प्रिय पाठकों,
Current Affairs and General Awareness Questions
यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. 8वां राष्ट्रीय मतदान दिवस देश भर में _______ को मनाया गया.
(a) 20 जनवरी
(b) 24 दिसंबर
(c) 25 जनवरी
(d) 23 जनवरी
(e) 19 दिसंबर
Q2. सरकार ने 20 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, PSBs में चालू वित्त वर्ष के दौरान 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में ________ रुपए की पूंजी निवेश की घोषणा की है .
(a) 91,367 करोड़ रूपये
(b) 88,139 करोड़ रूपये
(c) 76,475 करोड़ रूपये
(d) 57,685 करोड़ रूपये
(e) 64,473 करोड़ रूपये
Q3. भारत-आसियान साझेदारी के 25 वर्षों का जश्न मनाने के लिए एशियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन एशियान देशों के नेताओं के साथ पृथक द्विपक्षीय बैठक की थी. निम्नलिखित में से कौन सा देश इनमें से एक नहीं है?
(a) म्यांमार
(b) इंडोनेशिया
(c) वियतनाम
(d) फिलीपींस
(e) दोनों (a) और (b)
Q4. स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (WEF) की सालाना बैठक के पहले दिन जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत प्रतिभा प्रतिस्पर्धात्मकता के वैश्विक सूचकांक में अपनी स्थिति बेहतर करते हुए 81वें स्थान पर पहुंच गया है.
(a) 81 वें
(b) 88 वें
(c) 94 वें
(d) 56 वें
(e) 92 वें
Q5. ‘शिशु’, ‘किशोर’ और ‘तरुण’ किसके साथ जुड़े हैं –
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) रिजर्व बेंक
(c) आईडीबीआई
(d) मुद्रा बैंक
(e) नाबार्ड
Q6. मास्ट्रिच संधि किससे संबंधित है?
(a) पर्यावरण संरक्षण
(b) यूरोपीय एकीकरण
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) परमाणु शक्ति सीमा
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q7. राष्ट्रीय आय आकलन किसके द्वारा तैयार किया जाता है –
(a) अर्थशास्त्र और मामलों के विभाग
(b) सीएसओ (केंद्रीय सांख्यिकी संगठन)
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) वित्त मंत्रालय
(e) सेबी
Q8. विश्व आर्थिक मंच के साथ येल और कोलंबिया विश्वविद्यालयों की द्विवार्षिक रिपोर्ट के अनुसार पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (EPI) 2018 में 180 देशों के बीच भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) 156वें
(b) 145 वें
(c) 171 वें
(d) 151 वें
(e) 177 वें
Q9. राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम (NHIDCL) के बीच सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय तथा M/S IL&FS ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क लिमिटेड के बीच ______ में जोजिला सुरंग के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है.
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) असम
(d) सिक्किम
(e) अरुणाचल प्रदेश
Q10. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) ने दोनों देशों में SME के विकास में सहायता हेतु किस देश के SME निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a) सिंगापुर
(b) स्विट्जरलैंड
(c) इंडोनेशिया
(d) मलेशिया
(e) चीन
Q11. प्रवेश-स्तरीय स्मार्टफोन 999 रुपये के प्रभावी मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु वोडाफोन इंडिया ने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस __________से भागीदारी की है.
(a) e bay
(b) Amazon
(c) Flipkart
(d) Myntra
(e) Snapdeal
Q12. भारत के राष्ट्रपति बनने की न्यूनतम आयु सीमा कितनी है?
(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 40 वर्ष
(e) 45 वर्ष
Q13. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान संस्थान का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) डोना पोला (गोवा)
(b) कोच्चि (केरल)
(c) मुंबई (महाराष्ट्र)
(d) विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश)
(e) सूरत (गुजरात)
Q14.किस यूरोपीय देश को ‘हजारों झीलों की भूमि’ के रूप में जाना जाता है?
(a) डेनमार्क
(b) स्वीडन
(c) नॉर्वे
(d) फिनलैंड
(e) आइसलैंड
Q15. उस देश का नाम बताइए जू प्रतिभा प्रतिस्पर्धा की वैश्विक सूचकांक में शीर्ष स्थान पर है ,यह पहली बार 48 वें विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक में जारी किया गया था.
(a) सिंगापुर
(b) अमेरीका
(c) यूके
(d) स्विट्जरलैंड
(e) डेनमार्क