Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1.लांग वाक टू फ्रीडम’ के लेखक कौन है?
(a) नेल्सन मंडेला
(b) लुइस फिशर
(c) ऑंन्ग सैन सू की
(d) माओ त्से तुंग
(e) महात्मा गांधी

Q2. बिजली के बल्ब का
आविष्कार किसने किया
(a) थॉमस मोर
(b) थॉमस अल्वा एडीसन
(c) जेम्स वॉट
(d) विलियम डेविड
कूलिज
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में
से कौन सी पर्वत श्रृंखला भारत में सबसे पुरानी हैं
(a) हिमालय
(b) विंध्य
(c) अरावली
(d) सहयाद्रि
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. 5 जनवरी ,
2013 को नेशनल पीपुल्स
पार्टी की शुरुआत किसने की
(a) सोमनाथ चटर्जी
(b) शिवराज पाटिल
(c)के एस हेगड़े
(d) पी ए संगमा
(e) जे.बी. कृपलानी
Q5. ‘इंडिका किसके द्वारा लिखी गयी:-
(a) जस्टिन
(b) मेगस्थनीज
(c) प्लिनी
(d) स्ट्रैबो
(e) अशोक
Q6. किस राज्य सरकार ने तानसेन सम्मान की शुरूआत की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
(e) उत्तराखंड
Q7. सल्तोरो रेंज कहाँ स्थित हैं
(a) लद्दाख
(b) विंध्य- के साथ
(c) काराकोरम
पर्वतमाला का भाग
(d) पश्चिमी घाट का
भाग
(e) अल्ब्रोज़ का भाग
Q8. भारत में
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है
 
(a) 30 अप्रैल
(b) 1 फ़रवरी
(c) 19 जून
(d) 23 मार्च
(e) 28 फ़रवरी
Q9. मूर्तिदेवी  साहित्य
पुरस्कार” की शुरूआत किसने की है
?
(a) मानव संसाधन
विकास मंत्रालय
, केंद्र सरकार
(b) साहित्य अकादमी
(c) भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
(d) भारतीय विद्या
भवन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. संयुक्त राष्ट्र
के वर्तमान महासचिव कौन है
?
(a) जेवियर पेरेस डे केल्लर
(b) कोफी अन्नान
(c) यू. थांट
(d) बुतरस बुतरस घाली
(e) अंटोनिओ
गुतेर्रेस
Q11. राज्य सभा के उप
सभापति कौन है
?
(a) पी.जे. कुरियन
(b) हामिद अंसारी
(c) के. रहमान खान
(d) करिया मुंडा
(e) नजमा हेपतुल्ला        
Q12. निम्नलिखित में
से कौन विश्व कला संग्रह का गोदाम कहा जाता है
(a) भारतीय राष्ट्रीय
अभिलेखागार
(b) राष्ट्रीय
संग्रहालय
(c) राष्ट्रीय आधुनिक
कला दीर्घा
(d) सालार जंग
संग्रहालय
(e) इनमे से कोई नहीं
               
Q13. विश्व ओजोन दिवस कब
मनाया जाता है
(a) सितम्बर 18
(b)मार्च 12
(c) सितम्बर 16
(d) मार्च 10th
(e) जुलाई 19
Q14. यूनेस्को की
विश्व धरोहर स्थलों की सूची में भारत के नवीनतम संस्करण में किसे शामिल किया गया है:-
(a) कुतुब मीनार
(b) हुमायूँ का मकबरा
(c) खजुराहो मंदिर
(d) लाल किला
(e) कंचनजंघा राष्ट्रीय उद्यान
Q15. “पुष्कर मेलामुख्य रूप से किस से संबंधित है?  
(a) विज्ञानं
(b) पुस्तक
(c) कला
(d) ऊंटों
(e) इनमे से कोई नहीं




  Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1