Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Mains 2020 परीक्षा के...

RBI Assistant Mains 2020 परीक्षा के लिए GA Preparation Bag

 

RBI Assistant Mains 2020 परीक्षा के लिए GA Preparation Bag | Latest Hindi Banking jobs_2.1

GA Preparation Bag for RBI Assistant Mains 2020

RBI Assistant Mains exam 2020 नजदीक है, आगामी 22 नवम्बर को RBI Assistant recruitment 2020 के तहत मेंस परीक्षा का आयोजन होने वाला है, हमें उम्मीद है कि उम्मीदवार आगामी मेंस परीक्षा के लिए तैयार होंगे. आप अपने लक्ष्य से बीएस एक कदम दूर है ऐसे में कोई कमी आपको नहीं करनी चाहिए. मेंस परीक्षा इस भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण है और इसी के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. प्रिपरेशन के इस आखरी दौर में ज्यादा टार छात्र सामान्य जागरूकता अनुभाग(General Awareness Section) तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. GA section में 40 अंकों के 40 प्रश्न होंगे और main examination में इस सेक्शन के लिए समय अवधि 25 मिनट होती है.

Why General Awareness section is so important to focus on?

यदि आपके पास बैंकिंग क्षेत्र की भर्ती( banking sector recruitment) की मुख्य परीक्षा में बैठने का कुछ पुराना अनुभव है, तो आपको मेंस परीक्षा में इस सेगमेंट का महत्व पता होना चाहिए. जब अंतिम चयन की बात आती है तो प्रत्येक अंक की गणना होती है और सामान्य जागरूकता अनुभाग अच्छा स्कोर करने में मदद कर सकता है, क्योंकि इसमें किसी तरह का कैलकुलेशन नहीं करना होता है.

What does the General Awareness Test Comprises of?

इस खंड में पिछले 3 से 4 महीनों की latest news और current affairs के प्रश्न शामिल हैं. कभी-कभी परीक्षाओं में पिछले 6 महीनों के करेंट अफेयर से भी प्रश्न देखे गए हैं. इसीलिए हमेशा समाचार पढ़ने, करंट अफेयर्स के नोट्स बनाने और करंट अफेयर्स क्विज़ का नियमित रूप से प्रयास करने की सलाह दी जाती है. जीए सेक्शन में स्टैटिक अवेयरनेस और बैंकिंग अवेयरनेस के कुछ सवाल भी पूछे जाते हैं.

RBI Asssistant Mains Exam Pattern 2020 : परीक्षा पैटर्न

Serial Number Name of Test No. of Question Maximum Marks Duration
1. Test Of English Language 40 40 30 minutes
2. Test of Reasoning 40 40 30 minutes
3. Test Of Computer Knowledge 40 40 30 minutes
4. Test Of General Awareness 40 40 25 minutes
5. Test of  Numerical Ability 40 40 20 minutes
  Total 200 200 135 minutes

General Awareness Preparation Material- The GA Bag

हम उम्मीदवारों की मदद के लिए  RBI Assistant Mains GA Bag ले कर आये हैं, जिसमें सभी स्टडी मटेरियल के लिंक शामिल है. इसमें पिछले 6 महीनों की सभी महत्वपूर्ण घटनाओं को शामिल किया गया है, जो परीक्षा में  पूछी जा सकती हैं. 

Monthly Current
Affairs PDF 

Monthly Current
Affairs PDF: October  2020 (EnglishHindi)

Monthly Current
Affairs PDF: September 2020 (EnglishHindi)

Monthly Current
Affairs PDF: August  2020 (EnglishHindi)

Monthly Current
Affairs PDF: July  2020 (EnglishHindi)

Monthly Current
Affairs PDF: June  2020 (EnglishHindi)

Monthly Current
Affairs PDF: May  2020 (EnglishHindi)

We wish you all the best for your exams!!

RBI Assistant Mains 2020 परीक्षा के लिए GA Preparation Bag | Latest Hindi Banking jobs_3.1