Latest Hindi Banking jobs   »   General awareness questions in Hindi for...

General awareness questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. नई दिल्ली में वायु-सेना मुख्यालय में भारतीय वायु सेना के एयर-ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन (AOA) के तौर पर किसने पद ग्रहण किया?
(a) मोहम्मद मुस्तफा
(b) हेमंत नारायण भागवत
(c) राजीव कुमार
(d) उषानाथ बनर्जी
(e) प्रभात कुमार


Q2. मोबाइल वॉलेट प्रमुख _________ ने बजाज फाइनेंस के साथ एक रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश किया है जिससे वर्तमान में भुगतान ऐप से वित्तीय सेवा ऐप में परिवर्तित कर सकता है.
(a) Freecharge
(b) Citrus Pay
(c) Airtel Money
(d) Paytm
(e) MobiKwik

Q3. ग्रीन हवाई अड्डे के विकास के लिए भारत सरकार की पहल के एक भाग के रूप में, तिरुपति और विजयवाड़ा दो हवाई अड्डो को पूरी तरह से ग्रीन एअरपोर्ट घोषित किया गया. यह ________ में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना
(e) कर्नाटक

Q4. भारत ने गुजरात ग्रामीण सड़क परियोजना के लिए 329 मिलियन अमरीकी डालर के वित्त पोषण के लिए ___________ के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.
(a) एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB)
(b) वर्ल्ड बैंक ग्रुप
(c) इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF)
(d) एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB)
(e) न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB)

Q5. ई-केवाईसी केवल उन लोगों के लिए संभव है जिनके पास _______ है
(a) PAN कार्ड
(b) ड्राइविंग लाइसेंस
(c) राशन कार्ड
(d) आधार संख्या
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q6. ___________ यह एक ऐसी प्रणाली है जिसमें अनेक बैंक खाते एक एकल मोबाइल एप्लिकेशन (किसी भी भाग लेने वाले बैंक के) में, कई बैंकिंग सुविधाओं में विलय, सीमलेस फंड रूटिंग और मर्चेंट पेमेंट्स को एक हुड में सशक्त बनाता है.
(a) NEFT
(b) RTGS
(c) NPCI
(d) BHIM
(e) UPI

Q7. बैंक आमतौर पर ब्याज मुक्त जमा स्वीकार नहीं कर सकते हैं. निम्नलिखित में से कौन सी इस नियम का अपवाद है?
(a) चालू खाता
(b) नाबालिगों का बचत खाता
(b) अल्पसंख्यक समूहों का जमा
(c) BSBDA
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q8. वयोवृद्ध अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता का नाम बताइए, जिसे इस साल के प्रेम नजीर पुरस्कार के लिए चुना गया है?
(a) साक्षी सिंह
(b) हेमलता शास्त्री
(c) याहारी शबाना
(d) शारदा
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q9. 72.2 मिलियन पौंड ( 95 मिलियन डॉलर) की कमाई के साथ दुनिया के सबसे उच्च-भुगतान वाले लेखक का नाम बताइए?
(a) एम्मा वॉटसन
(b) चेतन भगत
(c) टोनी मॉरिसन
(d) स्टीफन किंग
(e) जे के राउलिंग

Q10. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने वरिष्ठ अधिवक्ता उषानाथ बनर्जी को एक विशेष समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. वह खिलाड़ियों के हस्तांतरण विवादों के साथ काम करेंगे. AIFF के मौजूदा राष्ट्रपति कौन हैं?
(a) वीपी नारायण
(b) अनुराग ठाकुर
(c) शरद पवार
(d) प्रफुल पटेल
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q11. भारत की पहली निजी क्षेत्र की मिसाइल उप-सिस्टम विनिर्माण सुविधा, जोकि कल्याणी समूह और इजरायल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम लिमिटेड का 2.5 अरब डॉलर का संयुक्त उद्यम का उद्घाटन __________ में किया गया. –
(a) अहमदाबाद
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई
(e) नागपुर

Q12. पं. रवि शंकर किस संगीत वाद्य से संबंधित हैं?
(a) तबला
(b) सितार
(c) वायोलिन
(d) गिटार
(e) बांसुरी

Q13. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है-
(a) 5 जून
(b) 2 अक्टूबर
(c) 10 नवंबर
(d) 19 नवंबर
(e) 15 जून

Q14. बेल्जियम की राजधानी क्या है? 
(a) मनामा
(b) ब्रिजटाउन
(c) कोनाक्री
(d) ब्रसेल्स
(e) रोज़ू

Q15. निम्नलिखित राज्य सरकारों में से कौन सी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) की प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए और निर्माण क्षेत्र में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए दो ऑनलाइन पोर्टल्स MahaDBT और MahaVASTU लॉन्च किए हैं??
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) राजस्थान
(e) पश्चिम बंगाल


You may also like to Read: 

General awareness questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.