प्रिय पाठकों
Bank of Baroda PO और NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय Bank of Baroda PO और NIACL Assistant Mains 2017 की Static की अपनी तयारी में तेजी लाने का है. यह बैंकिंग प्रश्न SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017 की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.
Q1. पुस्तक “Unto the
Last” जिसने गांधी को
प्रभवित किया , किसने लिखी थी.
Q1. पुस्तक “Unto the
Last” जिसने गांधी को
प्रभवित किया , किसने लिखी थी.
(a) बोरिस येल्तसिन
(b) जॉन रस्किन
(c) पुशकिन
(d) रस्किन बॉन्ड
(e) मसीह हेडन
Q2. अंतर्राष्ट्रीय ‘योग दिवस‘ कब मनाया जाता है?
(a) 21 जून
(b) 21 मई
(c) 25 अप्रैल
(d) 21 जुलाई
(e) 21 मार्च
Q3. क्षेत्र के अनुसार,
भारत दुनिया का _________ सबसे बड़ा देश है.
भारत दुनिया का _________ सबसे बड़ा देश है.
(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) छठा
(d) सातवां
(e) पांचवां
Q4. पूर्व भारतीय राष्ट्रपति डॉ एपीजे. अब्दुल कलाम ने किस वर्ष में प्रतिष्ठित
भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त किया था?
भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त किया था?
(a) 1992
(b) 1995
(c) 1997
(d) 1998
(e) 1999
Q5. “गीता
गोविंदा” प्रसिद्ध कविता किसके द्वारा लिखी गई थी?
गोविंदा” प्रसिद्ध कविता किसके द्वारा लिखी गई थी?
(a) जयचंद्र
(b) जयदेव
(c) जयसिंह
(d) जयंत
(e) जयकृष्ण
Q6. आरुरेमेन्टेटिव
इंडियन के लेखक कौन हैं?
इंडियन के लेखक कौन हैं?
(a) वी.एस. नायपॉल
(b) विक्रम सेठ
(c) शशि थरूर
(d) अमर्त्य सेन
(e) खुशवंत सिंह
Q7. नागा, पट्काई और बरेल पहाड़ी कहाँ स्थित हैं?
(a) पूर्वांचल पर्वतमाला
(b) काराकोरम पर्वतमाला
(c) ज़स्कर पर्वतमाला
(d) हिमालय पर्वतमाला
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. राजीव गांधी खेल
रत्न के साथ दिए जाने वाले पुरस्कार की राशि कितनी है?
रत्न के साथ दिए जाने वाले पुरस्कार की राशि कितनी है?
(a) 1.50 लाख रूपये
(b) 2 लाख रूपये
(c 3 लाख रूपये
(d) 4 लाख रूपये
(e) 7.50 लाख रूपये
Q9. अंतर्राष्ट्रीय
साक्षरता दिवस प्रतिवर्ष निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है?
साक्षरता दिवस प्रतिवर्ष निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) 8 सितंबर
(b) 18 मार्च
(c) 28 मार्च
(d) 18 सितंबर
(e) 28 सितंबर
Q10. “कुम्हारिया”
एक प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र है, यह किस राज्य से संबंधित है?
एक प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र है, यह किस राज्य से संबंधित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) पश्चिम बंगाल
(e) उत्तर प्रदेश
Q11. भारत में अंतिम
टेलीग्राम कब भेजा गया था?
टेलीग्राम कब भेजा गया था?
(a) जुलाई 14,
2013
2013
(b) अगस्त 1,
2013
2013
(c) जुलाई 30,
2013
2013
(d) जून 14,
2013
2013
(e) जून 30,
2013
2013
Q12. गंधारा कला किसके
शासनकाल के दौरान विकासित हुई थी?
शासनकाल के दौरान विकासित हुई थी?
(a) गुप्ता
(b) मौर्य
(c) सतवहन
(d) कुशंस
(e) चोल
Q13. खाद्य और कृषि
संगठन (एफएओ) का मुख्यालय कहाँ है?
संगठन (एफएओ) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) पेरिस
(c) जिनेवा
(d) रोम
(e) लंडन
Q14. उत्कृष्ट कृति “हम्सा
दमयंती” की रचना किसने की थी?
दमयंती” की रचना किसने की थी?
(a) अंजॉली एला मेनन
(b) अभिनींद्रनाथ
टैगोर
टैगोर
(c) अमृता शेरगिल
(d) नंदलाल बोस
(e) राजा रवि वर्मा
Q15. महात्मा गांधी के
जन्मदिन 2 अक्तूबर को किस रूप में मनाने
करने का निर्णय लिया गया है?
जन्मदिन 2 अक्तूबर को किस रूप में मनाने
करने का निर्णय लिया गया है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय
अहिंसा दिवस
अहिंसा दिवस
(b) अंतर्राष्ट्रीय
शांति दिवस
शांति दिवस
(c) अंतर्राष्ट्रीय
कानून दिवस
कानून दिवस
(d) अंतर्राष्ट्रीय
युवा दिवस
युवा दिवस
(e) इनमे से कोई नहीं
Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com