Latest Hindi Banking jobs   »   क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे...

क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे (Good Friday)

क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे (Good Friday) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

गुड फ्राइडे ईसाईयों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. इस वर्ष यह पर्व 19 अप्रैल शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा.  असल में यह एक शोक दिवस है. क्योंकि इसी दिन उनके प्रभु ईसा मसीह को सूली में चढ़ा दिया गया था. गुड फ्राइडे को अन्य कई नामों जैसे होली डे, ब्लैक डे, ग्रेट फ्राइडे से भी जाना  जाता है. 

ईसा ने पढ़ाया मानवता का पाठ –

लगभग 2000 वर्षों पहले प्रभु ईशु का जन्म हुआ था. जिन्होंने गैलिली प्रांत में रहकर लोगों को मानवता,एकता और अहिंसा का उपदेश दिया. वह मानवता वादी थे. कहा जाता है कि जब उन्हें सूली पर चढ़ाया जा रहा था तब भी वो यही प्रार्थना कर रहे थे कि ‘हे ईश्‍वर! इन्‍हें क्षमा कर क्‍योंकि ये नहीं जानते कि ये क्‍या कर रहे हैं.’ उनके उपदेशों से प्रभावित हो कर लोगों ने उन्हें भगवान् मानना शुरु कर दिया था . 
कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि अगर इस दिन सूली पर चढ़ाया गया था और यह सहोद दिवस है तो क्यों इसे गुड फ्राइडे कहा जाता है? गुड फ्राइडे इस लिए कहा जाता है, क्योंकि लोगों का मानना है की ईसा मसीह ने मानवता की भलाई के लिए जान दी थी, लोगों की भलाई के लिए कुर्बान हुए ईसा मसीह के सम्मान में और शुक्रवार को यह घटना हुई इसलिए इसे गुड फ्राइडे कहा जाने लगा. इसके  3 दिन बाद ही ईस्‍टर संडे के दिन वो फिर से जिन्दा हो गए  थे.

यह भी पढ़ें –

सूली पर चढ़ाए गए थे ईसा मसीह 

ईसाई धर्म के अनुसार ईसा मसीह को ईश्वर का बेटा कहा जाता हैं. उन्‍हें अज्ञानता के अंधकार को दूर करने और मानवता को बढ़ाने के लिए मृत्‍यु दंड की सजा दी गई. कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए पिलातुस ने ईसा मसीह कई तरह से यातनाएं दी और अंत में क्रॉस पर लटकाकर जान से मारने का आदेश दे दिया. जिस दिन ईसा मसीह को क्रॉस पर लटकाया गया था उस दिन शुक्रवार था. तब से इस दिन को गुड फ्राइडे कहा जाने लगा. गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे आदि नामों से भी जाना जाता है. बाइबल के अनुसार  ईसा को जिस जगह सूली पर चढ़ाया गया था, उसका नाम गोलगोथा है.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Practice with,
SBI Clerk 2020 Maha Pack (Test Series | Live Classes | Video Course | Ebooks)
Get SBI Clerk Mains Test Series for Regular Practice

क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे (Good Friday) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: