Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently Asked questions of Static Awareness...

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams in Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams

हमारे आसपास होने वाली घटनाओं से जुड़े इतिहास, भूगोल, राजनीतिक और आर्थिक सिद्धांतों का मूलभूत ज्ञान होना जरूरी है. जब तक कोई खुद को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि या घटनाओं की भौगोलिक स्थिति के बारे में बताता है, वे महत्वपूर्ण में से कम व्यक्त करेंगा. स्थैतिक जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या किसी ऐसे से संबंधित हैं जो थोड़ी देर तक खबर में रहे हैं. बैंकिंग परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ यह स्थैतिक जागरूकता पर Adda247 की प्रश्नोत्तरी है.

Q1. शाँगटोंग-करचुम जल-विद्युत परियोजना (450 मेगावाट) की एक रन-ऑफ-रिवर योजना, सतलुज नदी पर, किस राज्य के किन्नौर जिले में है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(e) उत्तर प्रदेश

Q2. हिराकुड बांध किस राज्य में स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. 4,620 मेगावॉट मुंद्रा थर्मल पावर स्टेशन कच्छ जिले में स्थित है और वर्तमान में भारत में दूसरा सबसे बड़ा ताप विद्युत संयंत्र है. यह किस राज्य में स्थित है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
(e) तमिलनाडु

Q4. बिहु नृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य का लोक नृत्य है?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
(e) त्रिपुरा

Q5. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस राज्य के गोलाघाट और नागाँव जिले में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) ओडिशा
(e) त्रिपुरा

Q6. सबसे बड़ा भारतीय झरना कहाँ है
(a) बैरिपानी फॉल्स
(b) थलाययार फॉल्स
(c) नोहांसिंघियांग फॉल्स
(d) मीनमुट्टी फॉल्स
(e) कूचिकल फॉल्स

Q7. मानव सेवा पुरस्कार की स्थापना किसकी स्मृति में गई है?
(a) इंदिरा गांधी
(b) आचार्य विनोबा भावे
(c) राजीव गांधी
(d) डा. राजेन्द्र प्रसाद
(e) महात्मा गांधी

Q8. बुद्ध के पवित्र पुरावशेष के ऊपर एक गुंबद के आकार की छत के साथ एक अर्द्ध-वृत्तीय संरचना को किसके रूप में जाना जाता है?
(a) स्तूप
(b) शिक्षाएं
(c) स्तंभों
(d) मोनोलिथ्स
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य कितनी समय अवधि के लिए चुने गए हैं
(a) एक वर्ष
(b) दो साल
(c) तीन साल
(d) छह महीने
(e) पांच साल

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे छोटा महाद्वीप है?
(a) उत्तर अमेरिका
(b) यूरोप
(c) अफ्रीका
(d) एशिया
(e) ऑस्ट्रेलिया

Q11. जी -15 किसका एक समूह है?
(a) विकसित देशों
(b) विकासशील देशों
(c) कंपनियों
(d) गैर-संरेखित विकासशील देशों
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. एक अनुसूचित बैंक वह है जो ______ में शामिल है-
(a) बैंकिंग नियमन अधिनियम की द्वितीय अनुसूची
(b) संविधान की दूसरी अनुसूची
(c) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम की दूसरी अनुसूची
(d) एसबीआई अधिनियम की दूसरी अनुसूची
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय कहाँ है
(a) जिनेवा
(b) पेरिस
(c) ब्रसेल्स
(d) वॉशिंगटन
(e) वियना

Q14. भारतीय रिजर्व बैंक का प्रतीक क्या है-
(a) अशोकन स्तंभ की राजधानी
(b) कुबेर पैसे के पर्स के साथ
(c) ताड़ के पेड़ के आगे बाघ
(d) एक रक्षात्मक स्थिति में बैठा कुत्ता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्न में से कौन सा देश यू.एन. सुरक्षा-परिषद का स्थायी सदस्य है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना
(c) जापान
(d) यूक्रेन
(e) भारत



You may also like to Read:

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1   Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1