Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for SBI Clerk...

General Awareness Questions for SBI Clerk 2018 In Hindi: 6th March 2018

प्रिय छात्रों,

General Awareness Questions for SBI Clerk 2018

Current Affairs and General Awareness Questions
यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का  प्रयास करें.
Q1. कैबिनेट ने हाल ही में युवा मामलों पर सहयोग के लिए भारत और ____________ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है.
(a) आइसलैंड
(b) डेनमार्क
(c) क्रोएशिया
(d) ट्यूनीशिया
(e) स्विट्जरलैंड
Q2. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने __________ जोकि इंडिजेनस रीयल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम (आरटीओएस) के साथ अपनी तरह की पहली उड़ान को विकसित किया है.
(a) Dhruva
(b) Hawk-i
(c) Nagarjuna
(d) Eagle-i
(e) Naag-i
Q3. जॉन महोने का शिकागो, संयुक्त राज्य अमेरिका में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनकी आयु 77 वर्ष थी. वह प्रसिद्ध __________ थे.
(a) फिल्म निर्देशक
(b) स्टैंड-अप कॉमोडियन
(c) अभिनेता
(d) गायक
(e) राजनीतिज्ञ
Q4. बेंगलुरु-मुख्यालय स्थित हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के मौजूदा अध्यक्ष कौन हैं?
(a) एस क्रिस्टोफर
(b) वी के शर्मा
(c) एम के सरना
(d) टी सुवर्णा राजू
(e) विभूति नारायण
Q5. जिस खाते के लिए एक बैंक एक सम्बन्धरहित तीसरी पार्टी के रूप में कार्य करता है उसे क्या कहा जाता है?
(a) बचत खाता
(b) चालू खाता
(c) रिजर्व खाता
(d) निलंब खाता
(e) फिक्स्ड अकाउंट
Q6. किसी एक व्यक्ति से एक हस्ताक्षर किए उपक्रम जिसमें एक निर्दिष्ट व्यक्ति या कंपनी को एक निर्धारित राशि का भुगतान करने का वादा होता है, क्या कहलाता है?
(a) पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी
(b) वचन पत्र
(c) क्रय शक्ति समता
(d) प्लास्टिक नोट्स
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q7. निम्नलिखित में से किसे वर्तमान परिसंपत्तियों और वर्तमान देनदारियों के बीच अंतर के रूप में परिभाषित किया गया है?
(a) उद्यम पूंजी
(b) कार्यशील पूंजी
(c) साम्यिक बंधक
(d) हानि संपत्ति
(e) लाभ-हानि लेखा
Q8. दक्षिण एशिया क्षेत्र की सार्वजनिक खरीद सम्मेलन का पहला संस्करण 2010 में ___________ में आयोजित किया गया था.
(a) इस्लामाबाद
(b) काठमांडू
(c) ढाका
(d) कोलंबो
(e) थिम्पू
Q9. हैमिल्टन ____________ की राजधानी है
(a) केन्या
(b) नाइजीरिया
(c) बरमूडा
(d) वेस्ट इंडीज
(e) पुर्तगाल
Q10. पहला खेलो भारत स्कूल गेम्स हाल ही में नई दिल्ली में संपन्न हुए. निम्नलिखित राज्यों में से कौन सूची में शीर्ष पर है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) नई दिल्ली
(d) उत्तर प्रदेश
(e) कर्नाटक
Q11. एसबीआई क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता के नव नियुक्त प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का नाम बताइए.
(a) रजनीश कुमार
(b) परविंदर सिंह
(c) विजय जासूजा
(d) निखिल जुनेजा
(e) हरदयाल प्रसाद
Q12. भारत के किस राज्य में सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
(e) उत्तर प्रदेश
Q13. भारतीय संघीय राज्य दादर और नागर हवेली की राजधानी क्या है? 
(a) कवरेटी
(b) सिल्वासा
(c) पुडुचेरी
(d) पोर्ट ब्लेयर
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q14. किस शहर के निकट काक्रपर परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थित है?
(a) कोटा (राजस्थान)
(b) कारवार (कर्नाटक)
(c) सूरत (गुजरात)
(d) मुंबई (महाराष्ट्र)
(e) कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
Q15. किस ऋणदाता बैंक ने अपनी ब्रांडिंग पहल के हिस्से के रूप में अपनी नई श्रवण-संबंधी पहचान शुरू की, जो अनिवार्य रूप से एक संगीतमय लोगो है जिसका नाम ‘MOGO’ है.
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) करूर वैश्य बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) इंडसइंड बैंक
(e) कर्नाटक बैंक



General Awareness Questions for SBI Clerk 2018 In Hindi: 6th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
General Awareness Questions for SBI Clerk 2018 In Hindi: 6th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1