Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग द्वारा आयोजित एक पहल कार्यक्रम पर युवा उद्यमियों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम को _______ कहा गया.
(a) Youth of India
(b) Champions of Change
(c) Start up India
(d) Zeal of Bharat
(e) Navbharat
Q2. निम्नलिखित में से किस शहर में भारत का पहला विश्व शांति विश्वविद्यालय का उद्घाटन हाल ही में हुआ था?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) पुणे
(e) नई दिल्ली
Q3. वर्ल्ड ड्वार्फ गेम्स में भारतीय दल ने रिकॉर्ड पदक जीतकर इतिहास रचा. यह _____________ में आयोजित की गई थी
(a) इंडोनेशिया
(b) ओमान
(c) कनाडा
(d) अमेरीका
(e) चीन
Q4. सद्भावना दिवस या सद्भाव दिवस को भारत भर में राष्ट्रीय स्तर पर ___________ पर मनाया जाता है.
(a) 20 अगस्त
(b) 22 अगस्त
(c) 23 जुलाई
(d) 24 अगस्त
(e) 14 अगस्त
Q5. भारतीय स्टेट बैंक की उत्पत्ति उन्नीसवीं सदी के पहले दशक में कलकत्ता में बैंक ऑफ कलकत्ता की स्थापना के साथ कब हुई है –
(a) 05 अक्टूबर 1956
(b) 05 जुलाई 1859
(c) 07 अगस्त 1884
(d) 02 अप्रैल 1921
(e) 02 जून 1806
Q6. बैंक ऑफ बंबई (15 अप्रैल 1840) और बैंक ऑफ मद्रास (1 जुलाई 1843) के बाद बैंक ऑफ बंगाल. ये तीन बैंक 27 जनवरी ___ को बैंक ऑफ बंगाल के इंपीरियल बैंक के रूप में आने तक भारत में आधुनिक बैंकिंग के शीर्ष पर बने रहे थे. –
(a) 1961
(b) 1956
(c) 1949
(d) 1921
(e) 1934
Q7. अप्रैल 2017 में विलय के साथ, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कितने के बैलेंस शीट आकार के साथ ‘टॉप 50 ग्लोबल बैंक’ की लीग में प्रवेश किया है –
(a) 54 खरब डॉलर
(b) 32 खरब डॉलर
(c) 41 खरब डॉलर
(d) 67 खरब डॉलर
(e) 52 खरब डॉलर
Q8. उस मुख्यमंत्री का नाम क्या है, जिसे प्रतिष्ठित कृषि नेतृत्व पुरस्कार -2017 के लिए चुना गया है.
(a) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(b) पिनारैय विजयन
(c) देवेंद्र फडणवीस
(d) के चंद्रशेखर राव
(e) मनोहर लाल खट्टर
Q9. वयोवृद्ध अमेरिकी मनोरंजन और हास्य अभिनेता का नाम बताइए जिनका हाल ही में 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
(a) जॉर्ज कार्लीन
(b) जैरी लुईस
(c) जैरी सीनफेल्ड
(d) जॉन स्टीवर्ट
(e) लेनी ब्रूस
Q10. भारतीय रिजर्व बैंक जल्द महात्मा गांधी (नई) सीरीज़ में 50रु के संप्रदाय के बैंक नोट जारी करेगा. नोट का आधार रंग ______________ है.
(a) फ्लोरोसेंट ब्लू
(b) समुद्री हरा
(c) मिस्री ब्लू
(d) एमराल्ड हरा
(e) केली ग्रीन
Q11. सद्भावना दिवस को _____________ की जयंती मनाने के लिए मनाया जाता है.
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) इंदिरा गांधी
(d) लाल बहादुर शास्त्री
(e) राजीव गांधी
Q12. जर्मनी में उपयोग की जाने वाली इकाई मुद्रा क्या है….?
(a) रियल
(b) क्रोंस
(c) येन
(d) डॉलर
(e) यूरो
Q13. भारतीय वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?
(a) लखनऊ
(b) बैंगलोर
(c) देहरादून
(d) दिसपुर
(e) चेन्नई
Q14. जलधारा वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित है ….?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल
(e) महाराष्ट्र
Q15. ओटावा निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है?
(a) नीदरलैंड्स
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) ऑस्ट्रिया
(d) कनाडा
(e) आयरलैंड