Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. एक्सिस बैंक लिमिटेड भारत में निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है. एक्सिस बैंक के हितधारकों में प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं शामिल हैं. ऐक्सिस बैंक की टैगलाइन क्या है?
(a) हम हैं ना, ख्याल आपका
(b) We understand your world
(c) बढ़ती का नाम जिंदगी
(d) Smart Way to Bank
(e) Let’s Make Money Simple


Q2. किस प्रधानमंत्री ने 1 जुलाई 1975 को ट्वेंटी-प्वाइंट कार्यक्रम में ‘ग्रामीण बैंक’ की अवधारणा की घोषणा की थी?
(a) मोरारजी देसाई
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) इंदिरा गांधी
(d) लाल बहादुर शास्त्री
(e) चरण सिंह

Q3. राष्ट्रीय एकता दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) भारत सरकार द्वारा पेश किया गया था और 2014 में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था. देश के पहले गृह मंत्री _________  की जन्मभूमि को चिह्नित करते हुए इस दिवस को मनाया जाता है ………..?
(a) राजेंद्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) ललित नारायण मिश्रा
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
(e) वल्लभभाई पटेल

Q4. लेबनान, आधिकारिक तौर पर लेबनान गणराज्य, एशिया में एक संप्रभु राज्य है इसकी सीमाएं उत्तर और पूर्व में सीरिया, और इसराइल से दक्षिण में से मिलती है. लेबनान की राजधानी कहां है?
(a) बेरूत
(b) ब्रसेल्स
(c) एथेंस
(d) लीमा
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q5. “द ड्रामेटिक डिकेड: इंदिरा गांधी इयर्स”, 1 970 के दशकों के दौरान इस देश के जीवन के आकर्षक क्षणों में से एक पर केंद्रित है. यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) ए.पी.जे अब्दुल कलाम
(b) प्रणब मुखर्जी
(c) अरुण जेटली
(d) जयराम रमेश
(e) कपिल सिब्बल

Q6. कुचीपुडी निम्नलिखित में से किस राज्य का एक भारतीय शास्त्रीय नृत्य है?
(a) केरल
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
(e) आंध्र प्रदेश

Q7. अश्विनी पोनप्पा एक सुशोभित भारतीय __________ खिलाडी है जो महिला और मिश्रित युगल दोनों में अंतरराष्ट्रीय सर्किट में देश का प्रतिनिधित्व करती है.
(a) टेनिस
(b) बैडमिंटन
(c) क्रिकेट
(d) मुक्केबाजी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. माणिक सरकार एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो मार्च 1998 के बाद से …………….. के मुख्यमंत्री हैं?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) नागालैंड
(d) त्रिपुरा
(e) मिजोरम

Q9. कॉरपोरेशन बैंक एक सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग कंपनी है, इसका मुख्यालय कहाँ है?
(a) बेंगलुरु
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) नई दिल्ली
(e) मैंगलोर

Q10. अंगोला एक दक्षिणी अफ्रीकी राष्ट्र है जिसकी विविधताएं उष्णकटिबंधीय अटलांटिक तटों, नदियों की एक जटिल प्रणाली और उप-सहारा रेगिस्तान है जो नामीबिया में सीमा पार तक फैला हुआ है. अंगोला का राजधानी शहर कहां है?
(a) लीमा
(b) लुआंडा
(c) ब्यूनस आयर्स
(d) जुबा
(e) यारेन डिस्ट्रीट

Q11. ओडिशा की राजधानी में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लोगो और शुभंकर का अनावरण किया गया. ओडिशा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) पेमा खांडू
(b) नवीन पटनायक
(c) पवन कुमार चामलिंग
(d) वी. नारायणसामी
(e) शूरोज़ेलि लीज़िएतु

Q12. एडेलवीयस टोकियो ने भारत की पहली जीवन बीमा उत्पाद की शुरूआत की थी.एडेलवाइज टोकियो का मुख्यालय कहां है?
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) मुंबई
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. वेनु राजामनी को नीदरलैंड में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. नीदरलैंड की राजधानी क्या है?
(a) एम्स्टर्डम
(b) मानागुआ
(c वेलिंगटन
(d) पनामा सिटी
(e) लिस्बन

Q14. मून-जै-इन ने दक्षिण कोरिया के अध्यक्ष के रूप में अपना पांच वर्ष का कार्यकाल शुरू किया है. दक्षिण कोरिया की मुद्रा क्या है?
(a) ल्यू
(b) अमेरिकी डॉलर
(c) रूबल
(d) वोन
(e) बहत

Q15. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस प्रतिवर्ष _____________ को मनाया जाता है.
(a) 8 मई
(b) 9 मई
(c) 10 मई
(d) 11 मई
(e) 12 मई                                                                  

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *