Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. हुमा का मंदिर किस
हिंदू भगवान को समर्पित है
?
(a) शिव
(b) राम
(c) कृष्णा
(d) हनुमान
(e) दुर्गा

Q2. संयुक्त राष्ट्र
संघ के सक्रेटरी
जनरल की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है:
(a) जनरल असेंबली
(b) सिक्योरिटी
कौंसिल
(c) ट्रस्टशिप कौंसिल
(d) वर्ल्ड बैंक
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. पत्रकार जिसने पद्म भूषण स्वीकार करने से इनकार कर
दिया था
?
(a) शेकरण नायर
(b) खुशवंत सिंह
(c) रतन थियम
(d) अरुण शौरी
(e) कृष्णास्वामी
सुब्रह्मण्यम
Q4. संस्कृति और
सभ्यता के अध्ययन के लिए टैगोर केंद्र कहाँ स्थित है
?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) देहरादून
(e) शिमला
Q5. एक किताब जोकि
पूरी दुनिया में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लायी वह ‘साइलेंट स्प्रिंग’ थी
. यह किसके द्वारा रचित है:
(a) जुलिएन हक्सले
(b) जेन गुडाल
(c) जॉन सेमूर
(d) फ्रैंक ग्राहम जूनियर
(e) राहेल कार्सन
Q6. कौन सा संगीत
यंत्र हरि प्रसाद चौरसिया से सम्बंधित है
?
(a) शहनाई
(b) वायोलिन
(c) सितार
(d) सरोद
(e) बांसुरी
Q7. रेडियो तरंगों की
खोज किसने की
?
(a) जे.एच. वान टस्सेल
(b) विल्हेल्म के.
रोएंटगेन
(c) पी.टी. फार्नवर्थ
(d) ए.एच. टेलर और
लियो सी यंग
(e) हेनरिक हर्ट्ज
Q8. विश्व पर्यावरण
दिवस कब मनाया जाता है:-
(a) जून 5
(b) अक्टूबर 2
(c) नवम्बर 10
(d) नवम्बर 19
(e) जून 15
Q9. संयुक्त राष्ट्र का पहला
नियमित सत्र कहाँ आयोजित किया गया
?
(a) सैन फ्रांसिस्को
(b) न्यूयॉर्क
(c) लंदन
(d) पेरिस
(e) कोलकाता
Q10. क्षेत्र के मामले
में सबसे छोटा देश कौन सा है
?  
(a) स्विट्जरलैंड
(b) सिंगापुर
(c) स्वीडन 
(d) न्यूजीलैंड
(e) भारत
Q11. महात्मा गांधी के
भाईचारे और शांति के दर्शन को श्रद्धांजलि देने के लिए,
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने
उनकी जयंती, 2 अक्टूबर को_______ रूप में मनाने की घोषणा की है
.
(a) अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा
दिवस
 
(b) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग
दिवस
(c) अंतर्राष्ट्रीय शांति
और सहयोग दिवस
(d) अंतर्राष्ट्रीय शांति
और अहिंसा दिवस
(e) अंतर्राष्ट्रीय शांति
दिवस
Q12. किसने पहला
पेट्रोल ऑटोमोबाइल का उत्पादन किया

(a) गोट्टलिब डेमलर
(b) हेनरी फोर्ड
(c) रुडोल्फ डीजल
(d) कार्ल बेंज
(e) चार्ल्स एडगर
दुरया
               
Q13. सरस्वती सम्मान किस
क्षेत्र के लिए दिया जाता है
?
(a) इतिहास
(b) विज्ञान
(c) साहित्य
(d) सामाजिक सद्भाव
(e) अर्थशास्त्र
Q14. पेंटियम चिप के
निर्माण के साथ कौन सम्बंधित है
?
(a) अरुण नेत्रवल्ली
(b) सबीर भाटिया
(c) सी कुमार पटेल
(d) विनोद धाम
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. विश्व स्वास्थ्य
दिवस कब मनाया जाता है:-
(a) जून 5
(b) अप्रैल 7
(c) जून 7
(d) जुलाई
11
(e) जुलाई  7
 Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1