Q1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल में सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और आपसी सहयोग पर भारत और आर्मेनिया के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है. आर्मेनिया की राजधानी क्या है?
(a) बाकू
(b) त्बिलिसी
(c) तेहरान
(d) येरेवान
(e) रियाद
Q2. भारत ने पाकिस्तान के अगले उच्चायुक्त के रूप में _____________ को नियुक्त किया है.
(a) संदीप जजोडिया
(b) अजय बिसरिया
(c) वेणुगोपाल राव
(d) संजीव श्रीवास्तव
(e) गौतम बम्बवले
Q3. फोर्ब्स के वास्तविक समय के अरबपतियों की सूची के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी हाल ही में 42.1 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने है. उन्होंने किसे प्रतिस्थापित किया है?
(a) अजीम प्रेमजी
(b) जैक मा
(c) हुई का यान
(d) ली का-शिंग
(e) लेई जून
Q4. पर्यावरण और वन्य जीवन पर एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव CMS वातावरण का नौवां संस्करण का शुभारंभ ________________ में किया गया है.
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) चेन्नई
(d) पुणे
(e) मुंबई
Q5. चौथा द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य 2017-18 के अनुसार, MPC का निर्णय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) की +/- 2 प्रतिशत के एक बैंड के भीतर ______ मुद्रास्फीति के लिए मध्यम अवधि के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य के साथ मौद्रिक नीति के तटस्थ रुख के अनुरूप है.
(a) 3 प्रतिशत
(b) 4 प्रतिशत
(c) 5 प्रतिशत
(d) 6 प्रतिशत
(e) 7 प्रतिशत
Q6. 2017-18 के लिए वास्तविक GVA विकास का प्रक्षेपण 2017-18 के चौथे द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अगस्त 2017 के 7.3 प्रतिशत के प्रक्षेपण से _____ की गिरावट पर संशोधित किया गया है
(a) 6.7 प्रतिशत
(b) 6.8 प्रतिशत
(c) 6.9 प्रतिशत
(d) 6.5 प्रतिशत
(e) 6.6 प्रतिशत
Q7. बैंकिंग ऑफ फाइनेंशियल टर्म से संबंधित MPC का प्रमुख कौन है?
(a) भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर
(b) आरबीआई के उप-गवर्नर
(c) केंद्रीय वित्त मंत्री
(d) अध्यक्ष, नीती आयोग
(e) जीएसटी के राजस्व सचिव
Q8. वित्त मंत्रालय ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में शामिल होने के लिए मौजूदा अधिकतम आयु में वृद्धि करके 60 वर्षों से ________ वर्ष कर दी है.
(a) 62 वर्ष
(b) 63 वर्ष
(c) 64 वर्ष
(d) 65 वर्ष
(e) 66 वर्ष
Q9. निम्नलिखित में से किस नेता की प्रस्तावित प्रतिमा की ऊंचाई 210 मीटर करने के प्रस्ताव को पर्यावरण मंजूरी मिल गई है जो निर्मित होने के बाद दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बना जाएगी.
(a) महाराणांगा
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) राणा प्रताप
(d) महात्मा गांधी
(e) छत्रपति शिवाजी महाराज
Q10. भारतीय वायु सेना का एक 45 सदस्यीय दल _______ अभ्यास में भाग लेने के लिए इजराइल पंहुचा है.
(a) Shakti-VI
(b) Blue Flag-17
(c) Indisr-17
(d) Ind-Rael V
(e) Rang-Shakti-17
Q11. देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने परिपक्वता अवधि में बेंचमार्क ऋण दर में कितने प्रतिशत की कटौती की है.
(a) 0.10%
(b) 0.04%
(c) 0.05%
(d) 0.07%
(e) 0.09%
Q12. ‘विश्व एड्स दिवस’ कब मनाया जाता है –
(a) 01 जनवरी
(b) 01 अप्रैल
(c) 01 सितंबर
(d) 01 दिसंबर
(e) 01 नवंबर
Q13. टैरिफ और ट्रेड पर सामान्य समझौता (जीएटीटी) ___________ द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था –
(a) नॉर्थ अमेरिकन फ्री ट्रेड एसोसिएशन
(b) दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) मुक्त व्यापार संगठन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q14. हुमा मंदिर किस हिंदू भगवान को समर्पित है?
(a) शिव
(b) राम
(c) कृष्णा
(d) हनुमान
(e) दुर्गा
Q15. एनजीओ प्लान इंडिया द्वारा नवगठित लिंग भेद्यता सूचकांक (जीवीआई) के अनुसार, कौन सा शहर लड़कियों के लिए सबसे सुरक्षित है.
(a) केरल
(b) मिजोरम
(c) गोवा
(d) असम
(e) महाराष्ट्र