Latest Hindi Banking jobs   »   General awareness questions for IBPS RRB...

General awareness questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नए तेल और गैस ब्लॉक लाइसेंसिंग नीति की शुरुआत की जिसके माध्यम से अन्वेषण और उत्पादन गतिविधियों के लिए 2.8 मिलियन वर्ग किलोमीटर की तलछटी बेसिन प्राप्त करने की उम्मीद है. पेट्रोलियम मंत्री ने सरकार की OALP निति का उद्घाटन किया है. OALP का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Open Advanced Licensing Policy
(b) Obtained Acreage Licensing Policy
(c) Open Acreage Long-lasting Policy
(d) Open Acreage Licensing Policy
(e) Open Amendment Life Policy

Q2. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजी बांध में विभिन्न सिंचाई और जल से संबंधित पहल का उद्घाटन किया. यह डैम कहाँ स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक
(e) केरल

Q3. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से सूडान के परेशान दारफुर क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र-अफ्रीकी संघ के संयुक्त शांति बल को कम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. दारफुर क्षेत्र निम्नलिखित में से किस देश में है?
(a) म्यांमार
(b) सूडान
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) रूस
(e) बुल्गारिया

Q4. ब्रिटिश प्रधान मंत्री थेरेसा मेय ने संसद में बहुमत से विश्वासमत प्राप्त किया, जिसके माध्यम से यूनाइटेड किंगडम (यूके) की अल्पमत सरकार की प्रधानमंत्री ने अपना पहले बड़े परीक्षण में सफलता प्राप्त की. ब्रिटेन के पहला प्रधान मंत्री कौन थे?
(a) स्पेन्सर कॉम्प्टन
(b) हेनरी पेलाहम
(c) विलियम कैवेन्डिश
(d) थॉमस पेलेहम-होलेस
(e) रॉबर्ट वाल्पोल

Q5. 16 जुलाई 2017 से तीन वर्ष तक IDFC बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
(a) सुनील मेहता
(b) मेलविन रीगो
(c) राजकिरण राय जी
(d) सुनील ककर
(e) विक्रम लिमये


Q6. संशोधन के अनुसार,एक पुरस्कार देने के लिए बैंकिंग लोकपाल का आर्थिक अधिकार क्षेत्र _______ रूपये तक दोगुना हो गया है. 
(a) 20 लाख रुपये
(b) 10 लाख रुपये
(c) 25 लाख रुपये
(d) 50 लाख रुपये
(e) 5 लाख रुपये

Q7. पूंजी बाजार नियामक सेबी ने खराब ऋणों से निपटने के लिए सरकार और आरबीआई की मदद के लिए सूचीबद्ध कंपनियों के अर्जन परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए अधिग्रहण नियमों को सुलझा लिया है. SEBI में “B” का क्या अर्थ है?
(a) Base
(b) Business
(c) Broker
(d) Bank
(e) Board

Q8. किस व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) राजीव कुमार
(b) सुमेर चंद
(c) सुमित्रा महाजन
(d) गौरव शुक्ल
(e) चंदन मिश्रा

Q9. मास्को में आयोजित रूसी-भारतीय आर्थिक वार्ता के दौरन हैदराबाद के किस ज्योतिषी और न्यूमेरोलॉजिस्ट को ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) वेंकटपति राजू
(b) टी एस विनीत भट्ट
(c) गोविंद प्रभाकरण
(d) सुमित चंद्रन
(e) विकास माथुर

Q10. पेरिस में आयोजित दूसरे वैश्विक कौशल विकास शिखर सम्मेलन में निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार को उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह सम्मान नवाचार और राज्य के युवाओं के कौशल का विकास करने के लिए आईटी का व्यापक उपयोग के कारण दिया गया है.
(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) सिक्किम
(d) उत्तराखंड
(e) कर्नाटक

Q11. उस वरिष्ठ राजनयिक का नाम जिसे विदेश मंत्रालय (MEA) में आर्थिक संबंध सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था.
(a) माहिम पाल
(b) सुनैना सिंह
(c) विजय केशव गोखले
(d) विमल कुमार कुशवाहा
(e) सरबजीत

Q12. कोडासली बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में है? 
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू और कश्मीर
(e) कर्नाटक

Q13. न्यू विकास बैंक (एनडीबी) का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में हैं? 
(a) नई दिल्ली
(b) बीजिंग
(c) जोहानसबर्ग
(d) शंघाई
(e) रियो डी जनेरियो

Q14. मालम्मुझा बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में है? 
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) ओडिशा

Q15. एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में 150 मिलियन इक्विटी निवेश ऋण को मंजूरी दी है. यह निजी परियोजनाओं को निधि देने के लिए बैंक का पहला ऐसा ऋण है. AIIB कहाँ पर आधारित है -?
(a) फ्रांस
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) चीन
(d) जर्मनी
(e) अमेरीका

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.