Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for SBI Clerk...

General Awareness Questions for SBI Clerk 2018: 9th March 2018 in Hindi

प्रिय छात्रों,

General Awareness Questions for SBI Clerk 2018
Current Affairs and General Awareness Questions

यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का  प्रयास करें.

Q1. 23वें शीतकालीन ओलिंपिक खेलों का _______में आयोजन किया गया है.
(a) इनचान
(b) शंघाई
(c) प्योंगयांग
(d) सियोल
(e) टोक्यो
Q2. नीति आयोग ने ‘हेल्थी स्टेट प्रोग्रेसिव रिपोर्ट’ को जारी किया है. कुल प्रदर्शन के संदर्भ में किस राज्य ने बड़े राज्यों में शीर्ष स्थान हासिल किया? 
(a) पंजाब
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) केरल
(e) आंध्र प्रदेश
Q3. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) ने ______ के भारतीय निवास केंद्र में ग्रासरूट इन्फॉर्मेटिक्स-VIVID 2018 पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक आयोजित की है.
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) भुवनेश्वर
(e) पुणे
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा देश पर्यटन विभाग और वाणिज्य विपणन (दुबई पर्यटन) द्वारा प्रकाशित नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 2017 में दुबई के लिए स्रोत बाजार के रूप में शीर्ष स्थान पर बना रहा?
(a) भारत
(b) यूएसए
(c) फ्रांस
(d) चीन
(e) रूस
Q5. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए भारत सरकार ने 2 वर्षों में ________________ के आवंटन की घोषणा की है.
(a) 30.74 लाख करोड़ रुपये
(b) 2.11 लाख करोड़ रुपये
(c) 17.53 लाख करोड़ रुपये
(d) 12.43 लाख करोड़ रुपये
(e) 9.27 लाख करोड़ रुपये
Q6. भारत विश्व बैंक की इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल हुआ, जिसके लिए भारत ने कई उपाय और बदलाव किये.  इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रैंकिंग 2017 में शीर्ष पर कौन स्थित है?
(a) नॉर्वे
(b) सिंगापुर
(c) न्यूजीलैंड
(d) स्विट्जरलैंड
(e) डेनमार्क
Q7. चीन-प्रायोजित एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने __________ में पांच परियोजनाओं के लिए 2 मिलियन डॉलर (13,000 करोड़ रुपये) की मंजूरी दे दी है।
(a) गुजरात
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) केरल
(e) आंध्र प्रदेश
Q8. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने तत्काल प्रभाव से दो वर्ष के लिए _______ को गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है.
(a) दिलीप असबे
(b) बिस्वामोहन महापात्र
(c) दुर्गजीत सिंह
(d) शशि शंकर
(e) प्रदीप नुवान
Q9. चंद्रशेखर रथ का हाल ही में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह एक प्रख्यात ___________ थे. 
(a) गायक
(b) कथकली नृतक
(c) साहित्यकार
(d) बांसुरी वादक
(e) सितार वादक
Q10. NPCI भारत में खुदरा भुगतान प्रणालियों का एक महत्वपूर्ण संगठन है. एनपीसीआई का पंजीकृत कार्यालय _____________ में है.
(a) कोलकाता
(b) बेंगलुरु
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
(e) मुंबई
Q11. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) ने भारतीय निवास केंद्र, नई दिल्ली में ग्रासरूट इन्फॉर्मेटिक्स-VIVID 2018 पर तीन दिवसीय बैठक आयोजित की है. VIVID 2018 का विषय क्या है?
(a) Cyber Secured Nation
(b) Cyber Security- Our top Priority
(c) Cyber Security and Innovation
(d) Cyber Crime- a National Threat
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q12. छत्तीसगढ़ का राज्यपाल कौन है? 
(a) डॉ. नजमा ए. हपतुल्ला
(b) बलरामजी दास टंडन
(c) ओम प्रकाश कोहली
(d) एन एन वोहरा
(e) वजूभाई वाला
Q13. अर्जेंटीना की राजधानी क्या है? 
(a) नासाऊ
(b) ब्रिजटाउन
(c) येरेवान
(d) ब्यूनस आयर्स
(e) मनामा
Q14. विश्व पर्यटन दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख पर मनाया जाता है? 
(a) सितंबर 16
(b) अप्रैल 27
(c) सितंबर 27
(d) अक्टूबर 3
(e) फरवरी 30
Q15. नीति आयोग ने ‘हेल्थी स्टेट प्रोग्रेसिव रिपोर्ट’ को जारी किया है. निम्नलिखित में से किस संघ शासित प्रदेशों ने सबसे अच्छे प्रदर्शन के साथ ही वार्षिक वृद्धिशील प्रदर्शन में बेहतर प्रदर्शन किया?
(a) नई दिल्ली
(b) लक्षद्वीप
(c) चंडीगढ़
(d) दमन और दीव
(e) पुडुचेरी


General Awareness Questions for SBI Clerk 2018: 9th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
General Awareness Questions for SBI Clerk 2018: 9th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1