवरों को नुकसान पहुँचा है जिसके परिणामस्वरूप संपत्ति और अन्य मूल्यवान _______ और मिट्टी तथा पौधों का नुकसान हुआ है। किसान भी बाढ़ से ________ होते हैं क्योंकि इस मौसम की स्थिति के कारण उनकी फसल ________ हो जाती है।
(a) प्रभावित, संपत्तियों, बर्बाद, पीड़ित
(b) बर्बाद, पीड़ित, प्रभावित, संपत्तियों
(c) पीड़ित, बर्बाद, संपत्तियों, प्रभावित
(d) पीड़ित, संपत्तियों, प्रभावित, बर्बाद
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions(6-10) नीचे दिए गए प्रत्येक परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पाँचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। आपको दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन करना है।
मदर टेरेसा एक महान और ..(6).. महिला थीं। वो एक ऐसी व्यक्ति थीं जिन्होंने मानवता के एक सच्चे धर्म को इस दुनिया को दिखाया। उनका जन्म मेसेडोनिया गणराज्य के सोप्जे में हुआ था लेकिन उन्होंने भारत के गरीब लोगों को सेवा करने के लिए चुना। मनुष्य जाति के लिए वो प्यार, सेवा और ..(7).. से भरी हुई थीं। वो हमेशा ईश्वर और लोगों की मदद करने के लिए कड़ी मेहनत करने में विश्वास रखती थी। गरीब लोगों के सामाजिक और स्वास्थ्य के मुद्दों को सुलझाने में वो शामिल रहती थी। कैथोलिक ..(8).. में विश्वास रखने वाले बहुत मजबूत परिवार में उनका जन्म हुआ और अपने माता-पिता से पीढ़ी में मजबूती पायी थी। वो बहुत अनुशासित महिला थी जो गरीब और जरुरतमंद लोगों की मदद के द्वारा ईश्वर की प्राप्ति की इच्छा रखती थी। उनके जीवन का हर कार्य ईश्वर के आस-पास घूम रहा था। वो भगवान के बेहद करीब थी और कभी-भी प्रार्थना करना नहीं छोड़ती थी। उनका मानना था कि प्रार्थना उनके जीवन का ..(9).. भाग है वो घंटों उसमें लगी रहती थी। उनका भगवान में बहुत भरोसा था। उनके पास बहुत पैसा या संपत्ति नहीं थी लेकिन उनके पास एकाग्रता, विश्वास, भरोसा और ऊर्जा थी जो खुशी से उन्हें गरीब लोगों की मदद करने में सहायता करती थी। ..(10).. लोगों की देख-भाल के लिए सड़कों पर लंबी दूरी वो नंगे पैर चलकर तय करती थी। लगातार कार्य और कड़ी मेहनत ने उनको थका दिया था फिर भी वो कभी हार नहीं मानी।
Q6. (a) प्राचीन (b) अद्भुत (c) अकिंचन
(d) तिरस्कृत (e) इनमें से कोई नहीं
Q7. (a) अहंकार (b) विलासिता (c) सहानुभूति
(d) व्यभिचार (e) इनमें से कोई नहीं
Q8. (a) मान्यताओं (b) साहस (c) कला
(d) साहित्य (e) इनमें से कोई नहीं
Q9. (a) महत्वपूर्ण (b) लोचदार (c) दुर्लभ
(d) संकुचित (e) इनमें से कोई नहीं
Q10. (a) कुलीन (b) निर्धन (c) आध्यात्मिक
(d) उदात्त (e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश(11 -15): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यों को य, र, ल, व की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।
Q11. (य) खेतों से होने वाले जल-प्रवाह में रासायनिक पदार्थ और अन्य उत्सर्जक तत्व घुल-मिलकर नदियों और झीलों में चले जाते हैं।
(र) परन्तु इन पदार्थों का अधिक प्रयोग करने से मिट्टी और जल दोनों को ही हानि होती है।
(ल) उनमें से कुछ धरती सोख लेती है, जिससे संक्रमण अथवा जहर हमारे भूमिगत जल-स्रोतों में चला जाता है।
(व) रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक उर्वरक का प्रयोग कृषि में अधिक फसल उत्पादन के लिए किया जाता है।
(a) य र ल व
(b) व र य ल
(c) व य र ल
(d) व ल र य
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. (य) आजकल के लोकतन्त्र देश में कानूनों का निर्माण जनता के प्रतिनिधि करते हैं।
(र) कानून-पालन की भावना से ही राज्य में शान्ति व व्यवस्था स्थापित हो सकती है।
(ल) उनसे जन-विरोधी कानूनों के निर्माण की आशा नहीं की जा सकती।
(व) जिस देश में नागरिकों की प्रवृत्ति कानूनों का उल्लंघन करने की होती है, उस देश में शान्ति व व्यवस्था विद्यमान नहीं रहती।
(a) य ल र व
(b) र ल य व
(c) र ल व य
(d) र व य ल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. (य) इसके अतिरिक्त ग्रामों में स्त्रियों, दासों व बालकों के क्रय-विक्रय की कुरीति भी प्रचलन में थी।
(र) अपना निजी कार्य कराकर उनको बदले में कुछ भी नहीं देते थे।
(ल) स्वतन्त्र हो जाने के बाद भी समाज के दुर्बल वर्ग का सर्वत्र शोषण होता हुआ हम देख रहे है।
(व) भारत के मध्य काल में जमींदार, राजा और नवाब तथा अन्य लोग अपने अधीनस्थ लोगों से बेगार लेते थे।
(a) र य ल व
(b) व र य ल
(c) र व य ल
(d) व ल य र
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. (य) उन्होंने जो कुछ कहा उसे स्वयं व्यवहार में लाने का प्रयत्न किया।
(र) बीसवीं शताब्दी के इस पूर्वार्द्ध में महात्मा गाँधी का उदय भारतीय गगन पर सूर्य के समान हुआ।
(ल) इसी कारण भारतीय जीवन को वे अत्यधिक प्रभावित कर सके थे।
(व) उन्होंने अपने जीवन काल में एक दार्शनिक की भाँति केवल कुछ विचारों का या किसी दर्शन का प्रतिपादन मात्र नहीं किया।
(a) र व य ल
(b) र ल य व
(c) र य ल व
(d) य र ल व
(e)इनमें से कोई नहीं
Q15. (य) बालक शिशु की प्राथमिकता है क्योंकि पुत्र आय का मुख्य स्त्रोत होता है
(र) जबकि लड़कियां केवल उपभोक्ता के रुप में होती हैं। समाज में ये गलतफहमी है
(ल) कन्या भ्रूण हत्या की मुख्य वजह बालिका शिशु पर
(व) कि लड़के अपने अभिवावक की सेवा करते हैं जबकि लड़कियाँ पराया धन होती है।
(a) य र ल व
(b) र ल य व
(c) ल व र य
(d) ल य र व
(e) इनमें से कोई नहीं