Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness for IBPS Exams 2017(HINDI)

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams

इस frequently asked static awareness की प्रश्नावली के साथ आगामी IBPS SO, IBPS Clerk 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता और  G.K. Questions को तैयार करें.
Q1. राज्यसभा में किस पहली भारतीय अभिनेत्री को नामांकित किया गया था…?
(a) नर्गिस दत्त  
(b) जयापर्दा   
(c) हेमा मालिनी  
(d) जया बच्चन 
(e) इनमे से कोई नही    

Q2. 1954 में भारत रत्न पुरस्कार किसे पहली बार किसे ? 
(a) एस राधाकृष्णन
(b) सी.वी. रमन
(c) राजगोपालाचारी
(d) जवाहर लाल नेहरू
(e) महात्मा गांधी
Q3. पोलियो वैक्सीन के विकास के श्रेय किसे माना जाता है ?
(a) अल्ब  ई साबिन
(b) जे.एल. बेयर्ड
(c) जे.परकिन्स
(d) जोन्स सॉल्क
(e) इनमे से कोई नही
Q4. मेघालय की मुख्य फसल है ?
(a) चावल
(b) गेहूं
(c) जौ
(d) गन्ना
(e) इनमे से कोई नही
Q5. प्रमुख खनिजों में से कौन सा उत्तर प्रदेश में पाए जाता  है?
(a) तांबा और ग्रेफाइट
(b) चूना पत्थर और डोलोमाइट
(c) रॉक फॉस्फेट और डोलोमाइट
(d)  (a) और (b)
(e) इनमे से कोई नही    
Q6. तमिलनाडु में स्थित वेदांतंगल पक्षी अभयारण्य किसका संरक्षण करता हैं?
(a) जंगली गधे, भेड़िया, नीलगाय, चिंकारा
(b) पैंथर, चितल, काला भालू, भेड़िया
(c) महत्वपूर्ण पक्षी अभयारण्य
(d) हाथी, हिरण, जंगली सूअर, मगरमच्छ, क्रैगेटिक डॉल्फिन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. जब विश्व का मधुमेह दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 नवम्बर
(b) 11 दिसम्बर
(c) 15 अक्टूबर
(d) 1 जुलाई
(e) 21 जून
Q8. रूस अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
(a) 12 फरवरी
(b) 12 जून
(c) 9 अगस्त
(d) 11 दिसंबर
(e) 1 जुलाई
Q9. ओलंपिक में महिलाओं के लिए हॉकी कब और कहाँ शुरू किया गया?
(a) 1908 में लंदन में 
(b) 1936 में बर्लिन
(c) 1980 में मास्को
(d) 1924 में पेरिस
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. अफगानिस्तान ने राजतंत्र कब समाप्त किया और गणतंत्र बन गया?
(a) 1965
(b) 2000
(c) 1992
(d) 1986
(e) 1973
Q11. अजंता की गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं. 
(a) पंजाब
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
(e) महाराष्ट्र
Q12. भारत का सबसे पुराना पर्वतें हैं:-
(a) हिमालय
(b) अरावली
(c) सतपुड़ा
(d) विंध्य
(e) इनमे से कोई भी नहीं
Q13. मानसून के प्रारंभ से बोई जाने वाली फसल है:-
(a) खरीफ क्रॉप
(b) रबी क्रॉप
(c) कैश क्रॉप 
(d) औद्योगिक फसल
(e) इनमे से कोई भी नहीं
Q14. प्रसिद्ध विरुपक्ष मंदिर कहाँ स्थित है? 
(a) श्रीकालाहस्ती
(b) भद्राचलम
(c) चिदंबरम
(d) हम्पी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. उस राज्य का नाम जहां आबादी का घनत्व सबसे कम है 
(a) मिजोरम
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) गोवा
(e) मेघालय
                                                                 




Frequently asked questions of Static Awareness for IBPS Exams 2017(HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_6.1