इस समय COVID 19 के चलते देश रुक गया गया है. लोग घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में digital education शिक्षा प्राप्त करने का सबसे अच्छा संसाधन है. डिजिटल प्लेटफार्म की मदद से स्टूडेंट्स घर पर रह कर ही सुविधा जनक तरीके से अपनी तैयारी कर सकते हैं. इसके साथ उनका समय भी बर्बाद नहीं होता है. बैंकर्स अड्डा वर्षों से बैंकिंग स्टूडेंट्स की मदद करने का प्रयास कर रहा है. हमारा मानना है कि सीखना केवल एक क्लिक पर सुविधाजनक होना चाहिए, इसलिए हम आपके लिए Bank Extreme लेकर आये हैं, जिसकी मदद से आप बैंक परीक्षा की Complete Preparation की जा सकती है. अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो यह Bank Extreme आपको सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा. इस समय जब पूरा देश लॉकडाउन है और सब कुछ बंद पड़ा है, ऐसे में घर पर ही तैयारी के लिए बैंक एक्सट्रीम कम्प्लीट प्रिपरेशन का बेस्ट पैकेज है. जो आपको ऑनलाइन तैयारी की सुविधा देता हैं.
यह भी पढ़ें,
Bank Extreme की विशेषताएं- Complete Preparation for Bank Exams.
Bank Extreme एक full-fledged कोर्स है जिसमें Test series, Video courses, Ebooks और countless unprecedented features सभी कुछ है. इसमें बैंक की तैयारी के लिए सभी आवश्यक स्टडी मटेरियल उपलब्ध है जिसकी मदद से आप आगामी सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं. आप सेक्शनल और मॉक टेस्ट देकर प्रत्येक वीडियो से प्राप्त नॉलेज का परीक्षण कर सकते हैं और विश्लेषण कर सकते हैं कि आप इस प्रिपरेशन में कहाँ खड़े हैं.
Course Highlights:
- 1000+ Total Videos
- Basic to Advance Level
- 800+ Total Mock Tests
- 630+ E-Books
Subjects Covered:
- English
- Reasoning
- Quantitative Aptitude
- Hindi
- Financial Management
- Economic & Social Issues
- Computer
- Data Interpretation
- Puzzle & Seating Arrangement
- Descriptive
Course Language
- Videos: Bilingual
- Tests: Bilingual
- eBooks: English
*यह ऑफर सीमित समय के लिए है जो कल यानी 11 अप्रैल, 2020 को समाप्त होगा.
स्टूडेंट्स अपना doubt कभी भी क्लियर कर सकते हैं. यदि आप अपनी अंतिम खरीद से पहले एक demo class लेना चाहते हैं तो the 337 video tab पर क्लिक करें और वहां आपको वीडियो की एक लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप डेमो क्लास ले सकते हैं.
तो अब क्या सोच रहे हैं, समय बर्बाद न करें. इस लॉकडाउन के समय का फ़ायदा उठाये और अपनी तैयारी शुरू कर दें. अभी यह lockdown आगे भी बढ़ सकता है ऐसे में आपके पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय है. साथ ही इस समय जब आपके पास तैयारी की कोई और सुविधा नहीं है तब आपको इस महत्वपूर्ण समय का प्रयोग करके हमारे साथ अपनी तैयारी को आगे बढ़ाना चाहिए. हालात में सुधार होते ही विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को जल्द से जल्द आयोजित किया जायेगा ऐसे आपको उनके लिए खुद को तैयार रखना चाहिए.
Practice With,