Latest Hindi Banking jobs   »   GA Questions Asked in IBPS RRB...
Top Performing

GA Questions Asked in IBPS RRB PO Mains Exam 2023 in Hindi: IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2023 में पूछे गए GA प्रश्नों की डिटेल

GA Questions Asked in IBPS RRB PO Mains Exam 2023

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने 10 सितंबर 2023 को IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2023 (IBPS RRB PO Mains exam 2023) आयोजित की है और परीक्षा का समग्र स्तर मध्यम से कठिन था. जो उम्मीदवार IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा में शामिल हुए अब सामान्य जागरूकता में पूछे गए प्रश्नों को देखना चाहते है. IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा में सामान्य जागरूकता अनुभाग में 40 प्रश्न होते हैं और 40 अंक होते हैं. जो उम्मीदवार IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा में उपस्थित हुए हैं या आगामी बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होंगे, उन्हें IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2023 में पूछे गए सभी GA प्रश्नों (GA Questions Asked in IBPS RRB PO Mains Exam 2023) को चेक कर लेना चाहिए.

IBPS RRB PO Mains Exam analysis 2023

GA Questions Asked in IBPS RRB PO Mains Exam 2023, 10 September

यहां, आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा में पूछे गए सभी GA प्रश्नों (GA questions asked in the IBPS RRB PO Mains exam) की पूरी सूची नीचे दी गई है:

  1. PM जन धन योजना से संबंधित प्रश्न
  2. निम्नलिखित में से कौन सी योजना वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग से संबंधित है?
  3. महिला सम्मान निधि से सम्बंधित प्रश्न
  4. किसान क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित प्रश्न
  5. फसल बीमा योजना
  6. वेदांता समूह के अध्यक्ष
  7. ChatGPT से संबंधित प्रश्न
  8. COP 26 से संबंधित प्रश्न
  9. आरबीआई उद्गम पोर्टल से संबंधित प्रश्न
  10. PACS-full form
  11. ईएसजी का फुल फॉर्म
  12. स्थानीय कलाकार योजना पी.एम.विश्वकर्मा?
  13. एसडीजी का फुल फॉर्म
  14. भारत निम्नलिखित में से किसका हिस्सा है?
  15. आरबीआई नियामक की स्थिति?
  16. पेमेंट बैंक से सम्बंधित प्रश्न
  17. बहुआयामी गरीबी सूचकांक?
  18. कृषि त्वरण निधि?
  19. दावा न की गई जमा राशि (100 दिन, 100 भुगतान)
  20. सीबीडीसी ने किस बैंक को खुदरा बिक्री की अनुमति दी है, इसमें कौन सा शामिल नहीं है?
  21. राज्यसभा मूसन बैठक अध्यक्ष?
  22. वित्तीय समावेशन सूचकांक?
  23. 2023 को किस वर्ष के रूप में मनाया जाता है? बाजरा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
  24. एनपीसीआई के उपरोक्त सभी उत्पाद?
  25. भारत मूल से संबंधित सीईओ का नाम?
  26. गोबरधन योजना सम्बंधित?
  27. महत्वपूर्ण दिन कथन-आधारित प्रश्न?
  28. भारत के मुख्य न्यायाधीश से संबंधित प्रश्न?
  29. आर्थिक सर्वेक्षण से संबंधित प्रश्न?
  30. बजट संबंधी प्रश्न (2-3)
  31. ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना सम्बंधित योजना ?

GA Questions Asked in IBPS RRB PO Mains Exam 2023_80.1

GA Questions Asked in IBPS RRB PO Mains Exam 2023 in Hindi: IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2023 में पूछे गए GA प्रश्नों की डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा में सामान्य जागरूकता अनुभाग से कितने प्रश्न पूछे गए?

IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा में सामान्य जागरूकता अनुभाग से 40 प्रश्न पूछे गए.

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.