Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions In Hindi for...

Current Affairs Questions In Hindi for IBPS CLERK MAINS Mains 2017: 20th Dec 2017 In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Current Affairs Questions for RBI Assistant Mains 2017: 15th Dec 2017
Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 17th Dec
Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा देश खाद्य सुरक्षा और अन्य मुद्दों के समर्थन में फरवरी 2018 में विश्व व्यापार संगठन के सदस्य देशों की एक बैठक की मेजबानी करेगा?
(a) कनाडा
(b) इंडोनेशिया
(c) इंडिया
(d) रूस
(e) फ्रांस

Q2. भारत की उच्च श्रेणी की जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी का नाम बताइए जिसने असम के गुवाहाटी में बैडमिंटन जूनियर नेशनल अंडर -17 और अंडर-19 एकल खिताब जीता.
(a) अंजली बरुआ
(b) लक्ष्मी कुमारी
(c) बन्न्या कबीरज
(d) आकर्शी कश्यप 
(e) करिश्मा राय
Q3. भारतीय जूनियर मुक्केबाजों ने पांचवें इंटरनेशनल स्वेन लैंग मेमोरियल टूर्नामेंट में कुल 11 पदक जीते. यह __________ में आयोजित किया गया.
(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) चीन
(d) लीबिया
(e) संयुक्त अरब अमीरात
Q4. भारत वर्तमान में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2017 में 127 देशों में से _________ स्थान पर है.
(a) 66वां
(b) 65 वां
(c) 54 वां
(d) 50 वां
(e) 60 वां
Q5. गोवा ने हाली ही में अपना मुक्ति दिवस मनाया. यह राज्य ___________ में पुर्तगाली नियंत्रण से मुक्त हो गया था..
(a) 1956
(b) 1954
(c) 1961
(d) 1964
(e) 1975
Q6. चालू वित्त वर्ष में _____________ पहली बार भारत में शीर्ष कच्चे तेल के प्रदायक के रूप में सऊदी अरब से आगे निकल गया है.
(a) इराक
(b) ईरान
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) कुवैत
(e) मेक्सिको
Q7. 31 वें मूर्तेदेवी पुरस्कार प्राप्तकर्ता प्रसिद्ध कवि को नामांकित करें.
(a) हरप्रसाद दास
(b) सी सी राधाकृष्णन
(c) विश्वनाथ त्रिपाठी
(d) जॉय गोस्वामी
(e) कोलाकुलुरी एनोक
Q8. निम्नलिखित में से किस कंपनी की जोडा ईस्ट आयरन माइन (JEIM) को खानों में नवाचार लाने के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक इनोवेशन मैनेजमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(b) टाटा स्टील
(c) हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
(d) जैमिनी माइंस प्राइवेट लिमिटेड
(e) मित्तल इंडस्ट्रीज
Q9. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासियों दिवस दुनिया भर में __________ पर आयोजित किया जाता है.
(a) 19 दिसम्बर
(b) 17 दिसम्बर
(c) 18 दिसम्बर
(d) 16 दिसम्बर
(e) 14 दिसम्बर
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा देशों ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2017 में शीर्ष पर है?
(a) नीदरलैंड
(b) स्वीडन
(c) स्विट्जरलैंड
(d) नॉर्वे
(e) डेनमार्क
Q11. ANI टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित ओला, ने खाद्य वितरण स्टार्टअप ________ को इसके जर्मन शेयरधारक डिलिवरी हीरो एजी से एक ऑल स्टॉक डील में अधिग्रहित कर लिया है.
(a) Foodpanda
(b) Swiggy
(c) Zomato
(d) Bikanerwala
(e) Big Basket
Q12. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने मिलिकोम इंटरनेशनल सेल्युलर SA के साथ एक निश्चित समझौते में प्रवेश किया है, जिसके तहत टिगो रवांडा लिमिटेड की 100% इक्विटी का अधिग्रहण करेगा.
(a) टाटा डोकोमो 
(b) रिलायंस
(c) वोडाफोन इंडिया
(d) भारती एयरटेल लिमिटेड
(e) टेलीनोर
Q13. राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के वर्तमान अध्यक्ष का नाम बताइए.
(a) जस्टिस अनिरुद्ध बॅनर्जी
(b) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है 
(c) जस्टिस स्वतंत्र कुमार
(d) जस्टिस प्रकाश मेहता
(e) जस्टिस ओमकार नाथ गाबा
Q14. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस 2017 के लिए विषय ____________________ है.
(a) Together for Migration
(b) Moving safely with you
(c) Migration in vulnerable situations
(d) Safe Migration in a World on the Move
(e) दिए गए विषय में से कोई भी सत्य नहीं है
Q15. द गोल्डन पीकॉक अवार्ड, इंस्टीट्यूट ऑफ़ डायरेक्टर्स ऑफ़ इंडिया द्वारा ______________ में स्थापित किया गया था.
(a) 1993
(b) 1995
(c) 1991
(d) 1990
(e) 1986
                                                          


Check Detailed Solutions for this Quiz



यहाँ भी देखें:
    Current Affairs Questions In Hindi for IBPS CLERK MAINS Mains 2017: 20th Dec 2017 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1    Current Affairs Questions In Hindi for IBPS CLERK MAINS Mains 2017: 20th Dec 2017 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *