Latest Hindi Banking jobs   »   माँ – प्रेम और दायित्व का...

माँ – प्रेम और दायित्व का एक अशर्त प्रतीक

अगाथा क्रिस्टी ने कहा है, “एक माँ का उसके बच्चे के लिए प्यार जैसा इस दुनिया में और कुछ नहीं है. यह कोई कानून , कोई सीमा नहीं देखता है. यह अपने रास्ते में  खड़ी हर रूकावट से टकराने की हिम्मत और कभी खत्म ना होने वाला जज्बा रखता है.”  
माँ – प्रेम और दायित्व का एक अशर्त प्रतीक | Latest Hindi Banking jobs_3.1

माँ अपने बच्चे को दुनिया की हर चीज से अधिक प्रेम करती है, इसके जैसा और कोई प्रेम नहीं है. जब हम अपने जीवन में निराशा और हार के घने जंगल में खोये होते है तो एक माँ ही है जो अपने वचनों और सलाह से अँधेरे के काले बादलों को हटा कर हमारे दिलो तक सुकून को पहुँचाती है. जन्म के लम्हे में पहली बार आंखे खोलने से हमारी मौत के समय आँखे मूंद लेने तक हम कई रिश्तो में बंधते है. कुछ रिश्ते बस लाम्हातों तक साथ देते है, कुछ थोड़े अधिक समय तक आपके साथ चलते है, कुछ आपको उन क्षणों में अकेले छोड़ जाते है जब आपको उनकी सबसे जादा आवश्यकता होती है, कुछ आपके गुणों के कारण आपके साथ रहते हैं. लेकिन, मनुष्य के रूप में एक पवित्र आत्मा है जो आपके अच्छे जीवन के लिए इस हद तक समर्पित ही कि वह सब कुछ भूल कर और उसका प्यार, स्नेह और दायित्व के लिए दुनिया के हर एक रिश्ते को पीछे छोड़ देती है. वह पुण्यात्मा है ‘माँ’.
एक माँ के प्यार का कोई मेल नहीं, कोई उसके प्यार की जगह नहीं ले सकता . एक माँ का अजेय प्रेम और फ़िक्र का कोई उदाहरण नहीं दिया जा सकता. जब आप उसके गर्भ में थे; उसने आपकी गहरी को भंग ना करने के लिए, अपना हर कदम संभलकर और सावधानी से लिया. कोई  माँ के दिल में स्थित प्रेम की मात्रा का अंदाजा नहीं लगा जा सकता. यह अनंत गहराई वाले एक समुंद्र की तरह है जिसकी गहराई हमारी सोच से भी अधिक है. माँ के प्यार की ये गहराई अथाह है. 

एक माँ हमेशा आपको आपकी चाह की और बढ़ना सिखाती है. माँ वह है जो आपनी अटूट प्रेरणा से आपके अंदर छुपी कौशलता को बाहर लाती है. उनका जीवन ही हम सभी के लिए प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत है, फर्क नहीं पढ़ता की क्या मौसम (परिस्थितियों) है, वह कभी हार नहीं मानती. उनका विश्वास कभी हम पर से नहीं उठता, भले ही असफलताएं हम पर बार-बार प्रहार क्यों न कर रही हो. इससे ज्ञात होती है कि हमारे लिए प्यार के अलावा, हमारी माँ के दिल में धैर्य का सागर है. हम पर उनका विश्वास अटूट है जो हमारी भावनाओं को कभी धोखा नहीं दे सकता.तो,  इस मात्र दिवस पर उनके लिए आपके हाथों में एक अच्छी नौकरी की तुलना में बेहतर उपहार और क्या हो सकता है. यह यह भी साबित करता है कि वह कितनी निस्वार्थ है कि वह सिर्फ आपकी सफलता की खबर को सुनकर ही खुश हो जाती है. 

आप इस वर्ष को अपनी माँ के लिए  पिछले सभी वर्षों से अलग बनाने की कोशिश और प्रयास क्यों नहीं करते? बस अपना विचार दें, क्या कारक है जो आपको अपनी मां को जीवन भर के लिए एक उपहार देने से रोकता हैं. उन्होंने काफी लंबे समय से आपकी सफलता का सपना देखा है और अब वह समय है जब आप अपनी कड़ी मेहनत और दृढ संकल्प से उन्हें ख़ुशी दे. इस सत्र में कई परीक्षाएं हैं और आपके पास  कुछ ऐसा करने का मौका है जो आपकी मां को गर्व महसूस कर सके. 

माँ – प्रेम और दायित्व का एक अशर्त प्रतीक | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

माँ – प्रेम और दायित्व का एक अशर्त प्रतीक | Latest Hindi Banking jobs_5.1