Q1. हाल ही के सार्वजनिक मामलों के सूचकांक (पीएआई) 2017 की सूची में निम्न में से कौन सा भारतीय राज्य शासन में सबसे ऊपर है?
(a) कर्नाटक
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मणिपुर
(d) महाराष्ट्र
(e) केरल
Q2. हाल ही में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति चार दिवसीय राज्य यात्रा पर भारत आए थे. फिलिस्तीन के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?
(a) अजलायन शेख
(b) ज़हूर गौलीम मका
(c) महमूद ज़ालिमान
(d) महमूद अब्बास
(e) महकमा ख़जान
Q3. निम्न में से किस टेनिस खिलाड़ी ने डोमिनिक थियम को हराकर अपना पांचवां मैड्रिड ओपन खिताब 2017 जीता और विश्व के टॉप चार में प्रवेश किया?
(a) राफेल नडाल
(b) नोवाक जोकोविच
(c) रोजर फेडरर
(d) एंडी मरे
(e) आंद्रे आगासी
Q4. निम्नलिखित में से किस शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) खड़गपुर ने ब्रिटिश जिओलॉजिकल सर्विसेज के साथ सहयोग किया है?
(a) अजमगढ़
(b) वाराणसी
(c) मुजफ्फरपुर
(d) झारग्राम
(e) छपरा
Q5. मुद्रा(MUDRA) का उद्देश्य विभिन्न फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस जैसे गैर-कॉरपोरेट लघु व्यवसाय क्षेत्र को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
(a) बैंकों
(b) एनबीएफसी
(c) एमएफआई
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6. हाल ही में लोक सेवा में प्रथम भैरों सिंह शेखावत लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया?
(a) मणिपुर
(b) सिक्किम
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश
Q7. दीपिका कुमारी निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(a) टेनिस
(b) शतरंज
(c) शूटिंग
(d) मुक्केबाज़ी
(e) तीरंदाजी
Q8. बुल्गारिया के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?
(a) इल्हाम अलियेव
(b) रुमेन राडेव
(c) चार्ल्स मिशेल
(d) फ्रींडल स्टुअर्ट
(e) सर्ज सर्जयान
Q9. सुपा बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) कर्नाटक
Q10. आज की तारीख में, भारत में _________ बैंकिंग लोकपाल केंद्र स्थित हैं.
(a) 20
(b) 19
(c) 18
(d) 17
(e) 16
Q11. हाल ही में, पोर्ट ब्लेयर में भारत और किस देश के बीच समन्वयित पेट्रोल (कॉरपेट) का 29वां संस्करण शुरू हुआ.
(a) ओमान
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) इंडोनेशिया
(e) श्री लंका
Q12. भारत की प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की स्थापना भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992 के प्रावधानों के अनुसार____________ कोकी गई थी.
(a) 11 मई 1992
(b) 10 मई 1989
(c) 12 अप्रैल 1992
(d) 10 अप्रैल 1994
(e) 14 मार्च 1994
Q13. भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) डॉ राजीव लोखंडे
(b) प्रो आशुतोष शर्मा
(c) प्रो. कपिल मनोहर
(d) डॉ अमित रस्तोगी
(e) प्रो. अमोल अस्थाना
Q14. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश की उपस्थिति में सुप्रीम कोर्ट के इंटीग्रेटीड केस मैनेजमेंट सिस्टम का शुभारंभ किया. भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?
(a) जगदीश सिंह खेहर
(b) मनोहर जे कानिया
(c) स्वप्निल सरोहा
(d) कमल नारायण
(e) सौरभ गंगवार
Q15. बंगाल में बैंकिंग संकट के बाद ________ वर्ष में पहली बार बैंकों के साथ जमा जमा बीमा की अवधारणा को ध्यान में रखा गया है..
(a) 1941
(b) 1933
(c) 1961
(d) 1948
(e) 1919