Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for Canara Bank...

General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi

प्रिय छात्रों,
General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Current Affairs and General Awareness Questions
यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का  प्रयास करें.
Q1. मस्क़ट _____________ का राजधानी शहर है 
(a) ईरान
(b) तुर्कमेनिस्तान
(c) ओमान
(d) उज़्बेकिस्तान
(e) इराक
Q2. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने चालू वित्त वर्ष में सरकार से 173.06 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश प्राप्त किया है. इसका मुख्यालय ________ में स्थित है?
(a) बेंगलुरु
(b) कोच्चि
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
(e) नई दिल्ली
Q3. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) और रूस की संयुक्त स्टॉक कंपनी यूनाइटेड शिपबिल्डिंग कारपोरेशन (USC) ने अंतर्देशीय और तटीय जलमार्गों के लिए समकालीन, स्टेट-ऑफ-आर्ट वाहिकाओं के डिजाइन, विकास और निष्पादन में सहयोग और संलग्न करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. USC एक __________ कंपनी है?
(a) रूसी
(b) अमेरिकी
(c) चीनी
(d) जापानी
(e) कोरियाई
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य 32वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का विषय राज्य है? 
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखंड
(d) मध्य प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश
Q5. बाजार नियामक _______ ने कहा है कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों (CRAs) में क्रॉस होल्डिंग 10 प्रतिशत से कम हो जाएगी और यह भी तय किया गया है कि न्यूनतम नेटवर्थ की आवश्यकता को मौजूदा 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 25 करोड़ कर दिया जाएगा.
(a) सेबी
(b) IRDAI
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) नाबार्ड
(e) सिडबी
Q6. सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिज़नेस रिसर्च (CEBR) की 2018 वर्ल्ड इकॉनिक लीग टेबल की रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा देश 2018 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़े अर्थव्यवस्था बनने के लिए ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ देगा?
(a) ब्राज़िल
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) चीन
(e) भारत
Q7. इस वित्त वर्ष (2017-18) की दूसरी तिमाही के अंत तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) के बुरे ऋण _______________ तक थे, जिनमें से एक बड़ी मात्रा में एक कॉर्पोरेट डिफॉल्टर से आये थी, निजी क्षेत्र के बैंकों की एनपीए काफी कम थी.
(a) 17.24 लाख करोड़ रुपये
(b) 14.12 लाख करोड़ रुपये
(c) 10.48 लाख करोड़ रुपये
(d) 7.34 लाख करोड़ रुपये
(e) 32.60 लाख करोड़ रुपये
Q8. सागरमला कार्यक्रम का लक्ष्य देश में बंदरगाहों के विकास को बढ़ावा देना है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ______________ में सगार्मला की अवधारणा को मंजूरी दी थी.
(a) 2014
(b) 2016
(c) 2010
(d) 2015
(e) 2017
Q9. रवांडा की राजधानी क्या है?
(a) सूडान
(b) बेरूत
(c) किगाली
(d) सुवा
(e) बाकू
Q10. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ___________ में पहले दो दिवसीय वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया.
(a) सिक्किम
(b) मेघालय
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) त्रिपुरा
Q11. विदेश मंत्री (ईएएम) सुषमा स्वराज ___________ की गुडविल यात्रा पूरी करने के बाद देश लौटी.
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) श्री लंका
(d) बांग्लादेश
(e) म्यांमार
Q12. केन्या पूर्वी अफ्रीका में एक देश है जो कि हिंद महासागर के समुद्र तट पर स्थित है. केन्या की मुद्रा क्या है?
(a) रंड
(b) टका
(c) रूबल
(d) येन
(e) शिलिंग
Q13. लोकसभा वयस्क मतदाताओं के आधार पर प्रत्यक्ष चुनाव के द्वारा चुने गए लोगों के प्रतिनिधियों से बना है. संविधान द्वारा परिकल्पित सदन की अधिकतम क्षमता कितनी है?
(a) 543
(b) 552
(c) 540
(d) 402
(e) 452
Q14. कथक भारतीय शास्त्रीय नृत्य के आठ रूपों में से एक है. यह नृत्य प्रारम्भ निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ शासित प्रदेश में से प्राचीन उत्तरी भारत के खानाबदोश मंडल से उत्पन्न हुआ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) नई दिल्ली
(c) हरयाणा
(d) राजस्थान
(e) चंडीगढ़
Q15. मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एमआईएफएफ) समिति ने अनुभवी फिल्म निर्माता और निर्देशक _____________ को वी. शांताराम लाइफटाइम अचिएवेमेंट पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय किया.
(a) आदित्य चोपड़ा
(b) सुभाष घई
(c) मनीष शर्मा
(d) श्याम बेनेगल
(e) एस.एस. राजामौली



General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

General Awareness Questions for Canara Bank PO 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1