Latest Hindi Banking jobs   »   General awareness questions for IBPS RRB...

General awareness questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसने प्रभार ग्रहण किया है?
(a) मेलविन रीगो
(b) राजकिरण राय जी
(c) राकेश सेठी
(d) सुनील मेहता
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q2. निम्नलिखित में से किस देश ने ने अपना पहला कन्फेडरेशन कप फुटबॉल का खिताब जीत लिया है?
(a) अमेरीका
(b) फ्रांस
(c) अर्जेंटीना
(d) कनाडा
(e) जर्मनी

Q3. किस राज्य ने एक दिन में 6 करोड़ पौधों के वृक्षारोपण का रिकॉर्ड बनाया है?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
(e) उत्तराखंड

Q4. निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय ने सभी कार्यक्रमों के अपने ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए फीस में छूट की घोषणा की है?
(a) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)
(b) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU)
(c) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
(d) दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)
(e) जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (JMIU)

Q5. एक बैंक के ऋण और अग्रिम निम्नलिखित में से किस श्रेणी के तहत आते हैं?
(a) संपत्ति
(b) ऋण
(c) जमा
(d) ऊपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q6. आरबीआई ने नाबार्ड में अपनी हिस्सेदारी भारत सरकार को बेच दी, जिसके पास अब _____ हिस्सेदारी है.
(a) लगभग 65%
(b) लगभग 70%
(c) लगभग 95%
(d) लगभग 99%
(e) लगभग 24%

Q7. निम्नलिखित में से क्या एनबीएफसी के जमाकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है?
(a) जमा बीमा सुविधा
(b) शेयरों का अधिग्रहण
(c) ऋण और अग्रिम
(d) ऊपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q8. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, FINO पेमेंट्स बैंक ने 30 जून 2017 से भुगतान बैंक के रूप में परिचालन शुरू किया है. FINO पेमेंट्स बैंक कहाँ पर आधारित है?
(a) वाराणसी
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) मुंबई
(e) जयपुर

Q9. कौन सर्बिया की पहली महिला प्रधानमंत्री और बाल्कन में पहली खुले तौर पर समलैंगिक प्रधानमंत्री है, जहां समलैंगिकता व्यापक बनी हुई है.
(a) मोहम्मद बिन सलमान
(b) व्लादिमीर इयानोविच वोरोनकोव
(c) क्लाउस इओहोनीस
(d) थेरेसा मेय
(e) एना ब्रनाबिक

Q10. केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी और मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने _______ में देश के सबसे बड़े वैश्विक कौशल पार्क की आधारशिला रखी है.
(a) उज्जैन
(b) ग्वालियर
(c) इंदौर
(d) भोपाल
(e) जबलपुर

Q11. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में “President Pranab Mukherjee ________” नामक एक फोटो बुक लोकार्पण किया है.
(a) A Gentleman
(b) A Warrior
(c) A Statesman
(d) A Veteran
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q12. किसके अंतिम संस्कार स्थल को “शक्ति स्थल” का नाम दिया गया है?  
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) इंदिरा गांधी
(d) राजीव गांधी
(e) महात्मा गांधी

Q13. सर्बिया की राजधानी कहां है?
(a) जुबा
(b) बेलग्रेड
(c) कंपाला
(d) जकार्ता
(e) नैरोबी

Q14. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?   
(a) पेरिस ( फ्रांस)
(b) जिनेवा (स्विट्जरलैंड)
(c) न्यूयॉर्क (यूएसए)
(d) बैंकाक (थाईलैंड)
(e) सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)

Q15. NBFC में ______ शामिल है.
(a) ऋण कंपनी
(b) निवेश कंपनी
(c) संपत्ति वित्त कंपनी
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है


General awareness questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.