Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क मेंस 2020 : सामान्य...

SBI क्लर्क मेंस 2020 : सामान्य जागरूकता preparation tricks

SBI क्लर्क मेंस 2020 : सामान्य जागरूकता preparation tricks | Latest Hindi Banking jobs_2.1

general awareness preparation tricks for sbi clerk mains 2020 : SBI क्लर्क मेंस 2020 परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल को किया जाना है, हमें उम्मीद है कि आपने इस समय अपनी तैयारी शुरू कर दी होगी. अब आपके पास बस 1 महीने का  समय हैं. हम आपकी Preparation में मदद करने के लिए जनरल अवेयरनेस की स्ट्रेटेजी ले कर आये हैं. यह सब्जेक्ट SBI क्लर्क मेंस परीक्षा के लिए बहुत Important और Scoring Subject है, क्योंकि इसमें प्रश्नों के उत्तर देने के लिए आपको जटिल कैलकुलेशन से नहीं गुजरना पड़ता है.

हम जानते हैं कि इस समय देश में COVID 19 के कहर से सभी लोग परेशान हैं. आपकी स्टडी में भी इसका प्रभाव पड़ रहा होगा. कोरोना वायरस तेजी से देश में पाँव पसार रहा  हैं. ऐसे में देश की स्थिति नाजुक होती जा रही है. विभिन्न सरकारी और प्राइवेट परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं. ऐसे में आप सभी लोगों को सलाह देते हैं कि घबराएँ नहीं और संयम से काम लें. ऐसे में  खुद को Mentally Strong रखना बहुत जरुरी हैं. उसके साथ अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें फोकस करें. बाहर न निकालें. adda247 के साथ जुड़े रहें, हम आपकी तैयारी में जो भी आवश्यक स्टडी मटेरियल है वह घर पर ही उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे. सभी तरह के स्टडी मटेरियल आपको ऑनलाइन adda247 प्लेटफार्म में मिल जायेंगे.


भारतीय स्टेट बैंक देश का प्रतिष्ठित बैंक है, जिसमें जॉब करना बैंकिंग स्टूडेंट्स पहली पसंद हैं. इसलिए SBI की भर्ती परीक्षाओं में कड़ा कम्पटीशन देखने को मिलता  हैं. इसलिए अगर आप मेंस  परीक्षा में Success होना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए. हम जानते हैं कि कुछ स्टूडेंट्स सोच रहे होंगे कि अभी SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है तो मेंस परीक्षा की तैयारी किस आधार पर शुरू कर दें? हम आपको बता देने कि SBI क्लर्क मेंस 2020 परीक्षा में सफल होना आसान नहीं हैं और प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट के बाद आपके पास बहुत कम होगा. इसलिए प्रीलिम्स परीक्षा में अपने प्रदर्शन को analyse करना  चाहिए और अगर आपको लगता है कि आप सक्सेस होंगे तो मेंस की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. यहाँ हम GA सेक्शन की स्ट्रेटेजी से पहले SBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा पैटर्न दे रहे हैं, जिससे आप परीक्षा में GA सेक्शन की importance को समझ सकें.
मेंस परीक्षा :
क्र.सं. विषय ( वैकल्पिक ) प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समयसीमा
1 तार्किक क्षमता और कंप्यूटर ज्ञान  50 60 45मिनट
2 सामान्य अंग्रेजी  40 40 35 मिनट
3 संख्यात्मक अभियोग्यता  50 50 45 मिनट
4 सामान्य / वित्तीय जागरूकता  50 50 35 मिनट
Total 190 200 2 घंटे  40 मिनट 

सूचना –
मेंस परीक्षा पारिक्षा में गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग है. प्रत्येक प्रश्न के लिएजिस पर एक गलत उत्तर दिया गया हैउस प्रश्न के लिए दिए गए अंकों में से एक-चौथाई अंक को आपके प्राप्त अंकों से घटा लिया लिया जायेगा| यदि कोई प्रश्न रिक्त छोड़ दिया जाता हैअर्थात उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया जाता हैतो उस प्रश्न पर कोई नेगटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.


General Awareness सेक्शन में कैसे करें High Score 

किसी भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, एक विशेष स्ट्रेटेजी की आवश्यकता होती है. इस लेख के माध्यम से, हम स्टूडेंट्स की, सामान्य जागरूकता अनुभाग में मदद करने वाले हैं. परीक्षा पैटर्न से पता चलता है कि यह सेक्शन SBI क्लर्क मेंस में 200 में से 50 अंकों की अहम् भूमिका निभाता हैं, जिसे हम हलके में नहीं ले सकते. इसके अतिरिक्त यह एक ऐसा सेक्शन है जिसकी अगर आपने अच्छे से तैयारी की है तो आसानी से हाई स्कोर कर सकते हैं, क्योंकि यहाँ कैलकुलेशन की आवश्यकता नहीं होती है.  यहाँ एक ऐसी स्ट्रेटेजी हम बता रहे हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से इस सेक्शन की तैयारी कर सकते हैं.


पिछले वर्षों के पेपर्स और मॉक टेस्ट
सामान्य जागरूकता में प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए आपको अधिक से अधिक अभ्यास करने का प्रयास करना चाहिए. पिछले वर्ष के पेपरों के माध्यम से न केवल आपको विषयों के प्रकार की जानकारी मिलेगी, बल्कि आपके नॉलेज भी बढ़ेगी. SBI क्लर्क मेंस 2020 के लिए मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र का अभ्यास आपको सफलता के मार्ग में दो कदम और आगे बढ़ा देता है.




समाचार- पत्र पढ़ना :  

जनरल अवेयरनेस के अंतर्गत स्टेटिक और करेंट अफेयर्स दोनों आते हैं. करेंट अफेयर्स से खुद को अपडेट रखने के लिए प्रतिदिन समाचार पत्र जरुर पढ़ें. समाचार पत्रों को पढ़ने से आपको, आपके आसपास होने वाली किसी घटना के बारे में प्रामाणिक जानकारी प्राप्त होती है. मेंस परीक्षा के साथ यह आपको साक्षात्कार दौरे के लिए भी महत्वपूर्ण है. इकोनॉमी करेंट अफेयर्स पर ज्यादा फोकस करें.





डेली क्विज़ेज :
गलती होने की संभावना को कम करने के लिए प्रतिदिन 5-10 क्विज़ करने की कोशिश करें कभी-कभी क्विज़ कुछ अतिरिक्त जानकारी भी प्रदान कर देती है, कुछ ऐसे सामान्य जागरूकता जिनके बारे में हमने नहीं पढ़ा होता, वह भी क्विज के माध्यम से हम तक पहुँच जाती है। आप सामान्य जागरूकता के लिए हमारे हिंदी bankersadda quiz section से भी जुड़ सकते हैं. इसमें वन-लाइनर से लेकर करंट अफेयर क्विज तक की सभी क्विज जोड़ी गई हैं. 



स्टैटिक GK : 

अन्य स्टैटिक GK के लिए, हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गए नोट्स पढ़ें, जिससे आपकी तैयारी बेहतर ढंग से हो सके. हम आपकी तैयारी के लिए वह सभी कुछ उपलब्ध कराते हैं जो परीक्षा के लिए जरुरी हैं. डेली GK अपडेट की मदद से आप करेंट अफेयर की तैयारी को बेहतर दिशा दे सकते हैं. बैंकिंग संस्थानों और उनके कामकाज के बारे में सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें.


Monthly Dose: 
पुराने समाचार पत्र या घटनाओं को केवल सर्च करके पढ़ना संभव नहीं है. महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर करने के लिए संभावित वैकल्पिक अध्ययन सामग्री की तलाश करनी चाहिए. सबसे अच्छा विकल्प मासिक करेंट अफेयरकी पत्रिकाएं और कैप्सूल हैं जिनमें स्थैतिक और साथ ही साथ करेंट अफेयर हैं जो आपके द्वारा याद की गई हर चीज को बनाए रखने में आपकी मदद करेंगे. इसके अलावा, यह आपके अभ्यास को भी आसान बनाता है. 






SBI क्लर्क GA के लिए महत्वपूर्ण विषय

SBI क्लर्क मेंस 2020 परीक्षा में सफल होने के लिए, सामान्य जागरूकता में पकड़ बहुत जरुरी हैं. हम यहाँ GA के वो important टॉपिक्स बता रहे हैं, जिनसे बैंकिंग परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं:

  • राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • समाचार / पुरस्कार में व्यक्ति
  • अर्थव्यवस्था करंट अफेयर्स
  • खेल समाचार
  • महत्वपूर्ण संगठन: सेबी, आरबीआई
  • बैंकिंग और वित्त से संबंधित सरकारों द्वारा शुरू की गई योजनाएँ
  • संगठन: भारतीय रिजर्व बैंक; नाबार्ड; योजना आयोग; 5 साल की योजना; वित्त आयोग; विश्व बैंक
  • आर्थिक / वित्तीय नियम और अवधारणाएं:  GDP; GNP; PPP; HDI; Inflation; WPI; CPI; IIP; SLR; CRR; Repo rate; Reverse Repo; Bank rate; Mutual Funds, Open Market Operations; Money supply
  • विभिन्न प्रकार के खाते और ब्याज दर
  • एनपीए और SARFAESI
  • बजट
  • बैंकिंग सेवाएं: एसेट्स, देनदारियां और बैंक की कार्यशील पूंजी; एनईएफटी; आरटीजीएस; बैंकिंग पत्राचार एजेंट;
  • बेसल मानदंड
  • बाजार के प्रकार, धन और बैंकिंग उपकरण
  • बैंकिंग संकेताक्षर, नियम और अवधारणाएँ (स्टेटिक)
  • बैंकों का मुख्यालय (स्टेटिक)





यह भी पढ़ें –

SBI क्लर्क मेंस 2020 : सामान्य जागरूकता preparation tricks | Latest Hindi Banking jobs_3.1