Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for IBPS Clerk...

General Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017 In Hindi

प्रिय पाठकों,

General Awareness Questions for RBI Assistant Mains 2017

Current Affairs and General Awareness Questions

यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने हाल ही में अपनी बेस रेट और बेंच मार्क प्राइम लेंडिंग रेट में ______ की कटौती की है.
(a) 10 बेस अंक
(b) 15 बेस अंक
(c) 20 बेस अंक
(d) 30 बेस अंक
(e) 25 बेस अंक

Q2. किस वरिष्ठ राजनयिक को भारत के विदेश सचिव नियुक्त किया गया है
(a) समीर भंडारी
(b) विजय केशव गोखले
(c) रूपेश गोयल
(d) उन्मुक्त रोशन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q3. किस भारतीय गोल्फर ने हाल ही में पटाया में रॉयल कप खिताब जीता है?
(a) ज्योति रंधावा
(b) अनिरबन लाहिरी
(c) शिव कपूर
(d) अर्जुन अटवाल
(e) शिव चावरियाँ

Q4. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नई दिल्ली में एक ऑनलाइन पोर्टल ____का शुभारंभ किया है.
(a) नारी
(b) शक्ति
(c) सुरक्षा
(d) जागृति
(e) मां

Q5. आरबीआई द्वारा दी गई ‘छोटे वित्त बैंकों’ को स्थापित करने के लिए ” in-principle ” अनुमोदन कितने समय के लिए मान्य होगा-
(a) 12 महीने
(b) 24 महीने
(c) 10 महीने
(d) 18 महीने
(e) 30 महीने

Q6. निम्नलिखित में से क्या मुंबई में स्थित एक स्वतंत्र वस्तु विनिमय है?
(a) MGEX
(b) MCE
(c) MDEX
(d) MCX
(e) MEX

Q7. निम्नलिखित में से कौन सी असंबंधित क्षेत्र में श्रमिकों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है?
(a) SSY
(b) AMRUT
(c) APY
(d) PMAY
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q8. कौन सा राज्य राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का मसौदा जारी करने वाला पहला राज्य बन गया  है, इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन से 19 मिलियन लोगों को कानूनी रूप से भारत का नागरिक माना गया है.
(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) त्रिपुरा
(d) असम
(e) पंजाब

Q9. प्रधान मंत्री की आधिकारिक वेबसाइट पर कौन सीनई भाषा के संस्करणों को लॉन्च किया गया है?
(a) असमी
(b) दोनों (a) और (d)
(c) गुजराती
(d) मणिपुरी
(e) दोनों (a) और (c)

Q10. निम्नलिखित में से कौन से दो देशो ने हाल ही में मूल्य वर्धित कर (VAT) की शुरुआत की है?
(a) सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात
(b) इराक और अज़रबैजान
(c) संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन
(d) अज़रबैजान और बहरीन
(e) कतर और कुवैत

Q11. किस व्यक्ति ने हाल ही में इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) के प्रबंध निदेशक के रूप में प्रभार ग्रहण किया है?
(a) संजीव झा
(b) विजय केशव गोखले
(c) पंकज जैन
(d) राजीव कुमार
(e) संदीप कुमार

Q12. पेसो, निम्नलिखित में से किस देश की मुद्रा है?
(a) अंगोला
(b) अंतिगुया और बार्बूडा
(c) अर्जेंटीना
(d) आर्मीनिया
(e) ऑस्ट्रिया

Q13. निम्नलिखित में  से क्या चिली की मुद्रा है?
(a) चिली पेसो
(b) चिलीयन यूरो
(c) चिली डॉलर
(d) चिलीयन फ्रैंक
(e) चिलीयन रियल

Q14. गैबॉन की मुद्रा ________ है. 
(a) दलासी
(b) सीएफएफ़ फ्रैंक
(c) लेम्पिरा
(d) फ़ोरिंट
(e) रियाल

Q15. हाल ही में अनवर जलालपुरी का लखनऊ में 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह प्रसिद्द _________ है.
(a) बाँसुरी वादक
(b) फिल्म निर्देशक
(c) गायक
(d) कवि
(e) सितार वादक



   
General Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1  General Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

General Awareness Questions for IBPS Clerk Mains 2017 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1