
Q1. निम्नलिखित में से कौन
“ट्रेन टू पाकिस्तान” के लेखक है?
“ट्रेन टू पाकिस्तान” के लेखक है?
(a) जॉन ग्रे
(b)डेविड बल्दाक्की
(c)डिक फ्रांसिस
(d) खुशवंत सिंह
(e) इंदिरा गांधी
Q2.निम्न में से कौन-सा
नृत्य शैली उत्तर भारत से सम्बंधित है?
नृत्य शैली उत्तर भारत से सम्बंधित है?
(a) हुर्का बाउल
(b)भरतनाट्यम
(c) कथकली
(d) कुचीपुड़ी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3.भारत की सबसे
पौराणिक कथाओं का संग्रह……………कहलाता है.
पौराणिक कथाओं का संग्रह……………कहलाता है.
(a) एसोप फेब्ल्स
(b)पेंसिस्टिकिकासारा
(c) पंचतंत्र
(d)यावानेश्वर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. _ __________ भारतीय साहित्य
का सबसे प्रारंभिक लिखित पुस्तक है.
का सबसे प्रारंभिक लिखित पुस्तक है.
(a) रामायण
(b) वेद
(c) महाभारत
(d) गीता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. “कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान” भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्णाटक
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तरप्रदेश
(e) मेघालय
Q6. निम्नलिखित में
से कौन-सा भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है?
से कौन-सा भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है?
(a) आम
(b) नीम
(c) बनयान
(d) भारतीय अंजीर
(e) नारियल
Q7. भारत में शहीद
दिवस……………….को मनाया जाता है.
दिवस……………….को मनाया जाता है.
(a) 30जनवरी
(b) 5सितम्बर
(c) 3अक्टूबर
(d) 5मार्च
(e) 22 जून
Q8. ज्ञानपीठ
पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
(a) डा. के. वी.पुट्टप्पा
(b)जी. संकरकुरुप
(c) ठाक़ज़ीसिवसंकरा पिल्लई
(d) एम.टी. वासुदेवन नायर
(e)कुमारांसन
Q9. अंतर्राष्ट्रीय
न्यायालय के मुख्यालय………………. में स्थित है.
न्यायालय के मुख्यालय………………. में स्थित है.
(a) पेरिस,(फ्रांस)
(b) जिनेवा, स्विट्जरलैंड)
(c) न्यूयॉर्क
(यूएसए)
(यूएसए)
(d) हेग (नीदरलैंड्स)
(e) सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)
Q10. अबू पहाड़ियों पर
स्थित गुरु शिखर पहाड़ी किस पर्वतमाला का सर्वोच्च शिखर है?
स्थित गुरु शिखर पहाड़ी किस पर्वतमाला का सर्वोच्च शिखर है?
(a) सह्याद्री
(b) पूर्वांचल
(c) अनमलाई
(d) अरावली
(e) हिमालय
Q11. भारत का पहला
नोबेल पुरस्कार किस विषय में दिया गया था?
नोबेल पुरस्कार किस विषय में दिया गया था?
(a) साहित्य
(b) रसायन विज्ञान
(c)चिकित्सा
(d) भौतिक विज्ञान
(e)शांति
Q12. निम्न में से कौन
सी मुद्रा का रुपयों के मामले में सर्वोच्च मूल्य है?
सी मुद्रा का रुपयों के मामले में सर्वोच्च मूल्य है?
(a) पौंड
(b) डॉलर
(c) यूरो
(d) सऊदी रियाल
(e) कुवैती दिनार
Q13. कौन-सा राज्य
नंदी पुरस्कार प्रदान करता है?
नंदी पुरस्कार प्रदान करता है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d)आंध्र प्रदेश
(e) महाराष्ट्र
Q14. 8 अक्टूबर को
……………..के रूप में मनाया जाता है.
……………..के रूप में मनाया जाता है.
(a) वायु सेना दिवस
(b) नौसेना दिवस
(c) सशस्त्र बल दिवस
(d) रीडेडीकेशन डे
(e) एड्स दिन
Q15. ‘डिएगो गार्सिया(Diego Garcia)’किस महासागर का एक
द्वीप है?
द्वीप है?
(a) प्रशांत
(b) हिन्द
(d) आर्कटिक
(e) दक्षिणी महासागर
Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com




Prime Minister of India: भारत के प्रधानम...
Top 10 Ancient Trade Routes: आज भी चालू ...
Solar vs Lunar Eclipse: जानिए क्या है सौ...


