Latest Hindi Banking jobs   »   PNB LBO Exam 2025-26 में पूछे...

PNB LBO परीक्षा में पूछे गए GA के प्रश्न: जानिए जनरल अवेयरनेस में क्या-क्या पूछा गया? देखें पूरी लिस्ट

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा आयोजित PNB LBO परीक्षा 2025-26 अब सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अनुसार, इस बार General Awareness (GA) सेक्शन का वेटेज सबसे अधिक देखने को मिला।

GA सेक्शन न केवल स्कोरिंग रहा, बल्कि फाइनल मेरिट और चयन में भी इसकी भूमिका निर्णायक मानी जा रही है। ऐसे में जो उम्मीदवार आगामी LBO, PO, Clerk और अन्य बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह आर्टिकल बेहद उपयोगी है।

PNB LBO Exam में पूछे गए GA Questions – देखें पूरी लिस्ट

इस आर्टिकल में PNB LBO Exam में पूछे गए General Awareness के मेमोरी-बेस्ड प्रश्नों को शामिल किया गया है, जिससे उम्मीदवार यह समझ सकें कि परीक्षा में किस प्रकार के सवाल पूछे जा रहे हैं और किन टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस है।

PNB LBO Exam 2025-26 में पूछे गए General Awareness Questions

  1. NPCI के वर्तमान MD & CEO कौन हैं?
  2. Bank for International Settlements (BIS) का मुख्यालय किस देश में है?
  3. रिटेल निवेशकों की सुरक्षा के लिए CDSL द्वारा शुरू किया गया प्लेटफॉर्म कौन-सा है?
  4. श्यामा प्रसाद मुखर्जी टनल किस केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
  5. रंजीत सागर डैम किस नदी पर बना है?
  6. RBI के UDGAM पोर्टल का पूरा नाम क्या है?
  7. भारत में Rural Economic Survey कौन-सा संगठन करता है?
  8. उल्लास (ULLAS) योजना न्यूनतम कितनी आयु के व्यक्तियों के लिए लागू है?
  9. “Why the Constitution Matters” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
  10. IN-SPACe का मुख्यालय किस शहर में स्थित है?
  11. PM SVANidhi योजना को किस तिथि तक बढ़ाया गया है?
  12. हाल ही में किस बैंक को Payments Bank से Small Finance Bank में बदला गया है?
  13. वर्तमान में राज्यसभा की कुल स्वीकृत सदस्य संख्या कितनी है?
  14. भारत का Ginger Capital किस राज्य को कहा जाता है?
  15. City Union Bank किस प्रकार का निजी बैंक है?
  16. Export Promotion Mission का लक्ष्य किस वर्ष तक पूरा करना है?
  17. SBI के वर्तमान चेयरमैन कौन हैं?
  18. Hallmark Unique Identification (HUID) नंबर कितने अंकों का होता है?
  19. लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर कौन-सा एयरपोर्ट है?
  20. राष्ट्रीय युवा महोत्सव (National Youth Festival) किस महापुरुष से जुड़ा है?
  21. राजनीति (Polity) में IDEA का पूरा नाम क्या है?
  22. WTO के साथ मिलकर TradeTech रिपोर्ट किस संगठन ने लॉन्च की?
  23. दिसंबर में रेपो रेट में कितने आधार अंकों की कटौती की गई?
  24. UNDP India Country Office किस शहर में स्थित है?
  25. नए श्रम संहिताओं (Labour Codes) में कितने कानूनों को समाहित किया गया है?
  26. Rashtriya Ispat Nigam Limited को कौन-सा PSU स्टेटस मिला है?
  27. “Open File” शब्द किस खेल से संबंधित है?
  28. Men’s Junior Hockey Championship किस देश ने जीती?
  29. Indian Red Cross Society के वर्तमान चेयरपर्सन कौन हैं?
  30. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एयरपोर्ट किस राज्य में है?
  31. RBI के मार्गदर्शन में FREE AI पहल किस संस्थान ने शुरू की?
  32. Export Inspection Agency का मुख्यालय कहाँ है?
  33. आंध्र प्रदेश की Geomysore की सबसे बड़ी गोल्ड माइन किस नदी के किनारे स्थित है?
  34. भारत और किस देश के बीच “Garuda” सैन्य अभ्यास होता है?
  35. वाराणसी में स्थित एयरपोर्ट का नाम क्या है?
  36. “SHANTI” कोड-नेम वाले Atomic Energy Establishment का मुख्यालय किस शहर में है?
  37. भारत सरकार का प्रमुख नीति आयोग (Think Tank) कौन-सा संगठन है?
  38. कौन-सा राज्य ऐसा है जहाँ PNB द्वारा प्रायोजित कोई RRB नहीं है?
  39. “Principles of Economics” पुस्तक किसने लिखी?
  40. हाल ही में भारत को ₹846 करोड़ का लोन किस संस्था ने दिया?
  41. Human Rights Day हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
  42. Botanical Survey of India की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
  43. वैश्विक स्तर पर पर्यावरण नेतृत्व से जुड़ा Earth Champion Award किससे संबंधित है?
  44. वैश्विक डिजिटल भुगतान में UPI की हिस्सेदारी कितने प्रतिशत है?
  45. White Label ATM की कौन-सी सेवा शामिल नहीं होती?
  46. Times of India द्वारा “Entertainer of the Year” किसे चुना गया?
  47. वर्तमान में कितनी केंद्रीय श्रम संहिताएं लागू हैं?
  48. UNDP Social Development Index में किस देश का उदाहरण दिया जाता है?
  49. प्रार्थना समाज की स्थापना किस शहर में हुई थी?
  50. भारत का National Payments Ecosystem किस केंद्रीय बैंकिंग पहल के अंतर्गत संचालित होता है?

PNB LBO GA Questions क्यों हैं बेहद महत्वपूर्ण?

ये सभी प्रश्न PNB LBO Exam के वास्तविक ट्रेंड्स को दर्शाते हैं और आने वाली बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी हैं:

  • LBO परीक्षाओं में पूछे जा रहे लेटेस्ट GA ट्रेंड्स को समझने में मदद
  • बैंकिंग, RBI, योजनाएं, अर्थव्यवस्था और करंट अफेयर्स पर फोकस
  • क्विक रिवीजन के लिए परफेक्ट कंटेंट
  • LBO, PO, Clerk और अन्य बैंकिंग एग्ज़ाम्स के लिए उपयोगी
  • GA सेक्शन में स्कोर और कॉन्फिडेंस बढ़ाने में सहायक
prime_image

FAQs

क्या PNB LBO Exam में GA सेक्शन सबसे ज्यादा स्कोरिंग रहा?

हाँ, उम्मीदवारों के अनुसार GA सेक्शन का वेटेज सबसे अधिक था और यह स्कोरिंग भी रहा।

क्या ये GA Questions आगे की बैंकिंग परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं?

बिल्कुल, ये प्रश्न आने वाली LBO, PO और Clerk परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी हैं।

GA सेक्शन में किन टॉपिक्स से सबसे ज्यादा सवाल आए?

बैंकिंग अवेयरनेस, RBI अपडेट्स, सरकारी योजनाएं, अर्थव्यवस्था और करंट अफेयर्स।

क्या यह आर्टिकल मेमोरी-बेस्ड प्रश्नों पर आधारित है?

हाँ, यह पूरी तरह से परीक्षा में पूछे गए मेमोरी-बेस्ड प्रश्नों पर आधारित है।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.