Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for SBI PO

General Awareness Questions for SBI PO

General-Awareness-Quiz-for-SBI-PO
Q1. अमेरिका फास्टफूड की दिग्गज कंपनी मैकडॉनल्ड्स ने किस देश में 2.08 बिलियन
$  में
सिटिक और कार्लाइल ग्रुप को अपने कारोबार को बेचने की घोषणा की है?
(a) इंडिया             
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया     
(d) मलेशिया
(e) ईरान
Q2. पूर्व पहलवान और
कोच महावीर सिंह फोगाट ने चंडीगढ़ के _____________ में अधिकृत जीवनी लांच की है.
(a) अखाड़े
(b) दंगल
(c) कुश्ती
(d) मस्क्ल
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q3. फेडरेशन
इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा)
ने विश्व कप के लिए 32 से 48 टीमों की मेजबानी का
विस्तार करने का लिए फैसला लिया है.
फीफा का मुख्यालय कहाँ है?
(a) वियना, ऑस्ट्रिया        
(b) पेरिस, फ्रांस
(c) नैरोबी, केन्या
(d) न्यूयार्क,
संयुक्त राज्य अमेरिका
(e) ज़्यूरिख,
स्विट्ज़रलैंड
Q4. निम्नलिखित में से किस देश ने
हा
ल ही में आतंकवाद-विरोधी
अभियानों पर भारत
, पाकिस्तान और
अफगानिस्तान के बीच साझेदारी की बात कही है
?
(a) चीन
(b) कनाडा
(c) संयुक्त अरब
अमीरात
(d) अमेरीका
(e) फ्रांस
Q5. हम कई बार समाचार
पत्रों में देखते है कि
पीपीपीके आधार पर सरकार के अधिकारियों द्वारा कुछ
परियोजनाओं की शुरुआत की गयी है.
पीपीपीका पूर्ण रूप क्या है?
(a) Preferential Payment Plan
(b) Public-Private Partnership
(c) Partial Payment Project
(d) Popular Private Project
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q6. भारत सरकार ने
हाल ही में भारत में मुद्रा वायदे को अनुमति देने का फैसला किया है. भारत में इस
तरह के आपरेशनों के लिए वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त किस संगठन की, अनुमति/अनुमोदन लेना
आवश्यक है
?
I. अंतरराष्ट्रीय
मुद्रा कोष (आईएमएफ)
II. भारतीय रिजर्व
बैंक (आरबीआई)
III. भारतीय प्रतिभूति
एवं विनिमय बोर्ड (सेबी)
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल III
(d) केवल II
और III
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q7. कैबिनेट ने 15
जून 2016 को अपनी बैठक में 5 बैंकों के विलय को मंजूरी दी है. निम्नलिखित में से कौन इनमें शामिल नही है?
(a) स्टेट बैंक ऑफ
बीकानेर एण्ड जयपुर
(b) स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
(c) स्टेट बैंक ऑफ
इंदौर
(d) स्टेट बैंक ऑफ
मैसूर
(e) स्टेट बैंक ऑफ
पटियाला
Q8. शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गांधी
पुरस्कार
भारत द्वारा ______________-
के रचनात्मक प्रयासों को बढ़ावा देने की मान्यता की ओर व्यक्तियों या संगठनों को प्रतिवर्ष
दिए जाने वाला एक प्रतिष्ठित पुरस्कार दी है.
(a) अंतर्राष्ट्रीय
स्थिरता
(b) अंतर्राष्ट्रीय
शांति
(c) अंतर्राष्ट्रीय
सम्बन्ध
(d) संयुक्त राष्ट्र
बाल शिक्षा कोष
(e) अपराधों की
वैश्विक रोकथाम
Q9. डिजिटल लेनदेन के
माध्यम से टिकट की खरीद में आसानी को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्री ___________
ने नई यात्री मोबाइल एप्लिकेशन

आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप्प’
को लांच किया है.
(a) सुषमा स्वराज             
(b) राजनाथ सिंह
(c) सुरेश प्रभु
(d) राम विलास पासवान
(e) अरुण जेटली
Q10. जिमनास्ट याना
कुद्रयावत्सेवा सिर्फ
19 वर्ष की आयु में प्रतियोगिता से सेवानिवृत्त हो गयी है, याना
कुद्रयावत्सेवा 2013 से 2015 तक 13 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकी हैं. यह किस देश से
संबंधित है?
(a) चीन
(b) ब्राज़िल
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जर्मनी
(e) रूस
Q11. निम्नलिखित में से किस देश
ने
अपने पहले वाणिज्यिक मिशन
में कम लागत वाले
Kuaizhou –1ए रॉकेट के एक अद्यतन संस्करण का उपयोग कर अंतरिक्ष
में सफलतापूर्वक तीन उपग्रहों को भेजा है?
(a) संयुक्त अरब
अमीरात
             
(b) ऑस्ट्रिया
(c) दक्षिण कोरिया
(d) चीन
(e) जापान
Q12. वेस्टइंडीज
क्रिकेट टीम के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
?
(a) रिची रिचर्डसन
(b) कार्ल हूपर
(c) जिमी एडम्स
(d) सनथ जयसूर्या
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q13. विश्व आर्थिक मंच
का मुख्यालय कहाँ स्थित है
…………?
(a) नीदरलैंड्स
(b) स्विट्जरलैंड
(c) यूनान
(d) फ्रांस
(e) बर्लिन
Q14. NECS का पूर्ण रूप क्या है………………?
(a) National Electronic Clearing Service
(b) National Exchange Clearing Service
(c) National Earth Center of Scientific Studies
(d) National Education Central Service
(e) National Employment Care Service
Q15. महिला एवं बाल
विकास मंत्रालय द्वारा
 किस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में घोषित किया गया है?
(a) प्रति वर्ष
20 अप्रैल
(b) प्रति वर्ष 11 जुलाई,
(c) प्रति वर्ष 9 अक्टूबर,
(d) प्रति वर्ष 27दिसंबर,
(e) प्रति वर्ष 24 जनवरी,


CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

General Awareness Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1