Q1. निम्नलिखित में से किन दो बैंकों ने ग्राहकों के लिए हाल ही में सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं?
(a) पीएनबी और साउथ इंडियन बैंक
(b) एसबीआई और कर्नाटक बैंक
(c) आईसीआईसीआई और इंडियन ओवरसीज बैंक
(d) एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा
(e) इंडियन बैंक और बंधन बैंक
Q2. केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) वनाजा एन. सरना
(b) स्वाती गुप्ता
(c) तनुश्री पारीक
(d) उपेंद्र त्रिपाठी
(e) टी एस अनंतरामन
(b) थाईलैंड
(c) दक्षिण कोरिया
(d) जापान
(e) चीन
Q4. मध्य प्रदेश में कान्हा बाघ रिज़र्व आधिकारिक तौर पर अपना खुद का मैस्कॉट पेश करने वाला भारत का पहला बाघ रिज़र्व बना. मैस्कॉट को …………….. के रूप में नाम दिया गया है.
(a) भूरसिंह, द बारासिंगा
(b) शेरसिंह, द शेर्हम
(c) बघ्ताकुट, द बघवार
(d) सिंहम, द सिंहताम
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q5. OLTAS के अंतर्गत, कर दाता के लिए टीयर ऑफ भाग के साथ केवल सिंगल कॉपी चालान का प्रयोग किया जाता है. OLTAS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) On-line Tax Accounting Service
(b) On-line Tax Amounting System
(c) On-line Timing Accounting System
(d) On-line Tax Association Service
(e) On-line Tax Accounting System
Q6. वाणिज्यिक पत्र (सीपी) के लिए निर्धारित परिपक्वता की न्यूनतम अवधि क्या है?
(a) 17 महीने
(b) 14 दिन
(c) 01 वर्ष
(d) 07 दिन
(e) 05 वर्ष
Q7. जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) द्वारा किन बैंकों का बीमा होता है?
(a) भारत में कार्यशील विदेशी बैंक
(b) स्थानीय क्षेत्र के बैंक
(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q8. प्रधान मंत्री नजीब तुन रज़ाक का नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. नजीब तुन रजाक _________ के वर्तमान प्रधान मंत्री हैं.
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) मलेशिया
(d) सिंगापुर
(e) रूस
Q9. निजी क्षेत्र के बैंक को नाम बताइए, जिसने वेलेंस फारगो (संपत्ति के मामले में तीसरा सबसे बड़ा अमेरिकी बैंक) के साथ करार किया है ताकि भारतीय प्रवासी को अपने रिश्तेदारों के पास वापस घर लौटाने का मौका मिल सके?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) साउथ इंडियन बैंक
(e) कर्नाटक बैंक
(b) जनरल सुनील लांबा
(c) जनरल बिक्रम सिंह
(d) जनरल दलबीर सिंह
(e) जनरल बिपिन रावत
Q11. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) एक क्षेत्रीय विकास बैंक है, जिसकी स्थापना 19 दिसंबर 1966 को की गई थी. इसका मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) काठमांडू, नेपाल
(b) वाशिंगटन डी.सी., यूएसए
(c) जकार्ता, इंडोनेशिया
(d) मनीला, फिलीपींस
(e) बीजिंग, चीन
Q12. निम्नलिखित में से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) कर्नाटक
(e) सिक्किम
Q13. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) भारत में एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. बीओएम का मुख्यालय कहां है?
(a) बेंगलुरु
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) पुणे
(e) नई दिल्ली
Q14. 31 मार्च 2016 को नाबार्ड में उच्चतम/अधिकतम शेयर किस संगठन का है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) भारत सरकार
(c) भारतीय रिज़र्व बैंक
(d) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. सेबी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) अजय त्यागी
(b) क्षत्रपति शिवाजी
(c) यदुवेंदर माथुर
(d) शक्तिकंता दास
(e) उर्जित पटेल