Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions in Hindi for...

General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग द्वारा आयोजित एक पहल कार्यक्रम पर युवा उद्यमियों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम को _______ कहा गया.
(a) Youth of India
(b) Champions of Change
(c) Start up India
(d) Zeal of Bharat
(e) Navbharat


Q2. निम्नलिखित में से किस शहर में भारत का पहला विश्व शांति विश्वविद्यालय का उद्घाटन हाल ही में हुआ था?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) पुणे
(e) नई दिल्ली

Q3. वर्ल्ड ड्वार्फ गेम्स में भारतीय दल ने रिकॉर्ड पदक जीतकर इतिहास रचा. यह _____________ में आयोजित की गई थी
(a) इंडोनेशिया
(b) ओमान
(c) कनाडा
(d) अमेरीका
(e) चीन

Q4. सद्भावना दिवस या सद्भाव दिवस को भारत भर में राष्ट्रीय स्तर पर ___________ पर मनाया जाता है.
(a) 20 अगस्त
(b) 22 अगस्त
(c) 23 जुलाई
(d) 24 अगस्त
(e) 14 अगस्त

Q5. भारतीय स्टेट बैंक की उत्पत्ति उन्नीसवीं सदी के पहले दशक में कलकत्ता में बैंक ऑफ कलकत्ता की स्थापना के साथ कब हुई है –
(a) 05 अक्टूबर 1956
(b) 05 जुलाई 1859
(c) 07 अगस्त 1884
(d) 02 अप्रैल 1921
(e) 02 जून 1806

Q6. बैंक ऑफ बंबई (15 अप्रैल 1840) और बैंक ऑफ मद्रास (1 जुलाई 1843) के बाद बैंक ऑफ बंगाल. ये तीन बैंक 27 जनवरी ___ को बैंक ऑफ बंगाल के इंपीरियल बैंक के रूप में आने तक भारत में आधुनिक बैंकिंग के शीर्ष पर बने रहे थे. –
(a) 1961
(b) 1956
(c) 1949
(d) 1921
(e) 1934

Q7. अप्रैल 2017 में विलय के साथ, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कितने के बैलेंस शीट आकार के साथ ‘टॉप 50 ग्लोबल बैंक’ की लीग में प्रवेश किया है –
(a) 54 खरब डॉलर
(b) 32 खरब डॉलर
(c) 41 खरब डॉलर
(d) 67 खरब डॉलर
(e) 52 खरब डॉलर

Q8. उस मुख्यमंत्री का नाम क्या है, जिसे प्रतिष्ठित कृषि नेतृत्व पुरस्कार -2017 के लिए चुना गया है.
(a) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(b) पिनारैय विजयन
(c) देवेंद्र फडणवीस
(d) के चंद्रशेखर राव
(e) मनोहर लाल खट्टर

Q9. वयोवृद्ध अमेरिकी मनोरंजन और हास्य अभिनेता का नाम बताइए जिनका हाल ही में 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
(a) जॉर्ज कार्लीन
(b) जैरी लुईस
(c) जैरी सीनफेल्ड
(d) जॉन स्टीवर्ट
(e) लेनी ब्रूस

Q10. भारतीय रिजर्व बैंक जल्द महात्मा गांधी (नई) सीरीज़ में 50रु के संप्रदाय के बैंक नोट जारी करेगा. नोट का आधार रंग ______________ है.
(a) फ्लोरोसेंट ब्लू
(b) समुद्री हरा
(c) मिस्री ब्लू
(d) एमराल्ड हरा
(e) केली ग्रीन

Q11. सद्भावना दिवस को _____________ की जयंती मनाने के लिए मनाया जाता है.
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) इंदिरा गांधी
(d) लाल बहादुर शास्त्री
(e) राजीव गांधी

Q12. जर्मनी में उपयोग की जाने वाली इकाई मुद्रा क्या है….?
(a) रियल
(b) क्रोंस
(c) येन
(d) डॉलर
(e) यूरो

Q13. भारतीय वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?  
(a) लखनऊ
(b) बैंगलोर
(c) देहरादून
(d) दिसपुर
(e) चेन्नई

Q14. जलधारा वन्यजीव अभयारण्य कहाँ  स्थित है ….?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल
(e) महाराष्ट्र

Q15. ओटावा निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है?
(a) नीदरलैंड्स
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) ऑस्ट्रिया
(d) कनाडा
(e) आयरलैंड

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1