Latest Hindi Banking jobs   »   General awareness questions in Hindi for...

General awareness questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. भारतीय मूल के उस अभिनेता का नाम बताइए जिसे न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी 2017 एशिया गेम चैंजर्स पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
(a) कल पेन
(b) देव पटेल
(c) अजीज अंसारी
(d) पद्म लक्ष्मी
(e) एम. नाइट श्यामलन


Q2. किस राज्य विधान मंडल ने हाल ही में इसके लिए कानूनी संरक्षण सुनिश्चित करते हुए एक विधेयक पारित किया है, जो नारियल को एक ‘पेड़’ के रूप में पुन: वर्गीकृत करता है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) गोवा
(e) आंध्र प्रदेश

Q3. बॉलीवुड अभिनेता _______ को स्वास्थ्य और कल्याण स्टार्टअप Cure.fit के साथ 100 करोड़ रुपये के समझौते के साथ कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर के रूप में चुना गया है.
(a) आमिर खान
(b) इमरान खान
(c) हृतिक रोशन
(d) अभिषेक बच्चन
(e) अजय देवगन

Q4. नागासाकी दिवस दुनिया भर में _____________ पर मनाया जाता है.
(a) 9 अगस्त
(b) 5 अगस्त
(c) 6 अगस्त
(d) 10 अगस्त
(e) 11 अगस्त

Q5. _________ एक टिकाऊ आधार पर बाजार में रुपये की तरलता की स्थिति को समायोजित करने के उद्देश्य से आरबीआई द्वारा आयोजित बाजार परिचालन हैं.
(a) खुला बाजार परिचालन (OMOs)
(b) पूंजी बाजार परिचालन
(c) जारी बाजार
(d) ऊपरोक्त सभी
(e) मौद्रिक नीति

Q6. अनर्जक परिसंपत्ति (एनपीए) से निपटने के लिए विशेष रूप से कौन सा कानून बनाया गया था?
(a) बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949
(b) विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) 1999
(c) औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947
(d) सरफेसी अधिनियम, 2002
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q7. नोटिस मनी मार्केट में, लेनदेन का कार्यकाल ________ से होता है
(a) 2-7 दिन
(b) 2-14 दिन
(c) 2-21 दिन
(d) 2-28 दिन
(e) 2-90 दिन

Q8. _________ ने अपने कर्मचारियों को सपनों को हासिल करने में सहायता करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम ‘Budding Star Programme’ लॉन्च किया है, जिसके तहत उन्हें वित्तीय सहायता और सशुल्क छुट्टी प्रदान की जाएगी.
(a) Amazon
(b) Snapdeal
(c) Bechdo.com
(d) Yatra.com
(e) Flipkart

Q9. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी में अल्पसंख्यक मामलों के लिए नियुक्त भारतीय अमेरिकी डिप्टी कंट्रोलर का नाम क्या है?
(a) लता मंगेश
(b) दिलीप चौहान
(c) मेहेक गुलाटी
(d) राहुल गुप्ता
(e) समीर रोमन

Q10. भारत ने हाल ही में भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ मनाई है, इस वर्ष का विषय क्या है?
(a) संकल्प से वृधि
(b) संकल्प से परिनाम
(c) संकल्प से सिद्धी
(d) संकल्प से विकास
(e) संकल्प से कामल

Q11. देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता _________ ने अपने बचत खातों के ग्राहकों को एक पूरी तरह से डिजिटल और काग़ज़ रहित तरीके से तुरंत क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया.
(a) SBI
(b) HDFC बैंक
(c) IDBI बैंक
(d) ICICI बैंक
(e) Axis बैंक

Q12. बंदीपुर राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित भारतीय राज्य में से किस में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश

Q13. विश्व की विरासत दिवस को निम्नलिखित तारीख पर मनाया जाता है?
(a) अप्रैल 18
(b) अप्रैल 7
(c) अप्रैल 27
(d) अप्रैल 28
(e) अप्रैल 21

Q14. स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा किस शहर में है?
(a) तिरुपति
(b) तेजु
(c) रायपुर
(d) गंगटोक
(e) आगरा

Q15. निम्न में से कौन से डिजिटल भुगतान कंपनी के साथ निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईडीएफसी बैंक ने ‘आईडीएफसी बैंक लाभ’ शुरू करने के लिए भागीदारी की है?
(a) Zeta
(b) Beta
(c) Paytm
(d) MobiKwik
(e) FreeCharge

You may also like to Read: 
General awareness questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1